नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम बात करेंगे, लिंग का कालापन इस विषय के बारे में। आज के समाज में व्यक्ति रेखा की परिभाषा काफी बदल चुकी है। आजकल लोगों को अपनी चमड़ी गोरी ही चाहिए होती है। समाज की बदलती विचारधारा और टीवी पर ब्यूटी क्रीम की लगातार चलने वाली ऐड जैसे कारणों की वजह से आजकल युवा वर्ग के युवक-युवतियों की विचारधारा भी काफी मात्रा में बदल चुकी है।
वैसे देखा जाए; तो एक व्यक्ति के गुण और उसमें मौजूद कला के अनुसार उसकी व्यक्ति रेखा की परिभाषा निर्धारित होती थी। लेकिन, पिछले कुछ सालों से व्यक्ति रेखा को नापने वाले मापदंड काफी बदल चुके हैं। जो व्यक्ति गोरा होता है; उसको समाज में अधिक मान मिलता है; यही मापदंड आजकल चल रहा है!
इसी कारण, शरीर के अन्य हिस्सों के त्वचा को गोरा बनाने के साथ-साथ; पुरुष तथा महिलाएं अपने जननांग के हिस्से की त्वचा को भी गोरा बनाने के पीछे लग गए हैं। महिलाओं के साथ-साथ, पुरुषों में भी यह परिवर्तन आ गया है; जिसमें वह अपने लिंग के कालेपन को लेकर परेशान दिख रहे हैं। वैसे देखा जाए; तो योनि या लिंग के कालेपन की वजह से उनके कार्यक्षमता पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
अगर आपका यौन स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा है और आपके लिंग या योनि की त्वचा काली है; तो इससे आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए। लेकिन, समाज की विचारधाराओं के अनुसार अपने लिंग की त्वचा को गोरा बनाने के लिए पुरुष विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगे हैं; जो कि उनके लैंगिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी साबित हो सकते हैं।
मार्केट में मिलने वाले इंटिमेट फेयरनेस क्रीम या अन्य प्रकार के प्रोडक्ट्स में केमिकल मौजूद होते हैं; जो पुरुषों के लैंगिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। अपने लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए पुरुष घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। इसी के साथ, किसी डॉक्टर की उचित सलाह लेकर लिंग को गोरा बनाने के लिए विविध प्रकार की क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग के कालेपन को दूर करने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी।
लिंग में कालापन क्यों आता है (कारण) ? Penis Kala Padne ka Karan
दोस्तों, पुरुषों के लिंग में कालापन आने के निम्नलिखित कारण होते हैं।
- पुरुषों के लिंग का हिस्सा हमेशा कपड़ों से ढका होता है; जिसके चलते वहां प्राकृतिक वेंटिलेशन नहीं हो पाता है और इसी कारणवश पुरुषों के लिंग का हिस्सा काला हो जाता है।
- जो पुरुष रोजाना तौर पर लिंग की उचित रूप से साफ सफाई नहीं कर पाते हैं और नहाते समय लिंग को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ नहीं करते हैं; तो गंदगी की वजह से उनके लिंग के हिस्से में डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती है और लिंग की त्वचा काली पड़ जाती है |
- पुरुषों के लिंग के आसपास बाल मौजूद होते हैं जिनको समय-समय पर काटते रहना आवश्यक माना जाता है। इन बालों को समय रहते ना काटने की वजह से पुरुषों के लिंग के ही समय पसीने की समस्या हो जाती हैं; जिसके चलते लिंग काला पड़ जाता है।
- अनुवांशिकता भी लिंग के कालेपन का एक कारण हो सकता है।
- आजकल फैशन के चलते सिंथेटिक अंडर वेअर का इस्तेमाल काफी मात्रा में बढ़ चुका है। सिंथेटिक अंडरवेयर का इस्तेमाल करने से लिंग के हिस्से में प्राकृतिक वेंटिलेशन नहीं होता है; जिसके चलते लिंग में पसीना जमा होने लगता है। पसीना जमा होने की वजह से लिंग के हिस्से में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और इन्फेक्शन का कारण बनते हैं। इसी कारणवश, पुरुषों के लिंग का हिस्सा काला होने के साथ-साथ; उस में इंफेक्शन की समस्या भी बढ़ जाती है।
लिंग काला होने के क्या नुकसान होते हैं ? Ling Kala Hai To Kya hoga ?
दोस्तों, पुरुषों में लिंग का कालापन एक बहुत ही आम समस्या मानी जाती हैं; जिससे दुनिया भर के कई मर्द परेशान हो गए हैं। लिंग काला होने से पुरुषों को कोई भी नुकसान नहीं होता है। लिंग के कालेपन की वजह से पुरुषों को कोई भी शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न होने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है। लेकिन, आजकल बदले हुए विचारधारा की वजह से पुरुषों के लिंग के कालेपन की समस्या आपके रिश्ते में अनबन जरूर पैदा कर सकती है!
आजकल की लड़कियां तथा महिलाओं को पुरुषों के अन्य अंगों की त्वचा के साथ-साथ, लिंग की त्वचा भी गोरी चाहिए होती है; ताकि वह बहुत ही मजे से ओरल सेक्स का अनुभव ले सके। ऐसे में, अगर आपके लिंग का रंग काला है; तो आपके रिश्ते में अनबन पैदा हो जाती हैं।
वहीं दूसरी ओर, अगर किसी यौन संबंधित समस्या की वजह से आपको लिंग में कालेपन की समस्या हो रही है; तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। क्योंकि, ऐसा होने पर आपके लिंग में इंफेक्शन होकर जटिलताएं उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है।
लेकिन, अगर आप स्वस्थ हैं, आपको कोई भी यौन संबंधित समस्या नहीं है और फिर भी आपके लिंग का काला रंग है; तो इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होता है और आपको इसके बारे में चिंतित होने की आवश्यकता भी नहीं होती।
क्या हर किसी का लिंग काला होता है ? Sabka Ling Kala Hota Hai Kya ?
दोस्तों वैसे देखा जाए; तो लिंग के कालेपन की समस्या पुरुषों में काफी आम समस्या में गिनी जाती हैं। ऐसे में, दुनिया भर में ऐसे कई पुरुष मिल जाएंगे; जिनके लिंग का रंग काला है। दुनिया भर के १०० में से लगभग ७० पुरुषों के लिंग का रंग काला होता है l। ऐसा कहना पूरी तरीके से गलत होगा; कि सभी पुरुषों का लिंग काला होता है और वह लिंग के कालेपन के समस्या से जूझ रहे होते हैं।
क्या लिंग काला होने से लड़की को यह पसंद नहीं आएगा ? Ling Kala Hone Se Ladki Nahi Pasand Kya ?
दोस्तों, आजकल का जमाना काफी मॉडर्न हो गया है। पहले के दिनों में शादीशुदा होने के बाद ही आप शारीरिक संबंध बनाते थे और सेक्स का अनुभव लेते थे। लेकिन, आजकल के जमाने में जहां लोग एक दूसरे के साथ बिना शादी किए ही शारीरिक संबंध बना लेते हैं और लिव इन रिलेशनशिप में रह लेते हैं।
ऐसे में, जो लोग सिर्फ शारीरिक आकर्षण के प्रति एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाते हैं; ऐसे लोगों में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बिल्कुल भी नहीं होती है और वह सिर्फ सेक्स के लिए ही एक दूसरे से करीब आते हैं।
ऐसी परिस्थिति में और ऐसे लोगों में एक दूसरे के कलर कॉन्प्लेक्स को लेकर हमेशा अलग विचारधारा देखने को मिलती है। जो लोग सिर्फ शारीरिक संबंध शारीरिक आकर्षण के प्रति सेक्स करते हैं; ऐसे लोग कभी भी एक दूसरे से सच्चा प्यार नहीं करते और एक दूसरे के शरीर के हिस्सों के रंग को लेकर हमेशा फर्क पड़ता है।
अगर आप ऐसे लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं; जो सिर्फ आपके शारीरिक आकर्षण के प्रति आपके साथ है; तो ऐसी लड़की बिना आपके भावनाओं का आदर किए आपके लिंग के कालेपन की समस्या की वजह से आपसे शिकायत कर सकती हैं। लेकिन, अगर कोई लड़की सच्ची में आपसे प्यार करती हैं; तो आपके लिंग के हिस्से के कालेपन से उसे कोई भी समस्या नहीं होती है।
दोस्तों, यह हर किसी के व्यक्ति के विचार धाराओं पर निर्भर करता है; कि उसे लिंग के कालेपन से कोई समस्या हो रही है या नहीं हो रही है? सकारात्मक विचार रखा जाए; तो लिंग के कालेपन के समस्या किसी को भी हो सकती हैं और लिंग के कालेपन से पुरुषों के लैंगिक कार्यक्षमता पर कोई भी पूरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
क्या हम १ दिन में लिंग का कालापन दूर कर सकते हैं ? 1 din Me Ling Gora Karna Hai
दोस्तों, सिर्फ एक दिन में लिंग का कालापन दूर करने का कोई भी उपाय मौजूद नहीं है और यह सिर्फ एक फेंटेसी हो सकती है। हमारे शरीर का हर एक अंग और उसमें कोई भी प्रकार की समस्या होने पर उसका इलाज करने के दौरान थोड़ा समय तो जरूर लगता है। लिंग के कालेपन की समस्या आजकल बहुत ही आम हो गई है; जिससे काफी सारे पुरुष परेशान रहते हैं। लेकिन, सिर्फ एक दिन में लिंग का कालापन दूर करने का कोई भी उपाय मौजूद नहीं है।
इसीलिए, अगर आपको लिंग के कालेपन की समस्या से छुटकारा पाना है; तो आप किसी डॉक्टर से उचित सलाह लेकर विविध प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं या घरेलू उपायों के तहत लिंग के कालेपन को दूर कर सकते हैं। आप चाहे कोई भी उपाय अपनाएं; लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए आपको अधिक समय लगता है और सिर्फ एक दिन में यह पॉसिबल नहीं है।
लिंग का कालापन दूर करने के और उसे गोरा बनाने के घरेलू उपाय बताइए :
दोस्तों, लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए आप निम्नलिखित घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
१) कच्चा दूध –
दोस्तों, कच्चा दूध एक प्राकृतिक व्हाइटनर की तरह काम करता है; जो हमारी त्वचा में प्राकृतिक चमक वापस लौटाने में मददगार साबित होता है। कच्चे दूध का इस्तेमाल लिंग पर करने के लिए पूरी तरीके से सुरक्षित माना गया है; क्योंकि यह बिना किसी साइड इफेक्ट के पुरुषों के लिंग के कालापन दूर करता है।
एक कटोरी में कच्चा दूध ले और उसमें एक कॉटन का कपड़ा भिगोकर इस कपड़े को लिंग पर लगाकर रखें। ऐसा कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार करते रहे। कच्चा दूध इस्तेमाल करने की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से में आया कालापन दूर होता है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं। ऐसा करने से आपके लिंग की त्वचा में गोरापन आता है, त्वचा को पोषण मिलता है और चमक बढ़ती है।
२) गुलाब जल –
स्किन में प्राकृतिक चमक वापस पाने के लिए और त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल काफी पुराने जमाने से इस्तेमाल होता आ रहा है। गुलाब जल बड़ी कोमलता के साथ लिंग के त्वचा में से कालेपन को दूर करता है। एक कटोरी में गुलाब जल ले, उसमें थोड़ा सा बेसन मिला ले और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक अच्छा सा मिश्रण तैयार करें। आप बेसन की जगह चंदन पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मिश्रण को लिंग और लिंग के आसपास के हिस्से में लगा ले और लगभग १० से १५ मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग को साफ कर ले। नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और लिंग में से कालेपन को दूर हटाता है। बेसन और गुलाब जल लिंग को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है और उसके रंग को हल्का करने का काम करता है।
३) संतरा –
संतरे में मौजूद विटामिन सी हमारे अंदरूनी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। संतरे का सेवन करने के बाद हम संतरे के छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए। संतरे के छिलके में भी विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं; जिसका हमारे त्वचा पर बहुत ही अच्छा असर पड़ता है।
संतरे का सेवन करने के बाद संतरे के छिलके को सुखाकर उसका अच्छे से पाउडर बना लें। एक चम्मच पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को आप लिंग पर अच्छे से लगा ले और उसे पूरा सूखने दें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी की मदद से आप लिंग के हिस्से को साफ कर सकते हैं। संतरा और शहद दोनों ही त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और लिंग के हिस्से को गोरा बनाते हैं। इसका प्रयोग आप हफ्ते में कम से कम ३ बार कर सकते हैं।
काले लिंग से छुटकारा कैसे पाते हैं ? Kale Ling Se Chutkara
दोस्तों, काले लिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप निम्नलिखित घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
१) एलोवेरा जेल –
त्वचा संबंधित लगभग हर समस्या का निवारण करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी पुराने जमाने से होता आ रहा है। एलोवेरा जेल में मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व तथा औषधीय तत्व को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ; विभिन्न प्रकार के त्वचा संबंधित समस्याओं से सुरक्षित भी रख पाते हैं। लिंग की कालेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से विशेष लाभ देखने को मिलते हैं।
एलोवेरा जेल को लिंग पर लगा ले और थोड़ी देर के लिए उसे ऐसा ही छोड़ दें। आप चाहे; तो थोड़ा ककड़ी पेस्ट बनाकर उसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर उसका भी मिश्रण तैयार कर सकते हैं। इस मिश्रण की मदद से आप लिंग के कालेपन को दूर कर सकते हैं और लिंग की त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखार सकते हैं। खीरा ककड़ी और एलोवेरा दोनों ही बहुत ही कोमलता से लिंग के कालेपन को दूर करते हैं और लिंग से डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं; जिसके चलते आपके लिंग की त्वचा में चमक आती है।
२) नींबू –
नींबू का सेवन हमारे लिए स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। लेकिन, नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है; जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। नींबू का रस एक कटोरी में निकाल लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को आप लिंग पर लगा ले और लगभग 1१५से २० मिनट के बाद लिंग को सादे पानी की मदद से साफ कर ले। शहद बड़ी ही कोमलता के साथ आपके लिंग को पोषण प्रदान करता है और नींबू आपके लिंग की डेड स्किन सेल्स को हटाकर लिंग को चमक प्रदान करता है। नींबू और शहद का यह प्रयोग आप हफ्ते में तीन बार दोहरा सकते हैं।
३) आलू –
त्वचा में निखार लाने के लिए आलू का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों से काफी मात्रा में बढ़ गया है। आलू को काटकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को लिंग पर लगाने लगभग १५ से २९ मिनट के बाद इस पेस्ट को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ कर ले और लिंग को भी अच्छे से साफ कर लें। आलू का रस निकालकर भी लिंग के हिस्से में लगा सकते हैं। इस तरह से आलू का इस्तेमाल आप लिंग पर हफ्ते में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं। आलू का इस्तेमाल करने से लिंग के त्वचा में जमे डेड स्किन सेल्स दूर हो जाती हैं; जिससे लिंग का कालापन दूर होता है और लिंग की त्वचा में चमक लौट आती है।
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने की क्रीम : Private Part Ka Kalapan
दोस्तों, प्राइवेट पार्ट में आए कालेपन को दूर करने के लिए और प्राइवेट पार्ट के त्वचा को निखारने के लिए आप निम्नलिखित क्रीम का इस्तेमाल किसी विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार अवश्य करें।
१) सैनफे इंटिमेट लाइटनिंग सीरम – Sanfe intimate lightening serum
मोरिंगा ओलिफेरा ऑयल, शिया बटर, कोजिक एसिड तथा विटामिन सी जैसे घटको से निर्मित होने की वजह से इस क्रीम का लिंग के हिस्से में किया गया इस्तेमाल बहुत ही भरोसेमंद और असुरक्षित माना गया है। साथ ही, कंपनी का यह दावा है; कि इस क्रीम को बनाते समय किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है; इसीलिए, इसके इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स लगभग ना के बराबर होते हैं।
इस क्रीम को लिंग पर लगाने के बाद पुरुषों के लिंग का हिस्सा गोरा बनने में मदद मिल पाती हैं। इस क्रीम को लिंग पर लगाने से पहले लिंग के हिस्से को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करें और टॉवल की मदद से सूखा ले। बाद में थोड़ी सी मात्रा में इस क्रीम को अपने हाथों पर ले और लिंग पर लगाकर हल्के हाथों से कुछ देर तक मालिश करें। इस क्रीम को लगाने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में आई कालेपन को दूर किया जा सकता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने का सही तरीका जानने के लिए आप डॉक्टर की उचित सलाह भी ले सकते हैं या पैकेट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़कर इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
२) इवांका प्राइवेट पार्ट व्हाइटनिंग क्रीम – Ivanka intimate beauty cream
दोस्तों, लिंग के हिस्से पर इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह ले और उसके दिशा निर्देशों के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करना उचित माना गया है। इस क्रीम का लिंग पर इस्तेमाल करने के बाद लिंग के हिस्से में आए कालेपन को दूर किया जा सकता है। इस क्रीम को बनाने वाली कंपनी का यह दावा है; कि लगभग एक हफ्ते के अंदर ही यह क्रीम अपना परिणाम दिखाना शुरू कर देती है और पुरुषों को इसके बहुत ही जल्द लाभ देखने को मिलते हैं। अगर आप किसी लिंग गोरा करने का साबुन खोज रहे हो तो इस कंपनी का साबुन भी मार्किट में उपलब्ध है जो साबुन से पेनिस को गोरा करने में सहायता करेगा |
३) पिंक प्राइवेट लाइटनिंग क्रीम – Pink Privates Intimate Sensitive Area Lightening Cream
दोस्तों, इस क्रीम का लिंग पर सही तरीके से किया गया इस्तेमाल लिंग के कालेपन को दूर कर के लिंग की त्वचा को उचित पोषण प्रदान करता है और लिंग को गोरा बनाता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। इस क्रीम को लिंग पर लगाने से पहले लिंग के हिस्से को अच्छे से साफ करें और सुखा ले। बाद में थोड़ी सी मात्रा में यह क्रीम अपनी उंगलियों पर ले और लिंग पर लगाते हुए हल्के हाथों से कुछ देर तक मालिश करें। आप रोजाना रात को सोने से पहले यह क्रीम लिंग पर लगाकर मालिश कर सकते हैं; आपको थोड़े ही दिनों में आपके लिंग की त्वचा का कालापन हटता हुआ नजर आएगा।
क्या मालिश करने से लिंग गोरा हो सकता है ? Ling Ko Malish Karne Se Ling Gora Karna
दोस्तों, लिंग पर मालिश करने से अनगिनत लिंग वर्धक और कामोत्तेजक स्वास्थ्यवर्धक लाभ देखने को मिलते हैं। लेकिन, लिंग पर मालिश करने से क्या लिंग को गोरा बनाया जा सकता है? तो इसका जवाब है; जी हां! अगर सही तरीके से आप अपने लिंग की मालिश करते हैं; तो आपके लिंग की त्वचा का रंग निखर सकता है।
साथ ही, लिंग की मालिश करने से त्वचा का रंग निखारने के साथ-साथ; लिंग के हिस्से को मजबूती भी मिलती हैं और लिंग ताकतवर बनता है। लिंग की मालिश करने के लिए आप जैतून का तेल, नारियल का तेल या सरसों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। लिंग पर मालिश करने से पहले लिंग के हिस्से को अच्छे से साफ करें और सुखा लें।
बाद में, जैतून के तेल की कुछ बूंदे अपनी उंगलियों पर लेकर तेल को लिंग पर पूरी तरीके से लगा ले। बाद में, हल्के हाथों से धीरे-धीरे लिंग की मालिश करना शुरू करें और लगभग ५ से १० मिनट तक लिंग की मालिश जारी रखें। अगर आप रोजाना तौर पर दिन में एक से दो बार लिंग की मालिश करते हैं; तो आपको कुछ ही दिनों में लिंग के कालेपन से छुटकारा मिलने में मदद मिल पाती हैं।
इसी के साथ; लिंग की सही तरीके से की गई मालिश लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को तेजी से बढ़ाती है, लिंग के त्वचा में लचीलापन बढ़ाते हैं, लिंग को अंदरूनी रूप से मजबूत बनाती है, लिंग की मांसपेशियों को आराम दिलाती है और लिंग के त्वचा में चमक को बढ़ाती हैं।
मेरा लिंग काला है मैं उसे गोरा कैसे बना सकता हूं ? Ling Kala Hai To Use Gora Kaise Kare
दोस्तों, लिंग के कालेपन से सुरक्षित रहने के लिए और अपने लैंगिक स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए आप को ना सिर्फ विविध प्रकार की क्रीम तथा घरेलू उपायों को अपनाना होता है; बल्कि अपने आहार में और पूरे ही जीवन शैली में कुछ उचित बदलाव करना भी आवश्यक माना जाता है।
- काले लिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुरुषों को सूती कॉटन के अंडरवियर का इस्तेमाल करना चाहिए और अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
- रोजाना तौर पर नहाते समय हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग की साफ सफाई करते रहना चाहिए और पेशाब करने के बाद हर बार पुरुषों के लिंग की साफ सफाई करते रहना चाहिए।
- अगर पुरुषों को लगता है; कि सिर्फ हल्का गुनगुना पानी ही उनके लिंग को साफ करने के लिए पर्याप्त नहीं है; तो वह किसी डॉक्टर की सलाह के अनुसार सॉफ्ट साबुन या इंटिमेट हाइजीन वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने लैंगिक स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए और लिंग के कालेपन से दूर रहने के लिए पुरुषों को समय-समय पर लिंग के आसपास मौजूद बालों को काटते रहना चाहिए। लिंग के बालों को काटने के लिए या उन्हें रिमूव करने के लिए पुरुष प्राकृतिक हर्बल घटको से निर्मित हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने यौन स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए और लिंग को ताकतवर बनाने के लिए पुरुषों को शराब, धूम्रपान, तंबाकू के पदार्थ तथा अन्य नशीली चीजों का सेवन जैसे गलत आदतों से हमेशा के लिए दूरी बना लेनी चाहिए। यह सारे ही गलत आदतों का पालन करने से और नशीली चीजों का सेवन करने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता बुरी हद तक प्रभावित होने के साथ-साथ; लिंग के कालेपन की समस्या भी उभरकर आती है।
- शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाने की वजह से भी पुरुषों के लिंग के त्वचा में लचीलापन कम हो जाता है और लिंग काला पड़ने की समस्या हो सकती हैं। इसीलिए, अपना आहार संतुलित बनाए रखें; जिसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों से युक्त पदार्थों का समावेश हो। अपना आहार संतुलित बनाए रखने से आपके लिंग के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है और लिंग की त्वचा में चमक बनी रहती हैं।
- लिंग के हिस्से में लचीलापन वापस लाने के लिए और लिंग की त्वचा को गोरा बनाने के लिए पुरुष रोजाना रात को सोने से पहले जैतून का तेल या अन्य किसी प्रकार के तेल की मदद से लिंग पर हल्के हाथों से मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने से पुरुषों के लिंग की त्वचा को पोषण मिलता है और अंदरूनी रूप से मांसपेशियां भी मजबूत बनती हैं; जिसके चलते पुरुषों के लिंग की त्वचा में चमक आती है और वह गोरा बनता है।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।