नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, लिंग पर हींग और शहद का लेप लगाना इस विषय के बारे में। दोस्तों, आर्टिकल का नाम पढ़ते हुए आप थोड़ा अचरज में पड़ गए होंगे! आप सोच रहे होंगे; क्या लिंग पर हींग और शहद का लेप लगा सकते हैं?

दोस्तों, हींग के बारे में तो हम सब ही जानते हैं। हमारे भारतीय किचन में लगभग रोजाना इस्तेमाल होने वाला हींग औषधिय और प्राकृतिक पोषक तत्वों से युक्त होता है। इसीलिए, काफी पुराने जमाने से हमारे पाक संस्कृत में हींग का इस्तेमाल करने के कई सबूत मिल जाते हैं।

हींग में मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं, मूत्र मार्ग से जुड़े इंफेक्शन से राहत दिलाते हैं, रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाते हैं और ऐसे अनगिनत प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक फायदे दिलाते हैं। हींग में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे औषधीय तत्व भी हमारी सेहत को बरकरार रखने के लिए बहुत ही जरूरी माने जाते हैं।

ऐसे में, लिंग के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए हींग का इस्तेमाल किया जा सकता है क्या? तो इसका जवाब है; बेशक! आप लिंग के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए हींग का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं। लिंग पर हिंग को सही तरीके से लगाने के बाद लिंग का स्वास्थ्य बढ़ता है, लिंग से जुड़ी अनगिनत समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है और लिंग के आकार को भी बढ़ाया जा सकता है।

शहद में मौजूद अनगिनत प्रकार के पोषक तत्व हमारी सेहत को हमारी सेहत को फिट रखने के लिए बहुत ही जरूरी माने जाते हैं। इसीलिए, तो सुबह उठने के बाद सबसे पहले शहद डालकर हल्का गुनगुना पानी पीने की सलाह कई बार डॉक्टर और आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा दी जाती है।

ऐसे में, शहद और हींग का लेप बनाकर लिंग पर लगाने से क्या फायदे होते हैं; इसके बारे में आज हम पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

हींग और शहद का लेप पेनिस पर लगाने के फायदे : Hing Aur Shahad Ka Lep Ling Par Lagane Ke Fayde

हींग और शहद का लेप लिंग पर लगाने के फायदे
हींग और शहद का लेप लिंग पर लगाने के फायदे

दोस्तों, पेनिस पर हींग और शहद का लेप बनाकर लगाने से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।

१) लिंग का आकार –

आजकल कई समस्याओं के चलते पुरुषों के लिंग का आकार कम उम्र में ही सिकुड़ जाता है और छोटा बन जाता है। छोटे लिंग के साथ पुरुष बेहतर तरीके से सेक्स परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं और आत्मविश्वास में कमी पाते हैं। इस समस्या के चलते पुरुषों के सेक्स लाइफ के साथ-साथ उनके पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। लिंग के आकार को प्राकृतिक रूप से बड़ा बनाने के लिए पुरुष पेनिस पर हींग और शहद का लेप बनाकर लगा सकते हैं।

हींग में गरमाहट पैदा करने वाले गुण मौजूद होते हैं; जो लिंग पर लगाने के बाद लिंग में गर्माहट पैदा करते हैं और लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को तो तेजी से बढ़ते हैं। ऐसा होने पर पुरुषों के लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती हैं और सिकुड़ा हुआ लिंग बड़ा, लंबा और मोटा होने में मदद मिल पाती हैं।

२) इंफेक्शन से सुरक्षा –

शहद में और हींग में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीवायरस तथा एंटीफंगल जैसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं। इसीलिए, शहद और हींग का लेप बनाकर लिंग पर लगाने से लिंग का हिस्सा अनगिनत प्रकार के संक्रमणों से आसानी से सुरक्षित रह सकता है।

कई कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग में पसीना जमा होता है और पसीने की वजह से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं ऐसा होने पर पुरुषों के लिंग के हिस्से में इंफेक्शन पैदा होने का डर लगा रहता है। परंतु, अगर पुरुष लिंग पर हींग शहद का लेप लगते हैं; तो वह आसानी से इन इंफेक्शन से सुरक्षित रह सकते हैं।

३) यौन स्वास्थ्य को बढ़ाए –

प्राकृतिक तरीके से अपने यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए भी आप पेनिस पर हींग और शहद का लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हींग और शहद में पाए जाने वाले प्राकृतिक पोषक तत्व और औषधीय तत्व लिंग से जुड़े समस्याओं को नियंत्रित करने में काफी प्रभावी माने जाते हैं। अगर पुरुषों को शीघ्रपतन, स्तंभन दोष जैसे गंभीर समस्याएं हैं; तो वह पेनिस पर हींग और शहद का लेप अवश्य लगाएं।

क्योंकि, इस लेप का लिंग पर सही तरीके से किया गया इस्तेमाल पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बढ़ाता है, यौन कमजोरी को दूर करता है, लिंग में यौन उत्तेजना उत्पन्न करता है, लिंग को मजबूती प्रदान करता है, सेक्स करते समय लिंग में सही तनाव बनाए रखना है और वीर्य तथा शुक्राणु की संख्या में बढ़ोतरी करने में भी मददगार होता है।

पेनिस पर हींग और शहद का लेप कैसे लगाएं ? Ling Par Hing Aur Shahad Ka Lep

पेनिस पर हींग और शहद का लेप लगाना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और बहुत ही आसानी से यह मिश्रण तैयार करते हुए आप अपने लिंग को मजबूत एवं मोटा बना सकते हैं। एक कटोरी में हींग ले और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को लिंग पर लगे और लगभग एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दे। बाद में, हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग को साफ जरूर करें। लिंग पर हींग का और शहद का लेप लगाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें; कि हींग को आप बहुत ही महीन और बारीक पीसें। क्योंकि, मोटा या दरदरा हींग लिंग पर लगाने से परेशानियां उत्पन्न हो सकती है।

लिंग पर यह लेप लगाते समय क्या ख्याल रखें ? Ling Par Lep Lagate Samay Kya Khayal Rakhe ?

दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं; पुरुषों के लिंग का हिस्सा काफी नाजुक एवं संवेदनशील होता है। लिंग के हिस्से में किसी भी प्रोडक्ट या प्राकृतिक घटक को इस्तेमाल करने से पहले किसी डॉक्टर से परामर्श लिया जाए; तो आपके लिए बेहतर होता है।

लिंग के हिस्से में शहद और हींग का लेप लगाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें; कि आप लिंग के ऊपरी हिस्से पर या अग्रभाग पर इस लेप को ना लगाए। क्योंकि, ऐसा करने से आपको लिंग में जलन, चुभन, झनझनाहट तथा खुजली जैसी एलर्जिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

साथ ही, अगर आप पहले से ही किसी शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्या से गुजर रहे हैं और उससे जुड़े विशिष्ट प्रकार की दवाइयां का सेवन कर रहे हैं; तो लिंग पर यह लेप लगाने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह अवश्य लें। वहीं दूसरी ओर, अगर आपको हींग और शहद में से किसी भी घटक से कोई एलर्जी है; तो इसका इस्तेमाल लिंग पर बिल्कुल भी ना करें।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply