नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, वी जेल इस विषय के बारे में। दोस्तों, पुरुष हो या महिला हो; उनके जननांगों का हिस्सा सबसे नाजुक महत्वपूर्ण और संवेदनशील होता है संवेदनशील होने की वजह से पुरुषों के तथा महिलाओं के जननांग के हिस्से में इन्फेक्शन होने की संभावना सबसे अधिक पाई जाती हैं।

महिलाओं में योनि की ठीक तरीके से साफ-सफाई ना करने पर उन्हें योनि में खुजली, जलन, इंफेक्शन, झनझनाहट, चुभन, योनि में से सफेद पानी और योनि में से बदबू आना जैसी समस्याएं हो जाती हैं। योनि में किसी भी तरह का इंफेक्शन होने पर जननांग के स्वास्थ्य बिगड़ जाता है और महिलाएं इस समस्या की वजह से परेशान हो जाती हैं।

महिलाओं में वेजाइनल इंफेक्शन होते हैं; जिसमें मुख्य तौर पर बैक्टीरियल इनफेक्शन, खमीर संक्रमण तथा फंगल इन्फेक्शन सबसे आम समस्या होती हैं। महिलाओं की योनि में मौजूद पीएच लेवल बिगड़ने के कई कारण होते हैं। लेकिन, एक बार पीएच लेवल बिगड़ने के बाद महिलाओं के योनि का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है और उन्हें विविध प्रकार के संक्रमण का सामना करना पड़ता है।

महिलाओं के योनि में इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पिछले कुछ सालों से काफी बढ़ चुका है। लेकिन, इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट्स में तरह-तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं; जो महिलाओं के योनि के पी एच के लेवल में गड़बड़ी कर देते हैं और योनि का पीएच लेवल असंतुलित हो जाता है।

इसी कारणवश, केमिकल युक्त साबुन, डियोड्रेंट और इंटीमेट हाइजीन वॉश उत्पादों का योनि में किया गया इस्तेमाल महिलाओं को कई सारी परेशानियों से रूबरू कराता है। महिलाओं में योनि का इन्फेक्शन होने पर तथा योनि में किसी भी तरह के अनचाहे बदलाव होने पर उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

इसी के साथ, डॉक्टर की सलाह के अनुसार महिलाएं योनि के इन्फेक्शन, सूजन, जलन, झनझनाहट, चुभन तथा खुजली जैसी समस्याओं का निवारण करने के लिए वी जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वी जेल एक एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबॉयल गुणों से युक्त क्रीम होती है; जिसका इस्तेमाल योनि में करने के बाद महिलाओं को योनि से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल पाता है।

तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; वी जेल के बारे में पूरी जानकारी।

वी जेल क्या है ? V Gel Kya Hai ?

दोस्तों, वी जेल एक तरह की आयुर्वेदिक औषधि है; जिसे बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के खरीदा जा सकता है। यह दवाई क्रीम तथा जेल के रूप में उपलब्ध होती हैं; जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर महिलाओं के योनि से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है। इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेकर इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका जान लेना चाहिए।

वी जेल का इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं के योनि में जलन, दर्द, खुजली, लालिमा, रैशेज, सफेद पानी की समस्या, वैजिनाइटिस, सर्विसाइटिस, पेल्विक एरिया में दर्द तथा विविध प्रकार के माइक्रोबीएल इंफेक्शन से छुटकारा मिल पाता है। यह एक विशिष्ट प्रकार की दवाई है; जिसे सिर्फ बाहरी रूप से ही इस्तेमाल किया जाता है तथा योनि के अंदरूनी हिस्से में इस दवाई का इस्तेमाल करना वर्जित होता है।

इस दवाई को बनाते समय विविध प्रकार की प्राकृतिक औषधियों का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे; त्रिफला, सत्पात्री, इलाइची, निर्गुंडी, शैलियां, हरिद्रा, पुनर्नवा जैसे प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण बनाकर इस दवाई को तैयार किया जाता है; इसलिए यह एक हर्बल और प्राकृतिक औषधि है।

वी जेल का उपयोग क्यों किया जाता है ? V Gel Ka Istmal Kyo Karte Hai ?

दोस्तो, जैसे कि हमने कहा ; वी जेल एक तरह की आयुर्वेदिक औषधि है; जो क्रीम के स्वरुप में उपलब्ध होती है और उसका इस्तेमाल महिलाओं के योनि से जुड़े समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। वी जेल में एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल्स तथा एंटीइन्फ्लेमेटरी के औषधिय तत्व पाए जाते हैं; जो महिलाओं के योनि के दर्द, सूजन, खुजली, रेडनेस, रैशेज तथा झनझनाहट जैसे समस्याओं का नियंत्रण करने में प्रभावी माने जाते हैं।

इस दवाई का योनि पर इस्तेमाल करने के बाद सफेद पानी की समस्या से भी राहत मिल पाती है। इसी के साथ, महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में आई सूजन, महिलाओं के योनि में सूजन तथा योनि में किसी प्रकार का बैक्टीरियल या फंगल इनफेक्शन जैसी गंभीर समस्याओं का इलाज करने के लिए भी डॉक्टर द्वारा वी जेल क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

साथ ही, वी जेल क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं को योनि के अस्तर के पतलेपन की समस्या से भी राहत मिल पाती है। दोस्तों, वी जेल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना भी बहुत आवश्यक माना जाता है; ताकि वह आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बारे में सही जानकारी दे पाते हैं।

साथ ही, इस क्रीम का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बाहरी योनि के बाहरी हिस्से पर ही किया जाना चाहिए और योनि के अंदरूनी हिस्से में इस दवाई का इस्तेमाल करना वर्जित माना जाता है। दोस्तों, वी जेल क्रीम का इस्तेमाल निर्धारित मात्रा में ही किया जाना चाहिए और इसके अतिरिक्त इस्तेमाल से बचना चाहिए; ताकि आप इसके साइड इफेक्ट से सुरक्षित रह सके।

इसी के साथ, अगर महिलाएं गर्भवती होती है और उन्हें वी जेल क्रीम का इस्तेमाल करना होता है; तो वह डॉक्टर के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें और अपने आप से इस दवाई का इस्तेमाल करने से बचें।

वी जेल को काम करने में कितना समय लगता है ? V Gel Ko Kaam Karne Me Kitna Samay

दोस्तों, हर महिला का स्वास्थ्य, उसकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की गंभीरता और दवाइयों के प्रति उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाए एक-दूसरे से काफी अलग पाई जाती हैं। इसीलिए, वी जेल क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद महिला को इसका असर कितने दिनों में दिखेगा; यह बात पूरी तरीके से महिला के स्वास्थ्य पर निर्भर करती हैं। आमतौर पर, स्वास्थ्य संबंधित गंभीरता के अनुसार ही डॉक्टर के द्वारा इस दवाई का इस्तेमाल करने का सही तरीका, सही अवधि और सही समय तय किया जाता है।

सामान्य तौर पर, वी जेल क्रीम का इस्तेमाल लगभग दो हफ्तों तक करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती हैं। लेकिन, इस क्रीम का इस्तेमाल करने के लगभग ३ से ४ दिनों के भीतर ही आपको इस दवाई का असर दिखना शुरू हो जाता है और आपके योनि में उत्पन्न हुई समस्याओं को नियंत्रित किया जाता है।

क्या वी जेल का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?  V Gel Secure Hai Kya ?

जी हां! वी जेल का योनि पर सीधे तौर पर इस्तेमाल करना पूरी तरीके से सुरक्षित माना गया है। दोस्तों, जैसे कि हमने देखा; वी जेल एक प्राकृतिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक औषधि है; जिसमें विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। इसीलिए, यह दवाई पूरी तरीके से हर्बल और प्राकृतिक होती हैं; जिसकी वजह से होने वाले साइड इफेक्ट्स के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

वी जेल का इस्तेमाल करने के बाद बहुत ही प्राकृतिक और कोमल तरीके से योनि के इन्फेक्शन को हटाया जाता है, योनि में उत्पन्न हुई समस्याओं का इलाज किया जाता है और योनि के स्वास्थ्य को बढ़ाया जाता है। कई ऐसी महिलाएं होती हैं; जिन्हें योनि में दर्द, सूजन, सफेद पानी की समस्या होती ही रहती हैं। उनके लिए यह क्रीम बहुत ही उपयुक्त औषधि साबित होती है।

क्योंकि, इस दवाई का इस्तेमाल करने के बाद बिना किसी साइड इफेक्ट के महिलाओं के योनि का स्वास्थ्य बरकरार रखा जा सकता है और योनि में हुई विविध प्रकार की समस्याएं हल होने में भी मदद मिल पाती है। डॉक्टर के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अगर आप सही तरीके से वी जल क्रीम का योनि पर इस्तेमाल करती है; तो यह औषधि आपके लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है।

वी जेल कब और कैसे लगाना चाहिए ? V Gel Kaise Lagaye ?

वी जेल लगाने का तरीका
वी जेल लगाने का तरीका

दोस्तों, महिलाओं में योनि की समस्याएं उत्पन्न होने पर अपने समस्याओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए; ताकि वी जेल इस्तमाल करने का सही तरीके के बारे में उनको सही जानकारी प्राप्त हो सके। आमतौर पर, वी जेल क्रीम का इस्तमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें। बाद में, योनि के हिस्से को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करें और कपड़े की मदद से सुखा ले।

बाद में, निर्धारित मात्रा में वी जेल क्रीम को अपनी उंगली पर ले और योनि के हिस्से में लगाए। बाद में, अपने हाथों को फिर से अच्छे से साफ करें। वी जेल क्रीम को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें; कि आप इसका इस्तेमाल निर्धारित मात्रा में करें और अतिरिक्त मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से बचें। वी जेल क्रीम का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जा सकता है।

वी जेल की अलग अलग कंपनिया : V Gel Ke Brand

दोस्तों, वी जेल क्रीम का इस्तेमाल कई कंपनियों के द्वारा किया जाता है; जिनके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने वाले हैं।

१) कैंडिड वी जेल – Candid-V Gel

कैंडिड वी जेल
कैंडिड वी जेल

दोस्तों, योनि में हुए फंगल इन्फेक्शन और खमीर संक्रमण की समस्या का इलाज करने के लिए कैंडिड वी जेल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार अवश्य करना चाहिए। इस दवाई का इस्तेमाल करने का सही तरीका और सही अवधि के बारे में डॉक्टर ही आपको अच्छे से बता पाते हैं। साथ ही, इस दवाई का भी निर्धारित मात्रा में है इस्तेमाल किया जाना चाहिए और अतिरिक्त मात्रा में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इस्तेमाल करने का तरीका –

इस दवाई को अपने योनि पर लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें। बाद में, योनि के हिस्से को भी हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ कर ले। इस दवाई को निर्धारित मात्रा में लें और योनि के हिस्से पर लगा ले। रात में इस दवाई का योनि पर इस्तेमाल करने से आपको इसके जल्द ही परिणाम देखने को मिलते हैं। बाद में, अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और इस क्रीम का योनि पर इस्तेमाल करने के बाद अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से बचें। डॉक्टर द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जब तक आपका कोर्स पूरा नहीं हो जाता है; तब तक इस दवाई का इस्तेमाल करना बंद ना करें।

इस दवाई के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स होते हैं; जैसे योनि में जलन तथा खुजली की समस्या होना। ऐसा होने पर इस दवाई का इस्तेमाल करना बंद करें और लक्षण गंभीर होने पर डॉक्टर की सलाह ले। गर्भावस्था के दौरान इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेना अत्यावश्यक होता है।

२) हिमालया वी जेल – Himalaya V Gel

हिमालया वी जेल
हिमालया वी जेल

दोस्तों, हिमालया कंपनी द्वारा निर्मित वी जेल विविध प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्माण किया जाता है; जिसका इस्तेमाल महिलाओं के योनि में हुए फंगल इनफेक्शन, बैक्टीरियल इनफेक्शन तथा खमीर संक्रमण की समस्या का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना भी आवश्यक माना जाता है। यह दवाई एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी फंगल तथा एंटीमाइक्रोबियल्स गुणों से युक्त होती है; जो योनि के संक्रमण को खत्म करने के लिए तथा योनि के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए गुणकारी और असरदार होती है।

इस्तेमाल करने का तरीका –

दोस्तों, इस जेल का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और बाद में योनि के हिस्से को भी हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ कर ले। बाद में, इस जेल की निर्धारित मात्रा ले और योनि के हिस्से में लगा ले। आप इस क्रीम का इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकते हैं। इस दवाई को लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। इस क्रीम को निर्धारित मात्रा में ही लगाया जाना चाहिए और इसके अतिरिक्त इस्तेमाल से बचना चाहिए।

आमतौर पर, देखा जाए; तो इस दवाई को लगाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स के मामले बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन, अपने आप को साइड इफेक्ट से सुरक्षित रखने के लिए इस दवाई का निर्धारित मात्रा में इस्तेमाल करें। साथ ही, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अगर इस क्रीम का इस्तेमाल करना है; तो वह डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस दवाई का इस्तेमाल करें।

३) पेंडरम वी जेल – Panderm V Gel

पेंडरम वी जेल
पेंडरम वी जेल

दोस्तों, इस दवाई का इस्तमाल भी विशेष तौर पर महिलाओं के योनि में हुई इस खुजली, जलन, लालिमा, रैशेज, सफेद पानी और बैक्टिरियल इंफेक्शन का इलाज करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है। इस दवाई का निर्धारित मात्रा में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए; क्योंकि इसके अतिरिक्त इस्तेमाल से महिलाओं को कुछ विशेष प्रकार के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

जैसे, प्रभावित हिस्से पर योनि में जलन तथा खुजली का अनुभव होना। ऐसा होने पर इस दवाई का इस्तेमाल करना बंद करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। अगर आपको किसी विशिष्ट प्रकार की औषधि से एलर्जी है; तो इसके बारे में डॉक्टर को सूचित जरूर करें। साथ ही, इस दवाई को लगाते समय इसका आंखों, मुंह के या नाक के साथ बिल्कुल भी कांटेक्ट नहीं होना चाहिए।

इस्तेमाल करने का तरीका –

इस दवाई को लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और योनि के हिस्से को भी साफ कर ले। बाद में, निर्धारित मात्रा में इस दवाई को ले और योनि के हिस्से पर लगा ले। इस दवाई को लगाने के बाद अगर आपको किसी भी तरह के अनचाहे बदलाव नजर आ रहे हैं या जलन, चुभन हो रही है; तो तुरंत इस दवाई को हटा दें और डॉक्टर की सलाह लें।

इस दवाई को लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें। साथ ही, इस दवाई का योनि पर इस्तेमाल करने के बाद अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से बचें। इस दवाई को लगाने के बाद महिलाओं को योनि में जलन, चुभन, झनझनाहट जैसी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं; इसीलिए इस दवाई का अतिरिक्त मात्रा में इस्तेमाल करने से बचें।

४) मेसोडर्म वी जेल – Mesoderm V Gel

दोस्तों, महिलाओं के योनि में हुए फंगल इनफेक्शन की समस्या का इलाज करने के लिए डॉक्टर द्वारा इस दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती हैं। हालांकि, यह दवाई टॉपिकल और मौखिक दोनों ही रूपों में उपलब्ध होती हैं। इसीलिए, इस दवाई का किसी भी तरीके से सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर करना होता है।

इस्तेमाल करने का तरीका –

योनि के हिस्से में इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और योनि के हिस्से को भी हल्के गुनगुने पानी के मदद से साफ कर ले। बाद में, निर्धारित मात्रा में इस दवाई को ले और योनि के हिस्से में लगा ले। इस दवाई को लगाने के बाद फिर से अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें। बेहतर परिणाम के लिए रात को सोने से पहले इस दवाई को लगाने से जल्दी परिणाम देखने को मिलते हैं।

साथ ही, इस दवाई का अतिरिक्त इस्तेमाल करने के बाद प्रभावित हिस्से में जलन, दर्द, चुभन, खुजली, रेडनेस, रैशेज, योनि से रक्तस्त्राव होना और पेट में दर्द होना जैसे गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसीलिए, इनमें से किसी भी साइड इफेक्ट का लक्षण दिखने पर इस दवाई का इस्तेमाल करना बंद करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही, गर्भवती महिलाओं को इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply