नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप ? आज हम चर्चा करेंगे योनि के बाल बार-बार ना काटने पड़े इस विषय के बारे में। हम सभी जानते हैं; महिलाओं के योनि का हिस्सा सबसे नाजुक, महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील होता है। योनि के हिस्से में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो जाने पर योनि के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। इन सभी कारणों की वजह से योनि के हिस्से की सफाई रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

योनि के सफाई के लिए केमिकल फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना ही उचित माना जाता है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से योनि का पीएच लेवल काफी हद तक प्रभावित होता है; जिससे योनि में तरह-तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। दोस्तों, योनि का हिस्सा जैसे नाजुक होता है; इसीलिए उसके संरक्षण के लिए योनि के हिस्से के आसपास बाल मौजूद होते हैं।

किशोरावस्था के दौरान जब एक लड़की यौन रूप से परिपक्व होती है; तब उसके योनि के आसपास के हिस्से में बाल आना शुरू हो जाते हैं। पिछले कुछ सालों से योनि के आसपास मौजूद बालों को हटाने के लिए और उन्हें परमानेंटली रिमूव करने के लिए महिलाएं काफी बेकरार दिख रही हैं।

महिलाओं के मन में यह बात बैठ गई है; कि योनि के आस-पास मौजूद बालों को काटना और प्यूबिक एरिया को हैरफ्री रखना सौंदर्य की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, यह बात बहुत कुछ हद तक गलत भी होती हैं। क्योंकि, योनि के हिस्से में मौजूद बाल प्राकृतिक रूप से योनि के हिस्से को सुरक्षितता प्रदान भी करते हैं।

 अगर आप योनि की उचित रूप से रोजाना तौर पर साफ सफाई करती हैं; तो योनि में इन्फेक्शन होने की संभावना नहीं रहती हैं और उसमें काफी कुछ हद तक योनि के आसपास मौजूद प्यूबिक हेयर का भी हिस्सा होता है। लेकिन, फिर भी महिलाओं को अपने योनि के आसपास मौजूद बालों की सफाई करना अच्छा लगता है।

इसीलिए, वह तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रिमर, क्रीम, वैक्सिंग या लेजर हेयर रिमूवल जैसे उपाय अपनाकर प्यूबिक हेयर को हटाती हैं। अपने लव पार्टनर के साथ सेक्स करते हुए उसे रिझाने के लिए और उसके सामने शर्मिंदगी का अनुभव महसूस ना होने के लिए महिलाएं प्यूबिक हैयर को हटाती हैं।

 तो आइए दोस्तों आज जानेंगे; महिलाओं के योनि के बाल बार-बार ना काटने पड़े इसलिए कौन से उपाय किए जाने चाहिए; इसके बारे में पूरी जानकारी।

योनि के बाल काटना क्यों जरूरी होता है ? Vagina Ke Baal Katna Kyo Jaruri

योनि के बाल काटना क्यों जरूरी
योनि के बाल काटना क्यों जरूरी

 दोस्तों, योनि के बाल बार-बार इसलिए काटना जरूरी होता है; ताकि योनि का हिस्सा साफ सुथरा और इन्फेक्शन से मुक्त रहने में मदद मिल सके।

  1. दोस्तों, काफी कम लोगों को पता होगा; कि प्यूबिक हेयर में प्यूबिक लाइस पनप सकती हैं; जो आपके यौन स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती हैं। जघन जू के बढ़ने की या पनपने की संभावनाओं को दूर रखने के लिए प्यूबिक हेयर को काटना या ट्रिम करना जरूरी होता है।
  2. योनि के आसपास मौजूद बालों में पसीने की वजह से बैक्टीरिया पनपने की संभावना बनी रहती है; जो आपके यौन स्वास्थ्य को बिगाड़ सकते हैं और आप के जननांगों में इन्फेक्शन का कारण बनते हैं। इन बैक्टीरियल इनफेक्शन से सुरक्षित रहने के लिए योनि के बाल काटना जरूरी हो जाता है।
  3. योनि के बाल काटने के पीछे योनि के आसपास की स्वच्छता और जननांगों की स्वच्छता भी महत्वपूर्ण कारण होता है। अगर सही रूप से योनि की साफ सफाई की जाती है और बालों को समय-समय पर काटा जाता है; तो आपके योनि की स्वच्छता बरकरार रहने में मदद मिल पाती हैं।
  4. हम सभी जानते हैं; योनि का हिस्सा हमेशा कपड़ों से ढका होता है; जिससे उसमें प्राकृतिक वेंटिलेशन होना थोड़ा कठिन होता है। प्राकृतिक वेंटीलेशन ना होने की वजह से योनि के बालों के हिस्से में पसीना जमा हो जाता है और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इन बैक्टीरिया की वजह से योनि में से गंदी बदबू भी आने लगती है। योनि को बदबू से मुक्त करने के लिए और योनि के स्वच्छता बनाए रखने के लिए योनि के बाल काटना जरूरी होता है।
  5. सेक्स के दौरान अपने लव पार्टनर या पति को अपनी ओर अधिक आकर्षित करने के लिए योनि के बाल काटने का ट्रिक बहुत ही उचित तरीके से काम करता है। साफ-सुथरी योनि या साफ सुथरा रहना किसे पसंद नहीं होता है? आप रोजाना तौर पर योनि के बाल काटती हैं; तो आपके सेक्स लाइफ में एक अलग ही तड़का लग जाता है।
  6. योनि के बारे समय-समय पर काटने से आपका यौन स्वास्थ्य बरकरार रहता है और इसके कारण आपका पूरा ही शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहने में भी मदद मिलती हैं। अगर आपका शारीरिक स्वास्थ्य उचित रहता है; तो आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और हर काम आप बहुत ही सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ करती हैं।

योनि के बाल बार-बार क्यों काटना पड़ता है ? Vagina Ke Bal Kyu Katna Padta hai ?

 दोस्तों, मानव जाति के जननांगों में मौजूद बाल दिन पर दिन सामान्य रूप से बढ़ते ही रहते हैं। जैसा हमारे शरीर के बालों को हम वैक्स करने के बाद निकाल लेते हैं; लेकिन कुछ अंतराल के बाद वह फिर से उगने लगते हैं। वैसे ही, जननांगों के बालों के बारे में भी होता है। जननांग के बाल एक बार काटने के बाद या हेयर रिमूवल क्रीम की मदद से रिमूव करने के बाद भी कुछ समय के अंतराल के बाद वह फिर से उगने लगते हैं।

अपने यौन स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए जननांगों के बालों को ट्रिम करना या उन्हें काटना आवश्यक होता है। समय समय पर अगर आप योनि के बालों को काटती हैं; तो योनि के आसपास मौजूद क्षेत्र में इन्फेक्शन होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। बार-बार उगने वाले योनि के बालों को काटना जरूरी हो जाता है; क्योंकि आप योनि के हिस्से को सुरक्षित रख सके। योनि के बाल अन्य शारीरिक बालों की तरह बार-बार उग जाते हैं; इसीलिए उन्हें बार-बार काटना पड़ता है।

वेजाइना के बाल निकालने के फायदे – Yoni ke Baal Katne Ke Fayde

योनि के बाल निकालने के फायदे
योनि के बाल निकालने के फायदे

योनि के बाल समय-समय पर काटने से या निकालने से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।

  1. समय-समय पर योनि के बाल निकालने से आपका यौन स्वास्थ्य और योनी का साफ सुथरा पन बरकरार रहता है।
  2. योनि का हिस्सा हमेशा कपड़ों से ढका होता है। इसलिए, वह प्राकृतिक वेंटिलेशन नहीं हो पाता है। इसी कारणवश, योनि के हिस्से में गर्मी का अनुभव भी होता है। योनि के हिस्से में मौजूद बालों को समय-समय पर काटने से आपको गर्मी का अनुभव कम होता है और योनि के हिस्से में ठंडक महसूस होती हैं।
  3. योनि के हिस्से में प्राकृतिक वेंटीलेशन उचित रूप से ना होने की वजह से योनि के हिस्से में पसीने की समस्या हमेशा ही बनी रहती हैं। पसीना होने की कारण योनि के हिस्से में बैक्टीरिया पनपने की समस्या भी बढ़ जाती हैं; जिससे आपको योनि के इन्फेक्शन का भी खतरा बना रहता है। इन सभी समस्याओं का समाधान पाने के लिए योनि के बालों को काटने से काफी लाभ देखने को मिलते हैं।
  4. योनि के बालों में प्यूबीक लाईस पनपने की आशंका रहती हैं; जो आपके यौन स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती हैं। योनि के बालों को काटने से प्यूबिक लाइस का खतरा भी कम हो जाता है और आपका यौन स्वास्थ्य भी बरकरार रहता है।
  5. योनि के बालों को समय-समय पर ट्रिम करने से या रिमूव करने से योनि के हिस्से में जलन, खुजली जैसी समस्याएं उत्पन्न होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं।
  6. योनि के बाल समय-समय पर काटने की वजह से आपके योनि साफ-सुथरी दिखने लगती हैं; जो आपके पार्टनर को अधिक आकर्षित करती हैं। अपने लव लाइफ में और सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए योनि के बाल काटने से भी आपको अधिक लाभ देखने को मिलते हैं।
  7. योनि के बाल समय समय पर ट्रिम करने से योनि के हिस्से को विविध प्रकार के त्वचा संबंधित और यौन संबंधित संक्रमण से सुरक्षितता प्रदान होती हैं।

योनि के बाल हटाने के लिए क्या करना चाहिए ? Yoni ke Baal Hatane ke Liye

योनि के बाल हटाने के लिए क्या करना
योनि के बाल हटाने के लिए क्या करना

दोस्तों, योनि के बाल हटाने के लिए विविध प्रकार के उपाय मौजूद है; जिन को अपनाने से योनि की स्वच्छता बरकरार रखने में मदद मिल पाती हैं।

१) हेयर रिमूवल क्रीम –

दोस्तों, योनि के बालों को हटाने के लिए यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला उपाय होता है। हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से दुनिया की कई लड़कियां अपने योनि के बालों को आसानी से और बिना किसी दर्द के हटा सकती हैं। हेयर रिमूवल क्रीम विविध प्रकार की कंपनियों द्वारा निर्माण की जाती है; जिसमें सेंसिटिव त्वचा, नार्मल त्वचा और ड्राई स्किन के लिए अलग-अलग प्रकार की क्रीम मौजूद होती हैं।

महिलाएं अपने त्वचा के प्रकार के अनुसार इन क्रीम का चयन कर सकती हैं। इस क्रीम के पैकेट पर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इनका इस्तेमाल करना भी आसान होता है। आमतौर पर, महिलाओं के योनि के हिस्से में जहां बाल मौजूद हैं; वहां पर इन क्रीम के एक पतली परत लगाई जाती है। लगभग ५ से ७ मिनट के बाद में इस परत को गर्म कपड़े या पैक में दिए गए स्पेचुला के मदद से बालों के उगने की उल्टी दिशा में बालों की परत को हटाने का काम किया जाता है।

उसके बाद योनि के हिस्से को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करना भी आवश्यक होता है। हेयर रिमूवल क्रीम बालों को रोम छिद्र से बाहर नहीं निकालता है; बल्कि रोम छिद्र में ही पिघला देता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करते हुए आपको योनि के हिस्से में दर्द तथा पीड़ा का अनुभव नहीं होता है। इसीलिए यह एक सुरक्षित उपाय होता है; जिसके तहत महिलाएं योनि के बालों को हटा सकती हैं।

हालांकि, कुछ महिलाओं को योनि के हिस्से में हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद रेडनेस, रैशेज, खुजली और जलन का अनुभव हो सकता है। ऐसा होने पर क्रीम को तुरंत हटा दें और अगली बार से हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल योनि पर ना करें। समस्या ज्यादा बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लें और योनि के बालों को हटाने के लिए दूसरे उपायों का इस्तेमाल करें।

२) वैक्सिंग –

दोस्तों, वैक्सिंग की मदद से आप अपने योनि के बालों को जड़ से उखाड़ सकती हैं। यह उन अन्य अस्थाई विकल्पों के बिल्कुल विपरीत है; जिसमे वैक्सिंग के दौरान आपके बालों को जड़ से उखाड़ कर निकाल देती हैं। वैक्सिंग की प्रक्रिया करने के दौरान आपको दर्द और पीड़ा का अनुभव होता है।

क्योंकि, इस प्रक्रिया के दौरान आपके बाल उनके जड़ों से निकल जाते हैं। हालांकि, एक बार वैक्सिंग की प्रक्रिया करने के बाद उसे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं पड़ती; क्योंकि यह प्रक्रिया लंबे समय तक चलती है और आपके बाल जल्दी नहीं उगते हैं। वैक्सिंग की प्रक्रिया के दौरान प्यूबिक हेयर को हटाते हुए गर्म या ठंडा वैक्स यानि मोम का इस्तेमाल किया जाता है।

अब आप सोचेंगे; कि आप घर पर रहकर भी योनि के बाल वैक्सिंग की मदद से हटा सकती हैं? तो फिर आप गलत है; क्योंकि योनि का हिस्सा बहुत ही संवेदनशील होता है। योनि की त्वचा की संवेदनशीलता के कारण योनि के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग करते हुए आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह की आवश्यकता पड़ती हैं।  आप प्यूबिक हेयर रिमूवल करने के लिए वैक्सिंग की सोच रहे हैं; तो प्यूबिक वैक्सिंग एक्सपर्ट के द्वारा ही वैक्सिंग कराएं।

३) शेविंग –

योनि के बालों को हटाने के लिए महिलाओं के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे लोकप्रिय एवं आसान उपाय शेविंग होता है। शेविंग के जरिए महिलाएं रोजाना तौर पर बहुत ही आसानी से अपने योनि के बालों को हटा सकती हैं।

शेविंग करते हुए महिलाओं को अपने कुछ बातों का ध्यान रखना भी आवश्यक होता है। जैसे; हर बार योनि के बाल हटाने के लिए शेविंग का इस्तेमाल करते समय शेविंग जेल या क्रीम का इस्तेमाल करना ना भूले, अपना रेजर किसी के साथ शेयर ना करें, हर बार शेविंग करते समय रेजर के ब्लड को बदलना ना भूले, शेविंग करते समय योनि के हिस्से में लेजर को धीरे धीरे से इस्तेमाल करें; ताकि आपको किसी प्रकार की चोट ना लगे आदि सावधानियां बरतने से महिलाएं बहुत ही आसानी से योनि के बाल शेविंग की मदद से हटा सकती हैं।

४) ट्रिम –

ट्रीम करना या ट्रिमर की मदद से योनि के बालों को हटाना भी एक अच्छा उपाय साबित होता है। जब कई महिलाएं सबसे पहली बार योनि के बालों को काटने की सोचती हैं; तो उन्हें थोड़ा अटपटा सा लगता है और थोड़ी घबराहट भी होती हैं। ऐसे में, ट्रिमर की मदद से या छोटी कैंची की मदद से योनि के बालों को धीरे-धीरे से काटना और ट्रीम करना एक बहुत ही सुरक्षित उपाय होता है।

 ट्रिमर का या कैची का इस्तेमाल करते हुए आप इस बात को भी ध्यान रखें; कि योनि के हिस्से में इस्तेमाल किए जाने वाले कैची या ट्रिमर को किसी के साथ भी शेयर ना करें। योनि के हिस्से के बालों को काटने के लिए अगर आप कैंची का इस्तेमाल कर रहे हैं; तो किसी साधारण कैंची का इस्तेमाल ना करें; बल्कि चेहरे के बालों को काटने के लिए की जाने वाली कैची का इस्तेमाल करना अधिक सुरक्षित होता है।

५) लेजर हेयर रिमूवल –

लेसर बीम का उपयोग करते हुए लेजर हेयर रिमूवल के ट्रीटमेंट के द्वारा हमेशा के लिए योनि के बालों को हटाया जा सकता है। लेजर हेयर रिमूवल की प्रक्रिया के दौरान आपको गंधक या धूम्रपान जैसे गंध का अनुभव होता है; तो आप आश्चर्यचकित ना हो! क्योंकि, इस प्रक्रिया में बालों के रोम को डैमेज करके हवा में बालों को भाप के साथ हवा में उड़ा देती हैं।

 इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम से कम २ से ५ सत्र की आवश्यकता पड़ सकती हैं। बाद में जब भी आप के योनि में बाल उगते हैं; तब वह बहुत ही हल्के होते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान बालों को हटाते समय आपको दर्द का अनुभव कम होता है या बिल्कुल ना के बराबर होता है। साथ ही, इस प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और दर्द रहित बनाने के लिए त्वचा को सुन्न करने वाली जेल का इस्तेमाल किया जाता है।

योनि के बाल नहीं आना चाहिए इसके लिए क्या करें ? Yoni Ke Bal Nahi Ana Chahiye Is Liye Kya Kare ?

 योनि में बाल नहीं उगने चाहिए या बार-बार नहीं आना चाहिए; इसके लिए आप विविध प्रकार के हेयर रिमूवल उपायों को अपना सकते हैं। आप लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के जरिए हमेशा के लिए योनि के बालों की ग्रोथ को कम कर सकते हैं और हमेशा के लिए योनि के बालों से मुक्ति भी पा सकते हैं।

अगर आपको योनि के बालों से अधिक परेशानी है और आप हमेशा बालों योनि के बालों को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं; तो आप किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट्स की सलाह के अनुसार लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट का सहारा ले सकती हैं।

साथ ही, समय-समय पर अपने योनि के बालों को ट्रिम करने से या काटने से भी योनि के बालों की समस्या से मुक्ति मिल पाती हैं। शेविंग भी एक अच्छा उपाय है; जिसके जरिए आप योनि के बालों को समय-समय पर काट सकते हैं।

क्या लेजर ट्रीटमेंट करने से योनि के बाल फिर से नहीं आएंगे ? Laser Treatment Se Yoni Ke Baal Hatana

दोस्तों, लेजर ट्रीटमेंट के नाम से ही पता चलता है; कि इसमें लेसर बीम का इस्तेमाल करते हुए योनि के बालों के विकास को कम किया जाता है। हालांकि, यह ट्रीटमेंट करने के बाद योनि के बाल पूरी तरीके से नहीं हटते हैं; बल्कि उसके विकास की गति को कम किया जाता है।

योनि के बालों को हमेशा के लिए रिमूव करने के लिए डॉक्टर द्वारा या किसी एक्सपर्ट की सलाह के द्वारा लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करने से बहुत ही लाभ देखने को मिलते हैं। यह बहुत ही सुरक्षित और भरोसेमंद उपाय है; जिसको अपना कर महिलाएं योनि के बालों से छुटकारा पा सकती हैं।

कई महिलाओं को बार-बार हेयर रिमूवल क्रीम या वैक्सिंग करके बालों को हटाना बहुत ही असुविधाजनक लगता है। ऐसे में, इस तकनीक को अपनाकर वह अपने योनि के बालों से छुटकारा पा सकती हैं। हालांकि, लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट पूरी तरीके से सफल होने में दो से पांच सत्र की आवश्यकता पड़ती है।

साथ ही, इस प्रक्रिया के दौरान आपको दर्द का अनुभव भी बहुत कम मात्रा में होता है। इस प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और दर्द रहित बनाने के लिए योनि के हिस्से में त्वचा को सुन्न करने वाली जेल का इस्तेमाल किया जाता है। अध्ययन के अनुसार, यह साबित हो चुका है; कि लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करवाने से योनि के बालों के विकास की गति बहुत ही कम हो जाती है।

लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करवाने के बाद जब फिर से योनि के बाल आना शुरू होता है; तब वह बहुत ही कम और हल्के होते हैं। लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करने से कई महिलाओं को साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं।

जिसमें शामिल है; लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करवाने के बाद प्रभावित हिस्से में फफोले फोड़े बन जाना, हर्पिज सिंपलेक्स इन्फेक्शन होना, त्वचा में निशान पड़ जाना, त्वचा का रंग अधिक हल्का या अधिक गहरा हो जाना आदि साइड इफेक्ट हो जाते हैं।

इन साइड इफेक्ट्स के हो जाने के बाद आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और डॉक्टर द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का उचित पालन करें। वैसे देखा जाए; तो हेयर लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट बहुत ही सुरक्षित उपाय हैं। लेकिन, फिर भी कई महिलाओं को योनि के हिस्से में कुछ साइड इफेक्ट्स होने की संभावना बनी रहती हैं।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply