नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? महिलाएं अपने त्वचा का ख्याल रखने के लिए कई सारे उपायों को अपनाती हैं। पिछले कुछ सालों से महिलाओं में ब्यूटी पार्लर में जाने का चलन बढ़ गया है और हमेशा पार्टी रेडी रहने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाती हैं। प्राकृतिक रूप से हमारी त्वचा पर बचपन से ही बाल मौजूद होते हैं; जो साइंटिफिकली इंपॉर्टेंट होते हैं और हमारी त्वचा की रक्षा करते हैं। लेकिन, त्वचा पर मौजूद यह बाल हमारी सुंदरता को बिगाड़ने का काम भी कर सकते हैं। बालों की ग्रोथ अगर कम है; तो इससे सुंदरता पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन, अगर बालों की ग्रोथ ज्यादा होती हैं; तो अपने मनपसंद कपड़े महिलाएं नहीं पहन पाती हैं। इसलिए , आज के इस लेख में हम हेयर रिमूवल क्रीम के बारे में जानकारी पाने वाले है |

महिलाएं वैक्सिंग, हैयर रिमूवर क्रीम, रेज़र् जैसी तकनीकों और उपकरनो का इस्तेमाल करके अनचाहे बालों को हटा देती है। कई बार महिलाओं को वैक्सिंग करने के बाद कुछ साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं; जिसके चलते वह उनके लिए असुरक्षित हो जाती हैं। लेकिन, सबसे आसान और सरल तरीका होता है, हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करना।

हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने के दौरान त्वचा को कोई भी दर्द या असहजता का अनुभव नहीं होता है। इसीलिए, ज्यादातर महिलाएं हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके अनचाहे बालों को हटाते हैं। लेकिन, हेयर रिमूवल क्रीम का अधिक इस्तेमाल करने से त्वचा को कई बार नुकसान भी उठाने पड़ते हैं।

तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे | हेयर रिमूवल क्रीम के बारे में पूरी जानकारी।

हेयर रिमूवल क्रीम क्या होती है ? Hair Removal Cream kya hai ?

हेयर रिमूवल क्रीम
हेयर रिमूवल क्रीम

बाल हटाने की क्रीम या इसे डिपीलेटरिस भी कहते हैं; जो अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करते वक्त त्वचा पर कोई भी दर्द का अनुभव नहीं होता है। इसीलिए, महिलाएं बाल निकालने की क्रीम का इस्तेमाल करती है और अपने अनचाहे बालों को हटाते हैं। बाल निकालने की क्रीम एक ऐसे क्रीम होती है; जो आपकी त्वचा पर बालों को हटाने के साथ-साथ, मॉइश्चराइजर की तरह काम करती हैं और स्किन को पोषण प्रदान करती है। कुछ हद तक यह पोषण बना रहता है।

इसी के साथ, हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के कुछ हफ्तों तक बाल फिर से नहीं उगते हैं। हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करवाना जरूरी होता है। क्योंकि, कई बार हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं को साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

हेयर रिमूवल क्रीम को लगाने के बाद जब इसे हटाने का वक्त आता है; तब हल्के हाथों से त्वचा पर इसे रगड़ा जाता है; जिसके चलते बालों के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स की त्वचा से हट जाती है और आपको एक कोमल, मुलायम स्किन मिलती है। चाहे किसी भी ब्रांड का हेयर रिमूवल क्रीम हो; उसके पैक पर उसके लगाने का तरीका और रिमूवल क्रीम रखने का समय के बारे में पूरी जानकारी दी होती है।

इसीलिए, जब भी आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहे ; उसके पैक पर दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें। क्योंकि, एक लिमिटेड टाइम तक ही आप इस रिमूवल को अपने स्किन पर लगा रहने दे सकते हैं। अधिकतर समय तक अगर आप हैयर रिमूवल क्रीम का अपने स्क्रीन पर रहने देते हैं; तो इससे आपके स्किन पर उसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

हेयर रिमूवल क्रीम से प्राइवेट पार्ट से बाल निकालना अच्छा होता है क्या ? Hair removal cream se private part ke bal nikalna :

हेयर रिमूवल क्रीम से प्राइवेट पार्ट से बाल निकालना
हेयर रिमूवल क्रीम से प्राइवेट पार्ट से बाल निकालना

जाहिर है; हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से हमारा वक्त बचता है और काम फटाफट होता है। कई बार महिलाओं को वैक्सिग या थ्रेडिंग करवाना पसंद नहीं होता है। ऐसे में, अगर महिलाएं प्राइवेट पार्ट से बाल हटाना चाहती है; तो हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि, हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल यह दर्द रहित होता है।

वैक्सिंग या थ्रेडिंग के जरिए अगर आप प्राइवेट पार्ट से बाल निकालना चाहते हैं ; तो इस प्रक्रिया के दौरान आपको दर्द का अनुभव जरूर हो सकता है। इसीलिए, महिलाओं में जननांगों के बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करना प्रसिद्ध है। हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल आसान और सरल उपाय तो होता ही है।

लेकिन, जरूरी नहीं; कि प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए हर बार यह इस्तेमाल सुरक्षित ही हो! क्योंकि, हम सभी जानते हैं; हेयर रिमूवर क्रीम में केमिकल्स मौजूद होते हैं; जो हमारी जननांगों की त्वचा पर बुरा प्रभाव डालते हैं और साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। प्राइवेट पार्ट चाहे वह योनि हो या लिंग हो; काफी संवेदनशील और नाजुक हिस्सा होता है; जिसका ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

ऐसे में, अगर प्राइवेट पार्ट पर हेयर रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है ; इससे आपको प्राइवेट पार्ट में जलन, त्वचा के एलर्जी, खुजली, रेडनेस जैसी स्किन संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसीलिए, योनि पर या लिंग पर हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपनी त्वचा के किसी भी हिस्से पर पैच टेस्ट करना जरूरी होता है।

फिर भी, अगर आप अपने योनि तथा लिंग के बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं; तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती है।

  1. जब भी आप अपने जननांगों के बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहे; तो उसके पहले एक बार त्वचा के किसी भी हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर कराएं
  2. किसी भी हेयर रिमूवर क्रीम को खरीदने से पहले उसके पैकेट पर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले।
  3. जननांगों पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट्स सलाह जरूर लें।
  4. जब भी आप हेयर रिमूवर क्रीम को खरीदें; हमेशा प्राकृतिक घटकों से निर्मित हेयर रिमूवर क्रीम का चयन करने पर जोर दें। केमिकल युक्त हेयर रिमूवल प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर स्किन संबंधित समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

नीचे के बाल हमेशा के लिए कैसे साफ करें ? Remove Pubic Hair Permanant :

नियमित तरीके से आप अपने प्यूबिक बाल नहीं निकालना चाहते हैं और उसे हमेशा के लिए निकालने के लिए सोच रहे हो, तो आप उसे लेजर की सहायता से निकाल सकते हो |

लेजर सर्जरी को करने के बाद आपके लिंग पर लेजर सर्जरी से बाल नहीं आएंगे और लड़की के योनि के बाल लेजर सर्जरी से निकालने के बाद वह नहीं आने वाले |

लेजर सर्जरी आपको अपने नजदीकी लेजर सेंटर से करके मिल सकती है | लेजर सर्जरी करने के बाद कुछ दिनों तक आपको अपनी त्वचा की देखभाल करनी पड़ती है, क्योंकि उसके ऊपर थोड़े-थोड़े लाल लाल पिंपल्स हो सकते हैं बस कुछ दिनों के लिए यह होता है लेकिन उसके बाद आपके लिंग के यहां और आपकी योनि के यहां कभी प्राइवेट पार्ट के बाल नहीं आएंगे | आमतौर पर नीचे के बाल निकालने की लेजर सर्जरी 1500 से 3000 एक बार के लिए चार्ज करते हैं | इस तरीके से आप हमेशा के लिए नीचे के बाल निकाल सकते हो |

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें ? Pubic hair nikalne ke liye cream :

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम

ऐसे कई लोग होते हैं; जो प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने के लिए उदासीन होते हैं। मतलब, वह अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं;जिसकी वजह से प्राइवेट पार्ट के बालों की ग्रोथ ज्यादा हो जाती हैं और हेयर रिमूवर क्रीम अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर पाता है। सबसे पहले, प्राइवेट पार्ट के बालों की वजह से कई बार लोगों को इन्फेक्शन भी होता है।

इसलिए, बेहतर होगा; कि हेयर रिमूवर का क्रीम का इस्तेमाल करके आप लिंग और योनी के बालों को १५ से २० दिनों के अंतराल के बाद नियमित रूप से हटाना शुरू करें। अगर आप हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल लंबे समय के बाद करते हैं; तो हेयर रिमूवर क्रीम अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर पाता है।

क्योंकि, लंड और चूत के बालों की ग्रोथ ज्यादा हो जाती है और इसी वजह से वह बाल पूरी तरीके से निकल नहीं पाते हैं इस समस्या से बचने के लिए आप हर २० दिनों के अंतराल में हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करके जननांगों के बालों को हटा सकते हैं।

प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के साथ-साथ; आपके त्वचा के अन्य हिस्सों के बाल हटाने के लिए भी आप निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल का सही तरीका अपनाने के बाद आप अपने त्वचा के किसी भी हिस्से से हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके बालों को हटा सकते हैं।

  1. सबसे पहले, हेयर रिमूवर के पैक को खोलें और उसके अंदर दिए गए स्पैचुला की मदद से हेयर रिमूवर क्रीम को बालों पर लगाएं और क्रीम की एक थिक लेयर तैयार करें।
  2. ध्यान रखें, हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते वक्त आपको उसे स्किन पर रगड़ना नहीं है;उसे बस बालों पर लगाना है।
  3. आमतौर पर, सभी हेयर रिमूवर क्रीम को स्किन पर लगभग ५ से ७ मिनट तक रखा जाता है। लेकिन अगर आपके बालों की ग्रोथ ज्यादा है और मोटी है; तो आप ज्यादा से ज्यादा १० मिनट तक हैयर रिमूवल क्रीम को अपने स्किन पर रख सकते हैं। ध्यान रहे; १० मिनट से ज्यादा हेयर निकालने की क्रीम का इस्तेमाल आपकी त्वचा में एलर्जी रेडनेस खुजली का कारण बन सकता है।
  4. लगभग ७ से १० मिनट के बाद आप हेयर रिमूवल क्रीम को अपनी त्वचा से हटा दें। हेयर रिमूवल क्रीम को हटाते वक्त बालों की ग्रोथ की उलटी दिशा में से आपको स्पेचूला की मदद से हेयर्स को हटाना है। हेयर रिमूवर क्रीम को हटाने की प्रक्रिया में आपको हाथों से थोड़ा दबाव डालना पड़ सकता है; ताकि बाल जड़ से निकल पाए।
  5. प्राइवेट पार्ट से हेयर रिमूवल क्रीम को पूरी तरीके से हटाने के बाद त्वचा को पूरी तरीके से साफ करना जरूरी होता है। इसके लिए एक रुमाल को गर्म पानी में भिगोए और नीचोड़कर रुमाल की मदद से प्राइवेट पार्ट को हल्के हाथों से साफ करें। बाद में ठंडे पानी की मदद से प्राइवेट पार्ट को अच्छे से धो ले।
  6. जब आप अपने प्राइवेट पार्ट को साफ करें और उसे सुखा लें; उसके बाद सबसे आखरी में आपको अपने प्राइवेट पार्ट की त्वचा पर लाइट एवं प्राकृतिक मॉइश्चराइजर लगाना है; ताकि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे।

हेयर रिमूवर क्रीम इस्तेमाल करने के नुकसान : Hair Remover Cream istmal karne ke Nuksan :

हेयर रिमूवर क्रीम इस्तेमाल करने के नुकसान
हेयर रिमूवर क्रीम इस्तेमाल करने के नुकसान

अधिकतर महिलाएं ज्यादा मात्रा में हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं और साइड इफेक्ट तथा नुकसान का सामना करती हैं।

१) स्किन एलर्जी –

हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद कई मामलों में किन एलर्जी देखी गई है। स्किन एनर्जी की समस्या के तहत कई लोगों को हैयर् रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद त्वचा में जलन, सूजन, लालिमा, रैशेज्, खुजली जैसी त्वचा संबंधित समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कई बार डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ सकती हैं। इसीलिए, हर हेयर रिमूवर के पैक पर यह जानकारी दी गई होती है; कि कम से कम २४ घंटे पहले अपने त्वचा के किसी भी हिस्से पर हेयर निकालने की क्रीम से पैच् टेस्ट जरूर कराएं; ताकि आपको स्कीन के एलर्जी के बारे में पता लगे।

२) त्वचा की जलन-

हम सभी जानते हैं; कि लगभग सभी हेयर क्रीम रिमूवल क्रीम में केमिकल थोड़ी बहुत मात्रा में मौजूद होते ही हैं। केमिकल युक्त हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कई लोगों की त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। हमारी त्वचा विशिष्ट प्रकार के प्रोटीन तथा अमीनो एसिड से बनी हुई होती है। इसीलिए, क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद बाल हटने में थोड़ा समय लगता ही है।

ऐसे में, अगर आपको स्किन पर हेयर रिमूवर क्रीम लगाते ही जलन का अनुभव हो रहा है; तो तुरंत इसे हटा दे और पानी से त्वचा को अच्छे से साफ करें। अगर आपको एक बार हेयर निकालने की क्रीम इस्तेमाल करने के बाद त्वचा में जलन या लालिमा का अनुभव हो रहा है; तो अगली बार हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने से बचें या डॉक्टर से सलाह लेकर हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करें।

३) संवेदनशील त्वचा –

ऐसे कई लोग होते हैं; जिनकी त्वचा काफी नाजुक और संवेदनशील होती हैं। ऐसे में, अगर वह बिना पैच टेस्ट के हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं; तो उन्हें कई स्किन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हेयर रिमूवर क्रीम में मौजूद केमिकल संवेदनशील त्वचा पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर झनझनाहट महसूस होना, त्वचा पर चुभन का अनुभव होना, लालिमा, जलन, खुजली जैसी समस्याएं उभर कर आती है। ऐसे में, अगर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं; तो यह समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कई बार लोग हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सूरज की किरणों में चले जाते हैं और अगर उनकी संवेदनशील त्वचा होती है; तो उन्हें सन बर्न की समस्या भी हो जाती है। संवेदनशील त्वचा के लोगों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

लिंग और योनि के बाल हटाने के लिए सबसे अच्छे हेयर रिमूवल क्रीम की जानकारी – Best Hair removal Cream :

बाल हटाने के लिए सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम
बाल हटाने के लिए सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम

जैसा कि हम सभी जानते हैं; महिलाओं के योनि और पुरुषों के लिंग की त्वचा काफी संवेदनशील, नाजुक और कोमल होती है। लिंग और योनि पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले दो बार जरूर सोचना चाहिए। क्योंकि, इन पर किसी भी अनचाही चीज का जल्दी प्रभाव होता है। हम आपको कुछ हेयर रिमूवर क्रीम के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं; जिनका इस्तेमाल आप प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए कर सकते हैं।

१) एवरटीन बिकिनी लाइन प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम – Everteen Hair Removal Creme Bikini Line for Sensitive Parts

एवरटीन बिकिनी लाइन प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम
एवरटीन बिकिनी लाइन प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम

प्राकृतिक घटकों से निर्मित इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आप प्राइवेट पार्ट से बालों को हटा सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद प्राइवेट पार्ट पर कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है। इसीलिए, प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल सुरक्षित माना गया है। यह क्रीम बिना किसी दुर्गंध एक काम करती है और त्वचा में से कोमलता से बाल हटाती है। एक बार इस क्रीम का प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल करने के बाद लंबे समय तक प्राइवेट पार्ट पर बाल नहीं उगते हैं।

२) वीट हेयर रिमूवल क्रीम – Veet Hair Removal Cream

वीट हेयर रिमूवल क्रीम
वीट हेयर रिमूवल क्रीम

भारत देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला वीट हेयर रिमूवल क्रीम काफी भरोसेमंद क्रीम है। कंपनी का यह दावा है; कि यह क्रीम सिर्फ ४ से ५ मिनट में ही प्राइवेट पार्ट के बालों को हटा देती है। यह क्रीम आपके स्किन टाइप के अनुसार कई रूपों में उपलब्ध होती हैं। ड्राई स्किन, नॉरमल स्किन, सेंसेटिव स्किन के लिए अलग-अलग तरह के वीट क्रीम बाजारों में उपलब्ध है। क्या प्राइवेट पार्ट के लिए वीट हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं? यह बहुत लोगो को सवाल आता है | लेकिन यह क्रीम बहुत की सेफ होने के कारण आप इसे आसानी से इस्तमाल कर सकते है |

लड़के और लडकिया दोनों इस क्रीम को अपने प्राइवेट पार्ट को लगा सकते है | क्यूंकि क्या लड़के वीट क्रीम लगा सकते हैं ? ऐसा कई लडको को सवाल आता है | इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आप आसानी से प्राइवेट पार्ट के बालों को हटा सकती हैं। इस क्रीम में एलोवेरा के साथ-साथ, विटामिन ई मौजूद होता है; जो त्वचा में नमी बनाए रखता है और कोमलता से त्वचा के बाल हटाता है। कई महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।

३) सरना हेयर रिमूवल क्रीम – Sirona Talc Free Hair Removal Cream

सरना हेयर रिमूवल क्रीम
सरना हेयर रिमूवल क्रीम

यह हैयर रिमूवल क्रीम पूरी तरीके से प्राकृतिक घटको से निर्मित है और इसको निर्माण करते समय किसी भी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसीलिए, प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल सुरक्षित और भरोसेमंद होता है। इस क्रीम को बनाते समय पिपरमेंट ऑयल, अनार के बीज का अर्क जैसे प्राकृतिक घटक इस्तेमाल किए गए हैं। इसीलिए, यह क्रीम केमिकल रहित होती है और प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित मानी जाती है।

४) सन्फे हेयर रिमूवल क्रीम – Sanfe Hair Removal Cream For Sensitive Skin

सन्फे हेयर रिमूवल क्रीम
सन्फे हेयर रिमूवल क्रीम

एलोवेरा, विटामिन इ, शिया बटर, लैवेंडर का अर्क जैसे प्राकृतिक घटकों से निर्मित यह क्रीम प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए सुरक्षित और असरदार मानी जाती है। कंपनी का यह दावा है; कि प्राइवेट पार्ट के बालों को जड़ से हटाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करने से काफी लाभ मिलते हैं। यह क्रीम सिर्फ ३ से ५मिनट में ही प्राइवेट पार्ट के बालों को हटा देती है और त्वचा में नमी बनाए रखती हैं। प्राकृतिक घटकों से निर्मित होने के कारण यह त्वचा पर कोमलता से काम करती हैं और त्वचा में पोषण बनाए रखती है।

५) नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम – Namyaa Hair Removal Cream for Intimate Skin

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम
नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम

प्राइवेट पार्ट के बालों को सुरक्षित रूप से हटाने के लिए नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम भी एक अच्छा विकल्प साबित होता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाया जाता है और वहां की त्वचा में नमी बनी रहती हैं। इसी के साथ, कंपनी का यह दावा है; कि इस क्रीम का इस्तेमाल घने से घने बालों को लगभग ७ से ८ मिनट के अंदर ही हटा देता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने की खासियत यह है; कि इस हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद प्राइवेट पार्ट में आने वाला कालापन नहीं होता है और प्राइवेट पार्ट की त्वचा का टोन निखरता है।

६) पतंजलि हेयर रिमूवल क्रीम – Patanjali Clean and Fresh Hair Removal Cream

पतंजलि हेयर रिमूवल क्रीम
पतंजलि हेयर रिमूवल क्रीम

अगर आप घरेलू आयुर्वेदिक पतंजलि प्रोडक्ट से बाल निकालना चाहते हैं तो पतंजलि हेयर रिमूवल क्रीम बहुत ही असरदार मानी गई है | लिंग के बाल निकालने के लिए पतंजलि क्रीम और योनि के बाल निकालने के लिए पतंजलि क्रीम सबसे बढ़िया मानी गई है | महिलाओं को कई बार बिकिनी लाइन के लिए बाल निकालना पसंद होता है इसीलिए पतंजलि बाल निकालने की क्रीम यह बहुत ही गुणकारी है | इस्तेमाल करने से आपको अपने प्राइवेट पार्ट पर किसी भी प्रकार की जलन महसूस नहीं होगी और उस से बदबू आ रही होगी तो वह भी दूर हो जाएगी |

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का या ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply