नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? पुराने जमाने में लड़कियों की शादी होने के बाद घर संभालना और बच्चे संभालना इतनी ही उनकी जिम्मेदारियां होती थी। लेकिन, जैसे-जैसे वक्त बदलता गया और विश्व ने प्रगति की ओर बढ़ना शुरू किया; वैसे वैसे महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ, प्रोफेशनल जॉब की जिम्मेदारियां संभालने के लिए सक्षम बने और बेहतरीन तरीके से पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगभग हर क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इसलिए आज हम वेजाइनल रिंग के बारे में बात करने वाले है |
ऐसे में, कई महिलाएं आजकल शादी के बाद बच्चे होने के लिए थोड़ा इंतजार करने को प्रायरिटी देती है। शादी के बाद तुरंत बच्चे हो जाने से महिलाएं अपना करियर ठीक तरीके से नहीं कर पाती है। इसीलिए, वह तरह-तरह के कांट्रेसेप्शन के ऑप्शन चुनती है। पहले से ही कांट्रेसेप्शन के कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं; जिनका इस्तेमाल स्त्रियां सालों से करती आ रही है।
जैसे-जैसे टेक्निक का इस्तेमाल बढ़ते जाता है; वैसे वैसे विज्ञान भी अपनी प्रगति करता है और कॉन्ट्रैप्शन की दुनिया में नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करता है। पुरुषों को भी कंडोम का इस्तेमाल करके फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। लेकिन, महिलाएं भी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल करती हैं; जिससे वह अनचाहे प्रेगनेंसी से छुटकारा पा सकती हैं।
लेकिन, कई महिलाओं को कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने के बाद साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है। इसीलिए, वेजाइनल रिंग ऐसे महिलाओं के लिए एक अच्छा कॉन्ट्रासेप्टिव का ऑप्शन साबित होता है। लेकिन, आज भी ऐसे कई महिलाएं हैं; जिनको वेजाइनल रिंग के ऑप्शन के बारे में पूरी तरीके से जानकारी प्राप्त नहीं है। इसीलिए, वह इसे इस्तेमाल करने में असमर्थ महसूस करती है।
इसीलिए, हमारा आज का लेख ऐसे महिलाओं को काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। तो दोस्तों, आज जानेंगे; वेजाइनल रिंग के बारे में पूरी जानकारी
वेजाइनल रिंग क्या है ? Vaginal ring in Hindi
वेजाइनल रिंग कॉन्ट्रासेप्टिव का एक बेहतर विकल्प होता है। वेजाइनल रिंग लचीला गोलाकार उपकरण होता है; जो महिलाओं के योनि के अंदर लगाया जाता है। इस रिंग में एस्त्रोजेन् और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का संयोजन होता है; जो महिलाओं में ओवुलेशन की प्रक्रिया को नियंत्रित करते हैं। इसी कारण, इस रिंग का इस्तेमाल करने से महिलाएं अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा पा सकती है।
वेजाइनल रिंग योनि के अंदर की दिवार में रक्त प्रवाह में धीरे-धीरे हार्मोन जारी करती है; जिसके तहत महिलाएं गर्भावस्था को रोकने में सफल हो पाती हैंं। वजाइनल रिंग को बर्थ कंट्रोल रिंग या जन्म नियंत्रण अंगूठी भी कहा जाता है। वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल महिलाओं में सेक्स के दौरान कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं करता है और सेक्स की प्रक्रिया पर कोई भी प्रभाव नहीं डालता है।
वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल कौन कर सकता है ? Vaginal ring ka istmal
वैसे देखा जाए; तो वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल सभी महिलाओं के लिए सुरक्षित और आसान होता है। वजाइनल रिंग इस्तेमाल करने से महिलाएं अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा पा सकते हैं। वजाइनाल रिंग के साथ-साथ, कई महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करके भी अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाते हैं और यह इस्तेमाल काफी सालों से होता आ रहा है।
लेकिन, कुछ महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न होती हैं। ऐसी महिलाओं में वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से बर्थ कंट्रोल किया जाता हैंं। वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल ऐसी महिलाओं के लिए भी सुरक्षित होता है; जो नियमित रूप से लगातार गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन नहीं कर सकती।
ऐसी कई महिलाएं हैं; जिन्हें गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में, ऐसी महिलाएं डॉक्टर की सलाह के अनुसार वजाइना रिंग का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन, कुछ महिलाएं ऐसे भी होते हैं; जिन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हैंं या उन्हें वेजाइनल ब्लीडिंग होती रहती है; वह वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकती। इसी के साथ, जिन महिलाओं को उच्च रक्तचाप की समस्या होती है; वह भी वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से एक बार बात जरूर करें।
जो महिलाएं वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल कर रही है और उनको अभी मां बनने की इच्छा है; तो इस रिंग का इस्तेमाल बंद करने के लिए भी डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए।
वजाइनाल रिंग कहां मिलती है ? Vaginal ring kaha milti hai ?
गर्भनिरोधक गोलियों की तरह वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक होता है। आपकी मेडिकल हिस्ट्री और कुछ अन्य परीक्षण करके डॉक्टर इस रिंग का इस्तेमाल करने का सही तरीका आपको बताते हैं। इसी के साथ, डॉक्टर आपका पूरा शारीरिक परीक्षण भी कर सकते हैं; जिसके तहत उन्हें वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने की सलाह देने के लिए उन्हें आसानी होती है।
वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने की सलाह देने के बाद डॉक्टर आपको उसका इस्तेमाल करने का सही तरीका बताते हैं और उसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। वजाइनल रिंग का इस्तेमाल शुरू करने के कुछ महीनों बाद आपको डॉक्टर के पास फिर से जाने की जरूरत होती है। क्योंकि, उच्च रक्तचाप या अन्य कोई समस्या है या नहीं; इसकी जांच करनी होती है। डॉक्टर के पास जाकर नियमित परीक्षण करने पर कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है या नहीं; इसके बारे में आपको पता चलता है और उसके अनुसार आप वजाइनल रिंग का सही तरीके से उचित इस्तेमाल कर सकती हैं।
वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल कब करना चाहिए ? Vaginal ring ka istmal
वैसे देखा जाए; तो हर महिला की माहवारी अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार वह वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करते हैं। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए और वजाइना रिंग को कब इस्तेमाल करना है; इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने का सही समय चुन सकती हैं। आमतौर पर, वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने के लिए उसे आपको बस अपने योनि के अंदर डालना होता है।
इसी के साथ, अगर आप पीरियड के पहले ५ दिनों में ही वजाइनल रिंग् का इस्तेमाल करती है; तो पीरियड के ७ दिनों के भीतर ही वह अपना काम करना शुरू कर देती हैं। लेकिन, अगर आप पीरियड के किसी दूसरे दिन वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करती हैं; तो इसे काम करने में लगभग ७ दिन का समय लग सकता है। इसीलिए, सेक्स करते दौरान महिलाओं को बैक अप बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करना पड़ता है; जो पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं।
वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल २१ दिनों तक किया जाता है और आपके मासिक धर्म शुरू होते ही 7 दिन के लिए इसे निकाल दिया जाता है। एक वजाइनल रिंग आपके पीरियड की लगभग १२-१३ साइकिल तक चलती हैं; मतलब एक वजाइनल रिंग आप एक साल तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
वजाइनल रिंग इस्तेमाल करने के फायदे : Vaginal ring ke fayde
वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है; कि महिलाएं अनचाहे गर्भावस्था से सुरक्षित रह पाते हैं। इसी के साथ, वेजाइनल रिंग इस्तेमाल करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं।
- वजाइनल रिंग का इस्तेमाल महिलाओं को अनचाही गर्भावस्था से सुरक्षित रखता है।
- वजाइनल रिंग का इस्तेमाल काफी आसान और सुरक्षित माना जाता है।
- मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को होने वाली एठन या दर्द वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से कम हो जाता है।
- जिन महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना सुरक्षित नहीं होता है और उन्हें गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से साइड इफेक्ट होते हैं; उनके लिए वजाइनाल रिंग का इस्तेमाल काफी फायदेमंद और आसान उपाय होता है।
- वजाइना रिंग को महीने में एक बार ही बदलना पड़ता है; इसलिए इसका इस्तेमाल काफी आसान और सरल होता है।
- जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द, ऐठन महसूस होती है; उनमें भी वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से लाभ देखने को मिलते हैं और यह समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो सकती हैं।
- जिन महिलाओं को मासिक धर्म की अनियमितता का सामना करना पड़ता है; उनको भी वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से लाभ मिलते हैं।
- वजाइनल रिंग का इस्तेमाल महिलाओं में हड्डियों की कमजोरी को रोकता है और मुहांसों की समस्या में कमी लाता है।
- वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से महिलाओं के स्तनों में और अंडाशय में गांठ बनने की समस्या नहीं होती है।
- वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल महिलाओं में आयरन की आपूर्ति करता है।
वजाइनल रिंग इस्तेमाल करने के नुकसान : Vaginal ring ke nuksan
वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से जैसे फायदे होते हैं; वैसे ही कुछ नुकसानो का सामना भी करना पड़ता है। यह रिंग ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव उपकरण है; जो योनि में सही तरीके से फिट बैठने के लिए योनि में सही जगह होना आवश्यक होता है। इसी के साथ, वजाइनल रिंग के इस्तेमाल के शुरुआती दिनों में कई महिलाओं को सिर दर्द, खराश, जी मिचलाना जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
इस रिंग के इस्तेमाल के कुछ ही दिनों के बाद यह साइड इफेक्ट्स दिखने शुरू हो जाते हैं। लेकिन, रिंग का इस्तेमाल करने के एक-दो महीने में यह समस्याएं अपने आप ठीक हो जाती हैं। लेकिन, अगर यह समस्याएं लगातार तीन या अधिक महीनों तक महसूस हो रही है; तो एक बार डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक होता है। इसी के साथ, जो महिलाएं एक व्यस्त जीवनशैली जीती हैं; उनके लिए वजाइनल रिंग का इस्तेमाल नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस रिंग के इस्तेमाल के बाद योनि में दर्द का अनुभव हो सकता है।
योनि रिंग को गर्भावस्था रोकने के लिए कैसे इस्तेमाल करना चाहिए : Vaginal ring se Pregnancy avoid karna :
गर्भावस्था को रोकने के लिए महिलाओं को अपने योनि में वेजाइनल रिंग को सही तरीके से डालना बहुत ही आवश्यक होता है। निम्नलिखित तरीके से आप गर्भावस्था को रोकने के लिए योनि के अंदर वजाइनल रिंग डाल सकते हैं।
- ध्यान है, जब भी आप अपने जननांगों को छूना चाहे; सबसे पहले अपने हाथों की ठीक तरीके से साफ सफाई जरूर करें; ताकि आपकी योनि किसी भी इंफेक्शन से सुरक्षित रह पाती है।
- योनि में वजाइनल रिंग डालने से पहले अपने हाथों को ठीक तरीके से साफ करें और सुखा ले।
- योनि में वजाइनल रिंग को डालने के लिए आप एक ऐसी कंफर्टेबल स्थिति में रहे; जिसके तहत आप आसानी से योनि के अंदर अपनी उंगलियां डालकर वेजाइनल रिंग डाल सकती हैं।
- घुटनों पर लेटना, कुर्सी पर पैर रखकर स्थिर खड़े होना या फिर किसी अन्य स्थिति को अपनाकर आप कंफर्टेबल तरीके से योनि के अंदर वजाइनल रिंग को डालने के लिए तैयार रहें।
- बाद में वजाइनल रिंग का पैकेट खोलें और उसमें से रिंग निकाले। बाद में इस रिंग के बीच के हिस्सों को एक दूसरे के साथ छुआकर अंग्रेजी के अंक “8” को बनाएं।
- वजाइनल रिंग् को ऐसी स्थिति में पकड़कर उंगलियों में लेकर अपने योनि के अंदर उंगलियों को डालें और जब तक आप कंफर्टेबल महसूस करती हैं; बिना किसी असहजता के उतने अंदर तक डालें।
- लिंग को योनि के अंदर ही छोड़ दें और धीरे-धीरे अपनी उंगलियों को बाहर निकाल ले।
- जैसे ही वजाइनल रिंग योनि के अंदर जाती है; वैसे ही आपको महसूस होगा, कि इस रिंग ने अपना आकार गोलाकार बना लिया है।
- जैसे ही रिंग की अवधि समाप्त हो समाप्त होती है; वैसे इस रिंग को निकालने से पहले अपने हाथों को ठीक तरीके से साफ करें और सुखा लें। बाद में इस रिंग को अपनी उंगलियों की मदद से योनि से बाहर निकाल ले। इस रिंग को निकालने की प्रक्रिया भी आसान ही होती है।
किन महिलाओं को वजाइनल रिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ? Vaginal ring ka istmal kise nahi karna chahiye :
निम्नलिखित स्थितियों के तहत महिलाओं को वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए या बंद कर देना चाहिए।
- जिन महिलाओं को उच्च रक्तचाप की समस्या है; उनको वजाइनल रिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- जो महिलाएं गर्भवती बनना चाहती हैं; उन्हें वजाइनल रिंग का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
- जिन महिलाओं की उम्र ३५ या उससे अधिक है; उनको वजाइनल रिंग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- जो महिलाएं नियमित रूप से शराब तथा धूम्रपान का सेवन करती हैं; उनको वजाइनल रिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- जिन महिलाओं को हेपिटाइटिस या लीवर संबंधित कोई समस्या है; उनको वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करना मना है।
- जिन महिलाओं को ब्लड क्लोटिंग की समस्या है या उन्हें कभी दिल का दौरा पड़ चुका हो; ऐसी महिलाओं को वजाइनल रिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- अगर किसी महिला को माइग्रेन की समस्या हो रही है और उन्हें वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करना है; तो उसके पहले डॉक्टर से उचित सलाह लेना आवश्यक होता है।
- किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर या अन्य किसी कैंसर की समस्या है; उन्हें वेजाइनल रिंग का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही ,उम्मीद है , आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।