नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम योनि में खुजली के कारण, लक्षण और इलाज क्या है ? आज हम जानेंगे | योनि महिलाओं के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और नाजूक सा हिस्सा होता है। इसी हिस्से में थोड़ी भी गड़बड़ी होने पर महिलाओं को तकलीफ होने लगती है। कई बार महिलाएं ठीक तरीके से साफ सफाई ना करने के कारण योनि में खुजली, जलन, लालिमा जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

महिलाओं के योनि से ही बच्चे का जन्म होता है। महिलाओं के शरीर में ताउम्र बदलाव देखे जाते हैं। हार्मोन चेंज होने की वजह से भी योनि में खुजली की समस्या हो सकती हैं। इसी के साथ, कोई बैक्टीरियल इनफेक्शन या अन्य तरह का संक्रमण होने पर योनि में खुजली, जलन की समस्या हो जाती है।

योनि की खुजली होने पर महिलाओं को कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। इसी के साथ, महिलाएं योनि में खुजली की समस्या को एक आम समस्या समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। वैसे तो, यह एक बहुत ही आम समस्या है; जिससे हर महिला कभी ना कभी गुजरती ही है।

लेकिन, वेजाइना में खुजली होने पर और असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक होता है। अगर आपने सही वक्त रहते वेजाइना में खुजली का सही इलाज नहीं करवाया; तो आगे जाकर यह इंफेक्शन बढ़ जाता है और आपकी योनि का स्वास्थ्य बिगड़ने की पूरी संभावना होती है।

इसी के साथ, योनि के इन्फेक्शन से सुरक्षित रहने के लिए महिलाओं को योनि की समय समय पर सफाई करते रहना बहुत ही आवश्यक होता है।

तो आइए दोस्तों, आज जाएंगे;बुर की खुजली के बारे में पूरी जानकारी।

वेजाइना में खुजली क्यों होती है ? Yoni Me Khujli

वेजाइना में खुजली क्यों
वेजाइना में खुजली क्यों

बुर में खुजली निम्नलिखित कारणों की वजह से होती हैं।

१) स्किन संबंधित समस्याएं –

एक्जिमा, सोराइसिस, लाइकन स्क्लेरोसिस जैसी त्वचा संबंधित समस्याओं के कारण भी योनि में खुजली हो सकती हैं। यह सारी ही समस्याएं त्वचा पर बुरा प्रभाव डालती हैं और शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकती हैं। अगर किसी महिला को स्कीन संबंधित कोई समस्या है; तो उनको योनि में खुजली की समस्या हो सकती हैं।

२) प्यूबिक हेयर रिमूवल –

महिलाओं के जननांगों का क्षेत्र काफी नाजुक और सेंसेटिव हिस्सा होता है। ऐसे में, महिलाएं अगर प्यूबिक हेयर रिमूवल के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करती हैं; तो उन्हें खुजली की समस्या हो सकती हैं। हेयर रिमूवर क्रीम में कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं; जिनकी वजह से जननांगों के क्षेत्र में संवेदनशीलता पैदा होकर खुजली, जलन, इरिटेशन जैसी समस्याएं हो जाती हैं।

३) योनि का इंफेक्शन –

योनि में तरह-तरह के इंफेक्शन देखे जा सकते हैं। जैसे; बैक्टीरियल वेजाइनोसिस, ट्राईकोमोनाएसिस, गोनोरिया, यीस्ट इनफेक्शन जैसे कई प्रकार के इंफेक्शन की लागत होने पर महिलाओं को योनि के क्षेत्र में खुजली, जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। योनि में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर महिलाओं को योनि की खुजली के साथ-साथ; योनि में से सफेद पानी आना, पानी में से दुर्गंध या बदबू आना जैसे अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं।

४) मेनोपॉज –

४० से ४५ की उम्र के दौरान महिलाओं के मेनोपॉज का दौर शुरू हो जाता है। मेनोपॉज यानी मासिक धर्म बंद होने की स्थिति; जो एक प्राकृतिक बायोलॉजिकल प्रक्रिया है। मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में काफी सारे बदलाव बहुत ही तेजी से होते हैं; जिसके कारण महिलाओं को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, महिलाओं के शरीर में मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन नामक हार्मोन की लेवल कम हो जाती है; जिसके तहत हार्मोनल इनबैलेंस देखा जाता है। हारमोंस में आए बदलाव के कारण योनि के क्षेत्र में खुजली, जलन तथा अन्य समस्याएं देखी जा सकती है।

५) मधुमेह – 

जिन महिलाओं को डायबिटीज की समस्या होती हैं;उनके वेजाइना में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। अब आप सोच रहे होंगे; कि डायबिटीज का और योनि में खुजली का क्या संबंध है? दरअसल, मधुमेह की स्थिति के दौरान शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने पर यूरिन में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ जाती हैं। यूरिन में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने पर जननांगों के क्षेत्र में रोगाणुओं का विकास होने लगता है और बैक्टीरिया या फंगल इनफेक्शन का खतरा बना रहता है। इसी कारणवश, मधुमेह की स्थिति के तहत महिलाओं के जननांगों में और योनि में खुजली की समस्या हो जाती हैं।

६) अन्य कारण –

विशिष्ट प्रकार की दवाइयां या एंटीबायोटिक्स का सेवन, अधिक टाइट कपड़े या अंडरवियर पहनना, योनि की ठीक तरीके से साफ सफाई ना करना, मानसिक तनाव जैसे कई कारणों की वजह से महिलाओं के वेजाइना में खुजली की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।

महिला के योनि में खुजली होने के नुकसान : Mahila ki Yoni Me Nuksan

महिला के योनि में खुजली होने के नुकसान
महिला के योनि में खुजली होने के नुकसान

दरअसल, योनि महिलाओं के शरीर का सबसे नाजुक, महत्वपूर्ण और संवेदनशील हिस्सा होता है। योनि से ही प्राकृतिक प्रसव के जरिए महिला एक बच्चे को जन्म देती हैं। इसीलिए, ताउम्र महिलाओं को योनि की सुरक्षा का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

योनि में किसी कारणवश अगर खुजली की समस्या हो जाए और कुछ ही दिनों में वह अपने आप ठीक हो जाती हैं; तो यह काफी सामान्य बात होती हैं। वैसे देखा जाए; तो दुनिया भर की औरतों में योनि की खुजली की समस्या बहुत ही आम मानी जाती है; जो उन्हें जिंदगी में कभी ना कभी होती ही है।

लेकिन, वेजाइना की खुजली की समस्या के साथ-साथ; जलन होना, सफेद पानी आना, सफेद पानी में से बदबू आना जैसे अन्य लक्षण भी दिखाई दे रहे हो; तो यह किसी गंभीर संक्रमण का इशारा भी हो सकता है।

महिलाओं के चूत में खुजली होने पर उन्हें काफी परेशानी और दिक्कत होती है। जब काम के लिए महिलाएं ऑफिस में जाती है और उन्हें अगर बुर में खुजली की समस्या है; तो सभी के सामने उन्हें शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है।

इसीलिए, महिलाओं को योनि की खुजली की समस्या को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि, योनि की खुजली की समस्या का वक्त रहते इलाज न किया जाए; तो यह समस्या अधिक बढ़ जाती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसी के साथ, योनि की खुजली की समस्या को नजरअंदाज करने पर योनि का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।

योनि की खुजली के लिए घरेलू उपाय : Yoni Ki Khujli Ke Gharelu Upay

योनि में जैसे ही खुजली होना शुरू होता है; आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर देख सकती हैं। घरेलू उपाय अपनाने से भी योनि की खुजली की समस्या से काफी हद तक राहत मिल पाती हैं।

१) सेब का सिरका –

सेब के सिरके में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल जैसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं। इसीलिए, महिलाओं के योनि में आने वाले खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग किया जा सकता है। नहाने के पानी में सेब का सिरका मिलाकर इस पानी से नहाए। ऐसा करने से योनि की खुजली की समस्या से राहत मिल पाती है। अगर आपको योनि की खुजली की समस्या है; तो रोजाना सुबह नहाते समय नहाने के पानी में सेब का सिरका जरूर मिलाएं। सेब का सिरका का इस्तेमाल करने से योनि में हुए यीस्ट इनफेक्शन से राहत मिल पाती है।

२) प्रोबायोटिक सप्लीमेंट्स –

प्रोबायोटिक सप्लीमेंट्स मार्केट में आसानी से टॉनिक या कैप्सूल के रूप में उपलब्ध होते हैं। प्रोबायोटिक हमारे शरीर में गुड़ याने अच्छे बैक्टीरिया के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले बैड बैक्टीरिया को नष्ट करने में प्रभावी होते हैं। इसीलिए, योनि की खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए प्रोबायोटिक सप्लीमेंट का सेवन करने से काफी लाभ देखने को मिलते हैं।

३) एलोवेरा जेल –

योनि की खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल भी काफी हद तक फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक जैसे कई सारे औषधीय तत्व पाए जाते हैं; जो इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने में प्रभावी होते हैं।

योनि की खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल को योनि के बाहरी हिस्से पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे। बाद में हल्के गुनगुने पानी की मदद से योनि को अच्छे से साफ कर लें। ध्यान रहे, योनि में जब भी आप एलोवेरा जेल लगाएं; हमेशा बाहरी हिस्से पर ही लगाना चाहिए। अंदरूनी रूप से एलोवेरा जेल योनि में नहीं लगाना चाहिए।

४) बेकिंग सोडा –

त्वचा पर होने वाली खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके वेजाइना में खुजली की समस्या हो रही है; तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिल पाते हैं। नहाने के पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिलाकर २० से ३० मिनट के लिए ऐसे ही रख दे। बाद में इस पानी से नहाए। ऐसा करने से योनि में हुए यीस्ट इंफेक्शन की वजह से आने वाली खुजली से आपको राहत मिल पाती हैं। बेकिंग सोडा में एंटीफंगल के तत्व पाए जाते हैं; जो यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से होने वाली योनि की खुजली से छुटकारा दिलाने में मददगार होते हैं।

योनि में खुजली को कैसे दूर करें ? Yoni Ki Khujli Ko Kaise Dur Kare ?

अगर आपको हमेशा वेजाइना की खुजली की समस्या रहती है; तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता है। इसी के साथ, निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रखने से योनि में आने वाली खुजली की समस्या से आप छुटकारा पा सकती हैं।

१) नियमित साफ सफाई –

योनि की नियमित रूप से साफ सफाई करने से आप योनि की खुजली से हमेशा के लिए सुरक्षित रह सकती हैं। योनि की साफ सफाई करने का मतलब यह नहीं है; कि आप किसी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। बाजार में आपको ऐसे कई प्रोडक्ट मिलेंगे, जो यह दावा करते हैं; कि इससे योनि की ठीक तरीके से साफ सफाई की जा सकती हैं। लेकिन, यह पूरी तरीके से सही भी नहीं है।

दरअसल, आपके योनि को सिर्फ हल्के गुनगुने पानी के मदद से साफ करने से ही योनि की सफाई हो जाती हैं। रोजाना सुबह नहाने के वक्त आप हल्के गुनगुने पानी के मदद से योनि की सफाई कर सकते हैं। इसी के साथ, पीरियड्स के दौरान समय-समय पर सेनेटरी पैड और टैंपोन को बदलते रहना चाहिए; ताकि योनि में गीलापन रहे और गीलेपन की वजह से खुजली की समस्या ना हो।

२) सही अंडर वियर का चयन –

आजकल फैशन के चलते महिलाएं दिनभर सिंथेटिक अंडरवियर का इस्तेमाल करने लगी है। लेकिन, सिंथेटिक अंडरवियर का इस्तेमाल करने से योनि के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। योनि के हिस्से में पसीना जमा होने लगता है और सिंथेटिक अंडरवियर इसे पूरी तरीके से सोख नहीं पाता है; जिसके चलते वहां बैक्टीरिया पनपते हैं और खुजली, जलन तथा अन्य तरह के स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

महिलाओं को हमेशा लंबे समय तक कॉटन के अंडरवियर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कॉटन के अंडरवियर पहनने से जननांगों के क्षेत्र में हवा आती है और पसीने की समस्या भी नहीं होती है। कॉटन के अंडरवियर पसीने को सोख लेते हैं; जिसके तहत जननांगों के क्षेत्रों में बैक्टीरिया पनपने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसीलिए, अगर आपको खुजली योनि में खुजली की समस्या हो रही है; तो हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहनने और सिंथेटिक अंडरवियर से तौबा करें!

योनि की खुजली की दवा की जानकारी : Yoni Me Khujli Ki Dawa

योनि की खुजली की समस्याएं होने के पीछे कई कारण मौजूद होते हैं। इसीलिए, अगर आप डॉक्टर के पास जाते हैं; तो सबसे पहले योनि में खुजली होने के कारणों के बारे में वह पता लगाने की कोशिश करते हैं। वेजाइना की खुजली का कारण पता चलने पर डॉक्टर कारणों के अनुसार ही आपको ट्रीटमेंट करवाने की सलाह देते हैं।

१) योनि का इन्फेक्शन – 

जैसे कि हमने देखा; योनि में तरह-तरह के इंफेक्शन होते हैं; जिसके कारण वेजाइना की खुजली जलन की समस्या उत्पन्न होती हैं। सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीसिस, बैक्टीरियल वेजाइनोसिस, यीस्ट इनफेक्शन जैसे इंफेक्शन के कारण वेजाइना की खुजली की समस्या पैदा हो जाती हैं। इन सभी समस्याओं का निवारण करने के लिए डॉक्टर इंफेक्शन के प्रकार के अनुसार ट्रीटमेंट करवाने की सलाह देते हैं डॉक्टर इंफेक्शन के प्रकार के अनुसार एंटीबायोटिक, एंटी फंगल, एंटी पैरासिटिक, एंटी बैक्टिरियल दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं।

२) मेनोपॉज –

मेनोपॉज की स्थिति के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस देखा जाता है; इसी वजह से महिलाओं के योनि के क्षेत्र प्रभावित होते हैं और योनि में खुजली होना शुरू हो जाता है। मेनोपॉज के दौरान अगर वेजाइना की खुजली की समस्या हो रही हैं; तो डॉक्टर क्रीम, एस्ट्रोजन की गोलियां व या वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

३) मेट्रोनिडेजोल – 

यह एक प्रकार की दवा है; जिसे जेल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। डॉक्टर इस दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह योनि की खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए के लिए देते हैं।

वेजाइना में खुजली होने पर क्या करें ? Yoni Me  Khujli Hone Par Kya Kare ?

वेजाइना में खुजली की समस्या होने पर सबसे पहले योनि की समय समय पर ठीक तरीके से साफ सफाई करें और उसे ड्राई रखने की कोशिश करें। गीलेपन की वजह से भी योनि में इन्फेक्शन पैदा हो सकता है और खुजली की समस्या हो सकती है। इसीलिए, योनि को समय-समय पर साफ करें और ड्राई रखें।

इसी के साथ, योनि में खुजली की समस्या होने पर किसी भी दवाई का, जेल या क्रीम का इस्तेमाल अपने आप करने से बचे। हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किसी भी दवाई का इस्तेमाल आप अपने योनि की खुजली की समस्या के लिए करें।

योनि की खुजली की समस्या होने पर हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहने; जो कंफर्टेबल हो और ढीले ढाले हो। इसी के साथ, हमेशा ढीले ढाले कपड़ों का ही इस्तेमाल करें।

वेजाइना में खुजली होने पर क्या ना करें ? Vagina Itching In Hindi

योनि की खुजली की समस्या होने पर किसी भी इंटिमेट हाइजीन वॉश का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि, योनि की त्वचा का काफी संवेदनशील होती है। ऐसे में, अगर आप किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं; तो योनि के पी एच का असंतुलन होकर इससे खुजली की समस्या बढ़ने की संभावना अधिक होती है।

योनि की खुजली की समस्या होने पर कभी भी टाइट अंडरवियर या कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इसी के साथ, हमेशा सूती कपड़ों को ही पहनना चाहिए और इस्तेमाल करना चाहिए।

योनि की खुजली की समस्या होने पर असुरक्षित यौन संबंध ना बनाएं। शारीरिक संबंध बनाते समय हमेशा मेल पार्टनर को कंडोम का इस्तेमाल करने को बोले; ताकि आपका इंफेक्शन उन तक ना पहुंचे।

किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले दो बार जरूर सोचे। क्योंकि, कई बार योनि में समस्या खुजली की समस्या होने पर हम घरेलू उपाय अपनाते हैं। लेकिन, उसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकता है।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply