नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम आपको योनि को फिटकरी से टाइट कैसे किया जाता है ? इसके बारे में जानने वाले है | महिलाओं में ताउम्र शरीर के अंदरूनी बदलाव देखे जाते हैं। किशोरावस्था के दौरान मासिक धर्म शुरू होना, शादी के बाद सहजीवन शुरू होना, बच्चे पैदा करना, अधेड़ की उम्र में मेनोपॉज यानी मासिक धर्म का रूकना उम्र के हर पड़ाव पर महिलाओं को इन सभी बदलावों का सामना करना पड़ता है।

बाहरी रूप से यह बदलाव देखने में काफी आसान और सरल लगते हैं। लेकिन, एक महिला को अंदरूनी रूप से इन बदलावों का सामना करते हुए कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। बच्चे को जन्म देने के वक्त जब एक महिला प्राकृतिक रूप से प्रसव करती है या नॉर्मल डिलीवरी होती है; तब उसके योनि में काफी सारे बदलाव देखने को मिलते हैं।

योनि की त्वचा बहुत खींची जाती है; जिसकी वजह से योनि गीली पढ़ने का की संभावना होती है। इसी के साथ, सेक्स करते दौरान अस्थाई रूप से योनि में ढीलापन देखे जा सकता है; जो कुछ देर बाद अपने आप ठीक हो जाता है। बढ़ती उम्र की महिलाओं में योनि का ढीलापन लेकर आती है।

योनि में आया ढीलापन कई बार महिलाओं को सेक्स के दौरान पूरी तरीके से आनंद नहीं लेने देता है। इसीलिए, कम उम्र में अगर महिलाओं की योनि ढीली पड़ गई है; तो हम आपको कुछ उपाय बताएंगे, इनको आप जरूर आजमाएं।

तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; योनि को टाइट करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किस तरीके से किया जा सकता है।

योनि ढीली क्यों पड़ने लगती हैं ? Yoni Dhili Kyo Padti hai ?

योनि ढीली क्यों पड़ने लगती हैं
योनि ढीली क्यों पड़ने लगती हैं

महिलाओं के योनि में ढीलापन आने के कई कारण मौजूद होते हैं।

१) बढ़ती उम्र –

बढ़ती उम्र के साथ हम सभी के शरीर में कुछ ना कुछ बदलाव होते ही हैं। वैसे ही, अगर एक महिला की उम्र बढ़ती है; तो उसके शरीर में भी काफी सारे बदलाव देखे जाते हैं। महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ शरीर में लचीलापन की कमी आ जाती है; जिसके कारण योनि की त्वचा में में ढीलापन आने की संभावना होती हैं। बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में कॉलेजन की मात्रा कम हो जाती हैं और त्वचा में ढीलापन आना शुरू हो जाता है। बढ़ती उम्र महिलाओं के योनि ढीली पड़ने का एक बहुत बड़ा कारण माना जाता है।

२) एस्त्रोजेन का स्तर –

बढ़ती उम्र, विशिष्ट दवाइयों का लंबे समय तक सेवन तथा रजोनिवृत्ति का काल जैसे कई कारणों की वजह से महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन नामक हार्मोन का स्तर कम होने लगता है। महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की लेवल कम होने पर योनि में ढीलापन देखा जा सकता है।

३) डीलीवरी –

सामान्य प्रसव के दौरान जब एक महिला एक बच्चे को जन्म देती हैं; तब उसके योनि में काफी खिंचाव उत्पन्न होता है। योनि में खिंचाव उत्पन्न होने की वजह से योनि की त्वचा में लचीलापन कम हो जाता है और योनि में ढीलेपन की समस्या हो जाती हैं। सामान्य प्रसव के दौरान आने वाला योनि का ढीलापन कुछ समय बाद अपने आप ही रिकवर हो जाता है और योनि पहले जैसी टाइट बन जाती है। लेकिन, कुछ महिलाओं के एक से ज्यादा बच्चे होते हैं और लगातार बच्चों को जन्म देने के बाद योनि में गीलापन की समस्या हो जाती हैं।

४) स्वास्थ्य संबंधी विकार –

कुछ महिलाओं को जननांगों से जुड़ें कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होती हैं। ऐसे में, योनि से जुड़े स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी योनि में ढीलेपन का कारण बन सकती हैं। इसी के साथ, अगर योनि को गंभीर रूप से चोट लगती है; तब भी योनि की त्वचा में पीलापन आ सकता है। जननांगों से जुड़े हुए स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होने पर महिलाओं को विशिष्ट प्रकार की दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। इन्हीं दवाइयों के कारण महिलाओं के योनि में गीलापन आने की संभावना भी होती है।

योनि में ढीलेपन का नुकसान – Yoni Me Dhilapan Hone Ke Nuksan

वैसे देखा जाए; तो महिलाओं की योनि में ढीलापन आने की वजह से कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं होता है। यहां तक; कि महिलाओं के योनि का ढीलापन कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या भी उत्पन्न करने की संभावना लगभग ना के बराबर होता है। लेकिन, योनि में ढीलापन की वजह से महिला के सेक्सुअल लाइफ जरूर प्रभावित होती हैं।

कम उम्र में ही कुछ कारणों की वजह से अगर महिला की योनि ढीली पड़ जाती है; तो महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं। क्योंकि, उनके पार्टनर के साथ उनको योनि के ढीलेपन की वजह से सेक्स करने में इतना आनंद नहीं आ पाता है। योनि में ढीलापन आने की वजह से सिर्फ यही नुकसान होता है; कि एक महिला का सेक्सुअल लाइफ पर थोड़ा प्रभाव जरूर पड़ता है।

योनि की सेहत के लिए फिटकरी क्यों फायदेमंद है ? Vagina Ki Sehat Ke Liye Fitkari

योनि की सेहत के लिए फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होता है। योनि पर अगर फिटकरी का किसी भी रूप से इस्तेमाल किया जाता है; तब वह योनि की हाइजीन बढ़ाने में मददगार साबित होता है। योनि पर फिटकरी का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा होता है; योनि के टाइटनेस को वापस लाना और योनि के ढीलेपन को दूर भगाना।

इसी के साथ, फिटकरी का इस्तेमाल करने से योनि में होने वाली जलन, खुजली जैसी अन्य समस्याओं से भी राहत मिल पाती है। योनि की समस्याओं के लिए घरेलू उपायों के तहत फिटकरी का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद एवं गुणकारी साबित होता है। इसीलिए, योनि की सेहत को बरकरार रखने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।

योनि को फिटकरी से टाइट कर सकते हैं क्या ? Yoni ko Fitkari se Tight Karna

योनि को फिटकरी से टाइट
योनि को फिटकरी से टाइट

बिल्कुल! आप फिटकरी का इस्तेमाल करके योनि के लचीलापन को बढ़ा सकते हैं। योनि में कई कारणों की वजह से ढीलापन आ जाता है। बढ़ती उम्र के साथ योनि में आया ढीलापन एक आम बात मानी जाती हैं। लेकिन, आजकल कई कारणों की वजह से कम उम्र में ही महिलाओं को योनि के ढीलेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है; जिसके चलते वह अपने पार्टनर के साथ सेक्स का आनंद पूरी तरीके से नहीं उठा पाती है और शर्मिंदगी का अनुभव करती हैं।

इस समस्या का हल निकालने के लिए महिलाओं को फिटकरी का इस्तेमाल करने से काफी लाभ देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, योनि पर फिटकरी का इस्तेमाल करने से योनि की त्वचा में लचीलापन बढ़ता है और योनि की टाइटनेस वापस आने में मदद मिल पाती है। इसीलिए, फिटकरी का इस्तेमाल करके आप योनि को टाइट बना सकती हैं।

फिटकरी से योनि को टाइट करने का तरीका – Fitkari se Yoni Tight Karne Ka Tarika

योनि के ढीलेपन से अगर राहत पानी है; तो फिटकरी का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी होता है। सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी लें और उसमें एक चम्मच फिटकरी मिलाकर उस पानी को अच्छे से उबाल लें। हल्का गुनगुना गर्म या ठंडा होने के बाद इस पानी को कॉटन बड की मदद से अपनी योनि पर लगाएं। इस उपाय को रोजाना दिन में एक बार दोहराने से कुछ ही दिनों में आप योनि में लचीलापन महसूस कर पाते हैं।

इसी के साथ, आप दूसरे तरीके से भी फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले रात को एक चम्मच फिटकरी के पाउडर को एक गिलास पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दे। सुबह कीगल एक्सरसाइज का अभ्यास करें। उसके बाद में योनि पर इस पानी को लगा ले और थोड़ी देर बाद साफ कर ले। ऐसा लगातार ऐसे दो हफ्तों तक करने से आपको योनि में लचीलापन एवं टाइटनेस बढ़ता हुआ नजर आएगा।

योनि के ढीलेपन की समस्या की राहत से राहत पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करने से काफी लाभ देखने को मिलते हैं। क्योंकि, फिटकरी त्वच में लचीलापन को बढ़ाती है और कसाव उत्पन्न करती हैं। इसी लिहाज से, योनि की त्वचा में फिटकरी का इस्तेमाल करने से कसाव उत्पन्न होता है और टाइटनेस बढ़ने में भी मदद मिल पाती हैं।

योनि के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियां : Yoni Ke Liye Fitkari ka Istmal

योनि के ढीलेपन की समस्या का इलाज करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, फिटकरी का इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होती हैं। अगर आप योनि पर फिटकरी का इस्तेमाल कर रहे हैं; तो उसे लंबे समय तक ना करें। क्योंकि, लंबे समय तक योनि पर किया गया फिटकरी का इस्तेमाल योनि के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

योनि का पीएच ४ से ५ होता है और फिटकरी का पीएच होता है ३। इसका मतलब फिटकरी अधिक अम्लीय होती हैं। इसीलिए, अगर आप लंबे समय तक योनि के ढीलेपन की समस्या के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं या उसे लगा रहने देते हैं; तो योनि के पीएच का संतुलन बिगड़ सकता है। योनि के पीएच का संतुलन बनाए रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

योनि का पीएच संतुलन थोड़ा भी गड़बड़ हो जाए, बिगड़ जाए असंतुलित हो जाए; तो योनि को यीस्ट इंफेक्शन जैसे संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है; जो योनि के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता।

इसीलिए, अगर आपको योनि में कसाव उत्पन्न करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करना ही है; तो कम समय के लिए करना चाहिए। लंबे समय तक फिटकरी का योनि पर इस्तेमाल योनि के स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता हैंं।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply