नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, ड्राई सेक्स क्या होता है ? उसके फायदे और नुकसान इस विषय के बारे में। दोस्तों, सेक्स हम सभी की जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण और अटूट हिस्सा माना जाता है। लोग तरह-तरह के तरीके अपनाकर सेक्स की प्रक्रिया का आनंद उठाते हैं।

लोग बाहर घूमने जाते हैं और खास तौर पर अपने हनीमून की यादों को ताजा करते हुए बर्फीली वादियों में या समुंदर के किनारे सेक्स का आनंद उठाते हैं। साथ ही, अपने घर में रहकर भी विविध प्रकार की सेक्स पोजीशन को अपनाकर पुरुष तथा महिलाएं सेक्स के प्रक्रिया में एक अलग ही तड़का लगाने का काम करते हैं।

सेक्स लाइफ आपके संपूर्ण जीवन पद्धति पर बहुत ही महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है; जिसके चलते आप भावनिक, सामाजिक, मानसिक, यौन तथा शारीरिक रूप से संतुलित जीवन जी पाते हैं। सेक्स करने से हमें अनगिनत स्वास्थ्यवर्धक लाभ भी देखने को मिलते हैं।

विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर सेक्स करते हुए महिला एवं पुरुष सुरक्षितता का पूरा ध्यान रखते हैं। अनचाहे गर्भावस्था से छुटकारा पाने के लिए तथा तरह-तरह के यौन रोगों से सुरक्षित रहने के लिए महिलाएं एवं पुरुष गर्भनिरोधक का उपाय अपनाते हैं; जिसमें मुख्य तौर पर महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना तथा पुरुषों द्वारा कंडोम का इस्तेमाल करना शामिल होते हैं।

परंतु, गर्भनिरोधक का उपाय किए बिना तथा बिना किसी अनचाहे गर्भावस्था के डर के अगर आप सेक्स का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं; तो ड्राई सेक्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आजकल दुनिया में ड्राई सेक्स करने का काफी बढ़ गया है। क्योंकि, इससे पूरी यौन संतुष्टि मिलती है और बिना किसी डर के आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; ड्राई संभोग के बारे में पूरी जानकारी ।

ड्राई सेक्स क्या है ? Dry Sex Kya hai ?

ड्राई सेक्स
ड्राई सेक्स

दोस्तों, ड्राई सेक्स एक ऐसी प्रक्रिया होती हैं; जिसमें योनि में लिंग को बिना डाले हो अन्य यौन गतिविधियों की के तहत यौन संतुष्टि को प्राप्त किया जाता है। ड्राई संभोग कपल्स कपड़े बिना उतारे और कपड़े उतार कर दोनों ही तरीके से कर सकते हैं। ड्राई सेक्स की प्रक्रिया के तहत पुरुष तथा महिलाएं एक दूसरे को चूमते हैं, सहलाते हैं तथा एक दूसरे के जननांगों को छूते हुए यौन उत्तेजना प्राप्त करते हैं और सेक्स की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

पिछले कुछ सालों से पूरे ही विश्व में और हमारे भारत देश में भी ड्राई संभोग की यह प्रक्रिया काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। क्योंकि, इस प्रक्रिया के दौरान जननांगों का सीधा संपर्क नहीं होता है; जिसके चलते आप विविध प्रकार के यौन संचारित रोगों से सुरक्षित रह पाते हैं। वहीं दूसरी ओर, कई महिलाएं अनचाही गर्भावस्था से छुटकारा पाने के लिए ड्राई संभोग करना पसंद करती हैं।

लोग ड्राई सेक्स क्यों करते हैं ? Log Dry Sex Kyo Karte Hai ?

दोस्तों, लोगों में ड्राई संभोग की संकल्पना काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। क्योंकि, ड्राई संभोग के दौरान बिना किसी जननांग के संपर्क के आप यौन संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, ड्राई सम्भोग के जरिए यौन संतुष्टि प्राप्त करने के बाद आपको अनचाहे गर्भावस्था का कोई खतरा भी नहीं रहता है। इसलिए, खासतौर पर महिलाओं में सेक्स की यह संकल्पना काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है।

वहीं दूसरी ओर, ड्राई संभोग करने से आपके जननांग एक साथ संपर्क में नहीं आते हैं; जिसके चलते आप विभिन्न प्रकार के यौन संचारित रोग तथा अन्य प्रकार के जननांगों के संक्रमण से सुरक्षित रह पाते हैं। कई अध्ययन बताते हैं; कि ड्राई संभोग की शुरुआत शुरुआती दौर में अफ्रीका में हुई थी।

अफ्रीका की महिलाएं अपनी योनि को टाइट बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार से ड्राई संभोग करना पसंद करती थी और उन्हें ड्राई सेक्स करने में काफी मजा भी आता था। अफ्रीका से होते हुए पूरे विश्वभर में धीरे-धीरे ड्राई संभोग की संकल्पना फैलते गई और आज पूरे ही विश्व में ड्राई सेक्स करना लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

ड्राई सेक्स करने के फायदे : Dry Sex Karne Ke Fayde

ड्राई सेक्स करने के फायदे
ड्राई सेक्स करने के फायदे

ड्राई सेक्स करने से लोगों को निम्नलिखित स्वास्थ्यवर्धक फायदे देखने को मिलते हैं।

१) अनचाहे गर्भावस्था से छुटकारा –

आमतौर पर, सामान्य तरीके से किया गया सेक्स अनचाही गर्भावस्था का खतरा साथ में लेकर आता है। कई बार गर्भनिरोधक उपाय भी फेल हो जाते हैं और महिलाएं अनचाहे गर्भावस्था का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में, ड्राई संभोग करने से लोग अनचाही गर्भावस्था से सुरक्षित रह सकते हैं। ड्राई संभोग में पेनिट्रेटिव इंटरकोर्स नहीं किया जाता है; जिसके चलते महिलाओं के योनि में पुरुषों का वीर्य नहीं जा पाता है और वह अनचाही गर्भावस्था से सुरक्षित रह पाती हैं। अनचाहे गर्भ अवस्था से छुटकारा पाने के लिए खास तौर पर अविवाहित कपल्स में ड्राई सेक्स करने को ज्यादा प्राधान्य दिया जाता है।

२) नहीं होती कंडोम की जरुरत –

आमतौर पर, सेक्स के दौरान पुरुषों द्वारा कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है; जिसके ऊपर ध्यान देना और उसे ठीक तरीके से पहनना भी बहुत ही आवश्यक माना जाता है। कई कपल्स को सेक्स के दौरान कंडोम फटने की भी टेंशन रहती है। इस समस्या से बचने के लिए और कंडोम की जरूरत को नष्ट करने के लिए आप ड्राई संभोग का सहारा ले सकते हैं ड्राई सेक्स में जनन अंगों का संपर्क नहीं होता है और लिंग को योनि में नहीं डाला जाता है; जिसके तहत उन्हें कंडोम लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। कई ऐसे पुरुष तथा महिलाएं होती हैं; जिन्हें कंडोम का इस्तेमाल करने के बाद एलर्जी का सामना करना पड़ता है। उन लोगों के लिए ड्राई सेक्स एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

३) यौन संचारित रोग –

सामान्य तरीके से किए गए सेक्स में यौन संचारित रोग तथा विभिन्न प्रकार के जननांगों के संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में, ड्राई सेक्स करने से आप यौन संचारित रोगों से सुरक्षित रह सकते हैं। क्योंकि, ड्राई संभोग की प्रक्रिया के तहत पुरुष तथा महिलाओं के जननांग एक दूसरे के संपर्क में नहीं आते हैं; जिसके चलते पुरुषों का वीर्य योनि में नहीं जाता है तथा लिंग का भी योनि से कोई संपर्क नहीं होता है। ऐसा होने पर पुरुष तथा महिलाएं बिना किसी यौन संचारित रोगों के डर के ड्राई सेक्स के जरिए यौन संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।

४) ऑर्गेज्म –

ड्राई संभोग के जरिए आप एक दूसरे के जननांगों को चूमते हैं, सहलाते हैं तथा अन्य यौन गतिविधियां करते हैं। ऐसा होने पर आप के जननांगों में यौन उत्तेजना उत्पन्न होती है। साथ ही, कभी-कभी ड्राई संभोग ओरल सेक्स का भी रूप ले लेता है। शरीर में यौन उत्तेजना उत्पन्न होने पर हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और जननांगों के हिस्से में संवेदनशीलता उत्पन्न होती हैं; जिसके चलते ड्राई संभोग करते हुए भी आप आसानी से ऑर्गेजम को प्राप्त कर सकते हैं।

ड्राई सेक्स करने के नुकसान : Dry Sex Karne Ke Nuksan

दोस्तों, ड्राई संभोग करने के निम्नलिखित नुकसान या साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।

  1. आमतौर पर, ड्राई संभोग के दौरान कपड़े उतारने की जरूरत नहीं पड़ती हैं; जिसके चलते पुरुष टाइट कपड़ों में ही ड्राई सेक्स करने लगता है। ऐसा होने पर अगर पुरुषों के लिंग में यौन उत्तेजना उत्पन्न होती है और वह तनाव प्राप्त करता है; तो लिंग में दर्द होने की आशंका बनी रहती हैं।
  2. ड्राई संभोग करने के बाद कई महिलाओं को योनि में खुजली, जलन तथा अन्य यीस्ट इनफेक्शन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
  3. ड्राई संभोग करते हुए अगर महिलाओं के योनि में उचित चिकनाहट नहीं बनती हैं और आप लिंग को योनि पर रगड़ते हैं; तो ऐसी परिस्थिति में सूखेपन की वजह से योनि में खुजली, दर्द तथा झनझनाहट जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
  4. सामान्य सेक्स के मुकाबले ड्राई संभोग में ऑर्गेज्म प्राप्त करने में परेशानी होती है और काफी लोग असंतुष्ट का अनुभव करते हैं।
  5. ड्राई संभोग के तहत अगर आप एक दूसरे के साथ हस्तमैथुन कर रहे हैं; तो जननांगों में से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने से आपको यौन संचारित रोग होने की संभावना बनी रहती हैं।

ड्राई सेक्स करते समय क्या ख्याल रखें ? Dry Sex Karte Samay Kya Khayal Rakhe ?

दोस्तों, ड्राई संभोग का आनंद उठाते हुए पुरुष तथा महिलाओं को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

  1. ड्राई संभोगकरते हुए आपको कपड़े नहीं उतारने चाहिए; जिससे पुरुषों के वीर्य को योनि में जाने से रोका जा सकता है। परंतु, आप ड्राई सेक्स के दौरान फोरप्ले करते हुए एक दूसरे के जननांगों को छूने के लिए कपड़े उतार सकते हैं।
  2. ड्राई संभोग के दौरान महिलाओं को अपने क्लीटोरिस के साथ यौन गतिविधियां करना चाहिए और अपने पार्टनर को भी उसके बारे में सचेत करना चाहिए। ऐसा करने में शर्मिंदगी का अनुभव बिल्कुल भी ना करें और खुलकर ड्राई सेक्स का मजा उठाएं।
  3. ड्राई संभोग करते हुए आपको विविध प्रकार की सेक्स पोजीशन को अपनाना चाहिए।
  4. ड्राई संभोग करते हुए अतिरिक्त टाइट जींस या कपड़े पहनने से बचना चाहिए; क्योंकि इससे फोरप्ले करते दौरान आपको परेशानी हो सकती है।
  5. ड्राई संभोग करते हुए पुरुष तथा महिला को फोरप्ले का पूरा आनंद उठाना चाहिए; जिससे ड्राई सेक्स के दौरान चरम सुख तक पहुंचने में आसानी होती हैं।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply