नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप ? आज हम योनि की सफाई के बारे में जानकारी पाने वाले है, क्योंकि महिलाओं के शरीर में योनि और स्तनों का हिस्सा सबसे नाजुक, संवेदनशील, मुलायम और महत्वपूर्ण माना जाता है। महिलाओं के योनि का हिस्सा तो बहुत ही नाजुक होता है। इस हिस्से के स्वास्थ्य बरकरार रखने में कोई किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाए; तो योनि में इंफेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
योनि की सही तरीके से साफ सफाई ना करने के कारण महिलाओं को कई तरह के संक्रमण ओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि हमने जाना; महिलाओं के योनि का हिस्सा सबसे नाजुक और संवेदनशील होता है। इसीलिए, इसका सही तरीके से साफ सफाई करना और साफ सुथरा रहना भी आवश्यक होता है।
योनि में साफ सफाई करने के लिए आजकल तरह-तरह के इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट की रेंज मार्केट में आई हुई है। लेकिन, इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट में केमिकल्स की भरमार होती है; जो योनि के पीएच बैलेंस का संतुलन बिगड़ सकती है और उसी की वजह से योनि में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
योनि को ठीक तरीके से साफ करने के लिए महिलाओं को साबुन का इस्तेमाल करने से लाभ मिल पाते हैं। लेकिन, जिस साबुन से आप योनि को साफ करने की सोच रहे हैं; वह साबुन केमिकल रहित, पूरी तरीके से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट से निर्मित होना चाहिए। आमतौर पर, योनि को साफ करने के लिए किसी भी इंटिमेट हाइजीन वॉश या साबुन की जरूरत नहीं होती है।
रोजाना तौर पर ,योनि की सफाई करने के लिए आप नहाते समय सिर्फ हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुबह नहाते समय सिर्फ हल्के गुनगुने पानी की मदद से योनि की सफाई करना उचित होता है और पर्याप्त भी होता है।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; योनि की सफाई करने के लिए कौन से साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए?
योनि को साफ रखना क्यों जरूरी होता है ? Yoni Ko Saf Rakhna
दोस्तों, महिलाओं के योनि का हिस्सा बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होता है। दरअसल, महिलाओं के योनि के हिस्से में कुछ बैक्टीरिया पनपते हैं; जिनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर योनि के पीएच का संतुलन बिगड़ जाता है और योनि में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
योनि के बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ने के पीछे इंटिमेट हाइजीन वॉश जैसे केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी एक कारण होता है। इसीलिए, इंफेक्शन से सुरक्षित रहने के लिए योनि के हिस्से को ठीक तरीके से साफ रखना आवश्यक होता है।
लेकिन, हर बार योनि के हिस्से को साफ रखने के लिए केमिकल युक्त इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट्स या केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं होता है। सिर्फ हल्के गुनगुने पानी की मदद से ही आप योनि को साफ कर सकते हैं। उतना ही योनि की साफ सफाई करने के लिए पर्याप्त माना जाता है।
लेकिन, कुछ महिलाएं अपने योनि के स्वास्थ्य पर ठीक तरीके से ध्यान नहीं देती है और योनि के हिस्से को ठीक तरीके से साफ नहीं रखती है; जिसकी वजह से उन्हें योनि में इन्फेक्शन, जलन, खुजली, सफेद पानी की समस्या आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इन सभी समस्याओं से सुरक्षित रहने के लिए और योनि को किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाए रखने के लिए महिलाओं को योनि की ठीक तरीके से साफ सफाई जरूर करनी चाहिए और वह योनि के स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए बहुत ही आवश्यक होता है।
लड़कों को साफ सुथरी योनि ही क्यों पसंद होती है ? Ladko ko Clean Yoni Kyo Pasand
दोस्तों, आजकल शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बनाने की ट्रेंड चल रही है। युवक एवं युवतियां शादी के पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहते है और शारीरिक संबंध बनाने की चाहत रखते हैं। ऐसे में, लड़कियों को लड़कों का लिंग साफ सुथरा पसंद होता है और लड़कों को लड़कियों की योनि भी साफ-सुथरी पसंद होती है।
इसके पीछे उनके शारीरिक आकर्षण का भी कारण होता है। दूसरा कारण होता है; कि एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए एक दूसरे को किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन ना हो। लड़कों को लड़कियों की योनि साफ-सुथरी और अच्छी ही पसंद होती है; क्योंकि वह शारीरिक संबंध बनाते दौरान अपने आप को किसी भी इंफेक्शन से सुरक्षित रखना चाहते हैं।
अगर लड़के किसी ऐसी लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं, जिसकी योनि में इन्फेक्शन है या गंदगी है; तो सबसे पहले तो वह ऐसा सेक्स करना पसंद ही नहीं करते हैं और ऐसा सेक्स करने से उनको भी इन्फेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसीलिए, लड़कों को लड़की की योनि साफ-सुथरी पसंद होती है।
योनि को साफ करने के फायदे : Yoni ko Clean Rakhne ke Fayde
योनि को साफ सुथरा रखने के निम्नलिखित फायदे होते हैं।
- योनि को ठीक तरीके से साफ रखने से महिलाएं विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन से सुरक्षित रह पाती है।
- योनि को साफ करने से योनि में आने वाली बदबू से राहत मिल पाती है।
- मासिक धर्म के दौरान नियमित तौर पर योनि को साफ करने से पीरियड ब्लड की वजह से होने वाले इन्फेक्शन से महिलाएं एवं लड़कियां सुरक्षित रह पाती है।
- नियमित तौर पर योनि को साफ रखने से जलन, खुजली, सफेद पानी की समस्या जैसी योनि संबंधित समस्याओं से भी राहत मिल पाती है।
- योनि को ठीक तरीके से साफ रखना योनि के पूर्ण ही स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है।
योनि को साफ ना करने के नुकसान : Vagin Clean Na Karne Ke Nuksan
जो महिलाएं नियमित रूप से योनि को साफ नहीं रखती है; उनको निम्नलिखित नुकसान उठाने पड़ते हैं।
- योनि को नियमित रूप से साफ ना करने की वजह से महिलाओं के योनि में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं; जो इन्फेक्शन का कारण बनते हैं।
- ठीक तरीके से योनि को साफ ना करने की वजह से महिलाओं को योनि में खुजली, जलन, चुभन और सफेद पानी की समस्या हो जाती हैं।
- मासिक धर्म के धोखा दौरान अगर महिलाएं ठीक तरीके से योनि की सफाई नहीं करती है; तो गीलेपन की वजह से उनके योनि में रेडनेस, रैशेज जैसी समस्याएं उभर कर आती है।
- महिलाएं योनि की ठीक तरीके से साफ सफाई नहीं करती है; तो उनको योनि में से बदबू आने की समस्या हो जाती है।
- योनि को ठीक तरीके से साफ ना करने की वजह से बैक्टीरियल इनफेक्शन, फंगल इंफेक्शन और यीस्ट इंफेक्शन जैसे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
लड़की की योनि को साफ करने के लिए कौन से साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए ? LAdki Ki Yoni Ko Clean Karne Ke Liye Soap
अगर लड़कियों को अपनी योनि को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना ही है; तो किसी ऐसे साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए; जिसमें केमिकल्स की मात्रा बिल्कुल भी ना हो। यहां तक; कि महिलाएं बेबी सोप का भी इस्तेमाल योनि को साफ करने के लिए नहीं कर सकती। क्योंकि, बेबी सोप में भी थोड़ी मात्रा में केमिकल्स मौजूद होते ही हैं।
आमतौर पर, महिलाओं का यह मानना होता है; कि सुगंधित साबुन तथा इंटिमेट हाइजीन वॉश का इस्तेमाल योनि के लिए बेहतर माना जाता है। लेकिन, यह गलत है। इंटिमेट हाइजीन वॉश तथा साबुन दोनों में ही केमिकल्स की भरमार होती हैं; जिनका सीधा बुरा असर योनि के स्वास्थ्य पर होता है।
इंटिमेट हाइजीन वॉश या केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल करने से योनि के पीएच संतुलन में गड़बड़ी आ जाती है; जिसके कारण बैक्टीरियल इनफेक्शन होने की संभावनाएं रहती है। इसीलिए, लड़की की योनि को साफ करने के लिए अगर साबुन का इस्तेमाल करना चाहते हैं; तो केमिकल रहित और सुगंधित साबुन का इस्तेमाल करें।
लड़कियां सिर्फ योनि के बाहरी हिस्से में ही साबुन का प्रयोग करें; योनि के अंदर साबुन को डालने से और साबुन का इस्तेमाल करने से बचे। योनि का अंदरूनी हिस्सा अपने आप ही स्वच्छ होता रहता है; उसको साफ करने के लिए किसी भी इंटिमेट हाइजीन वॉश या साबुन की जरूरत नहीं पड़ती है।
लड़कियों की योनि को ठीक तरीके से साफ करने का सबसे बेहतर तरीका होता है; सिर्फ हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना। हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने से योनि को साफ किया जा सकता है और योनि को साफ करने के लिए सिर्फ हल्का गुनगुना पानी ही पर्याप्त होता है।
क्या योनि की साफ सफाई करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना ठीक होता है ? Vagina Cleaning Soap Ki Jankari
दोस्तों, योनि के सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल कुछ हद तक सुरक्षित माना जाता है। जिस साबुन से आप योनि की सफाई के बारे में सोच रहे हैं; वह साबुन पूरी तरीके से केमिकल रहित होना चाहिए और बहुत ही सौम्य होना चाहिए।
अगर आप योनि के बाहरी हिस्से में ही साबुन का इस्तेमाल करते हैं; तो योनि के स्वास्थ्य पर साबुन के इस्तेमाल से कोई भी बुरा प्रभाव नहीं होगा। लेकिन, अगर आप साबुन का इस्तेमाल योनि के अंदरूनी क्षेत्र में भी करते हैं; तो इससे योनि के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
इसीलिए, योनि की सफाई के वक्त अगर आप साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं; तो हमेशा यह ध्यान रखें, कि साबुन का इस्तेमाल होने के बाहरी हिस्से में ही करना चाहिए और अंदरूनी हिस्से में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
अगर योनि को साफ करने के लिए किसी केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल किया जाए; तो इससे योनि के पीएच लेवल में गड़बड़ी होकर योनि में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।