नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप ? आज का आर्टिकल होने वाला है, माजून अरद खुरमा के फायदे, नुकसान, कीमत और उपयोग इस विषय के बारे में। पिछले कुछ वर्षों से पुरुषों में सेक्स संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं; जिसके चलते उनकी प्रजनन क्षमता घटने लगी है।
पुरुषो में शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शुक्राणुओं की कमी, लिंग का ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी, लिंग में पतलापन, सेक्स करते समय लिंग में तनाव ना होना जैसी अनगिनत प्रकार की यौन संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
खराब खानपान की पद्धति, गलत दिनचर्या, अनहेल्थी लाइफस्टाइल, बढ़ता हुआ शारीरिक एवं मानसिक तनाव, प्रदूषण, कम उम्र में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं जैसे कारणों से पुरुषों को यौन कमजोरी होने लगी है और उनके सेक्स लाइफ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
इन सभी समस्याओं के चलते पुरुष अपने आप पर शर्मिंदगी का अनुभव करते हैं और यह समस्या समाज के डर की वजह से किसी के भी साथ शेयर नहीं कर पाते हैं। ऐसा होने पर वह सेक्स करते समय मानसिक तनाव में आकर अपना सेक्स लाइफ भी बर्बाद कर लेते हैं।
लगातार यह समस्याए बरकरार रहने पर पुरुषों के पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां उत्पन्न होना शुरू हो जाती है और शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी जटिल होते जाती हैं। इन सभी समस्याओं का निवारण करने के लिए सबसे पहले पुरुषों को डॉक्टर के सलाह लेकर विशिष्ट प्रकार के ट्रीटमेंट करवाना जरूरी होता है।
साथ ही, माजून अरद खुरमा जैसी आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करने से भी पुरुष अपने यौन शक्ति को बढ़ा सकते हैं और यौन संबंधित समस्याओ पर काफी हद तक नियंत्रण का सकते हैं। माजून अरद खुरमा एक आयुर्वेदिक औषधि होती है; जिसमें विविध प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मौजूद होते हैं और यह दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों में मर्दाना ताकत का अनुभव होता है।
तो दोस्तो, आज जानेंगे; माजून अरद खुरमा इस दवाई के बारे में पूरी जानकारी।
माजून अरद खुरमा क्या होता है ? Majun Arad Khurma
दोस्तों, माजूद आरद खुरमा नामक औषधि एक विशिष्ट प्रकार का फॉर्मूलेशन है; जिसे खास तौर पर पुरुषो से जुड़ी यौन संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए तैयार किया गया है। माजुन अराद खुरमा में जायफल, अरबी, बबूल, शतावर, अरद खुरमा, सिंघाड़ा, कंद सफेद जैसी विविध प्रकार की प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां का मिश्रण पाया जाता है।
इस दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग को ताकत मिलती है और लिंग में आई कमजोरी दूर होती है; जिसके चलते शीघ्रपतन, स्तंभन दोष जैसी गंभीर समस्याओं का निवारण भी संभव हो पता है। इस दवाई का सेवन करने के लिए पुरुषों को डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन की आवश्यकता तो नहीं होती है। परंतु, इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ली जाए; तो इस दवाई का सेवन करने का सही तरीका पता चल पाता है।
माजून अरद खुरमा इस्तेमाल करने के फायदे : Majun Arad Khurma Ke Fayde
माजून अरद खुरमा इस्तेमाल करने से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।
- माजून अरद खुरमा का सही तरीके से किया गया सेवन पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ाता है और यौन दुर्बलता को दूर करते हुए शारीरिक दुर्बलता से भी छुटकारा दिलाता है।
- इस का सेवन करने से पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या हल होती है और प्रीमेच्योर इजेकुलेशन नहीं होता है; जिसके चलते पुरुष समय पर वीर्य स्खलित कर सकते हैं।
- इसका सेवन करने के बाद पुरुषों के शरीर में वीर्य के गुणवत्ता में सुधार आता है, वीर्य का पतलापन दूर होता है और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा संतुलित रहती हैं।
- इसका सेवन करने के बाद पुरुषों के शरीर में शुक्राणु की संख्या बढ़ती है और शुक्राणु का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ शुक्राणु की गुणवत्ता और मोटिलिटी में भी सुधार देखा जाता है।
- माजून अरद खूरमा का सही तरीके से किया गया सेवन पुरुषों में लिंग की शिथिलता को दूर करता है और लिंग की नसों को ताकतवर बनाता है; जिसके चलते लिंग में आए कमजोरी दूर होती हैं।
- पुरुषों में इसका सेवन करने के बाद इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या दूर होती है और लंबे समय तक सेक्स करते समय लिंग में स्तंभन बना रहता है।
- पुरुषों में माजून अरद खूरमा का सेवन करने से लिंग में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से होता है और लिंग की कार्य प्रणाली में सुधार आता है।
- इसका सेवन करने के बाद पुरुषों में सेक्स टाइम, सेक्स स्टैमिना और सेक्स पावर को बढ़ाया जा सकता है।
- बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों में मर्दाना ताकत की कमी हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में माजून अरद खुरमा का सेवन करने के बाद यौवन शक्ति बढ़ती है और मर्दाना ताकत का अनुभव होता है।
- माजून अरद खुरमा का सही तरीके से किया गया सेवन पुरुषों के काम इच्छा में वृद्धि करता है।
माजून अरद खुरमा के नुकसान : Majun Arad Khurma Ke Nuksan
इसका गलत तरीके से या अतिरिक्त मात्रा में किया गया सेवन कई बार साइड इफेक्ट्स का कारण बनता है।
१) यदि किसी व्यक्ति को माजून अरद खुरमा में मौजूद किसी भी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी या सामग्री से एलर्जी है; तो माजून अरद खुरमा का सेवन करने के बाद उसे व्यक्ति को साइड इफेक्ट होने की संभावना बनी रहती हैं।
२) इस दवाई का अतिरिक्त मात्रा में सेवन करने से पुरुषों को पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे; अपच, एसिडिटी, कब्ज, गैस आदि।
माजून अरद खुरमा का इस्तेमाल कैसे करें ? Majun Arad Khurma Ka Istmal Kaise Kare ?
दोस्तों, माजून अरद खुरमा पेस्ट के स्वरूप में उपलब्ध होता है; ना की टेबलेट के स्वरूप में। इसीलिए, इस दवाई का सेवन करने का सही तरीका और सही मात्रा जानने के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सा की सलाह ली जाए; तो आपके लिए बेहतर होता है। आमतौर पर मौजूद अरद खुरमा दवाई का सेवन खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने गर्म दूध के साथ ५ से १० ग्राम सेवन करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है। ध्यान रहे; इस दवाई का निर्धारित मात्रा में ही सेवन किया जाना चाहिए। क्योंकि, अतिरिक्त सेवन करने से आपको साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।
माजून अरद खुरमा की कीमत क्या होती है और कहां मिलता है ? Majun Arad Khurma Ki Kimat
दोस्तों, माजून अरद खुरमा यह दवाई आपको आसानी से नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती हैं। इस दवाई का एक पैकेट में लगभग ३०० ग्राम दवाई आती है; जिसकी कीमत लगभग ₹१०० से १५० रुपए तक हो सकती है। इस दवाई को आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।