नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, डेंटल डैम क्या है ? इस विषय के बारे में। दोस्तों, जब भी सेक्स की बात आती है; लोग अपने-अपने विचार खुलकर रखते हैं। सेक्स को लेकर हर किसी के मन में अलग-अलग तरह की विचारधाराए होती है। परंतु, सेक्स हम सभी की जिंदगी का सबसे अटूट और महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
आजकल लोगों के बीच में सेक्स करने के मायने काफी बदल चुके हैं। आजकल महिलाएं तथा पुरुष एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करते हुए ओरल सेक्स, एनल सेक्स तथा वेजाइनल सेक्स करने का पूरा मजा उठाते हैं।
वह विविध प्रकार की सेक्स पोजीशन को अपनाते हुए सेक्स का मजा उठाते हैं। सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है या महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधक गोलियां का इस्तेमाल किया जाता है; जिसके चलते अनचाहे गर्भावस्था से छुटकारा मिलता है और यौन संचारित रोगों से भी सुरक्षितता प्रदान होती हैं।
परंतु, ओरल सेक्स करते हुए विशिष्ट प्रकार के कंडोम का इस्तेमाल करना पड़ता है; जिसे “डेंटल डैम” कहां जाता है। डेंटल डैम एक विशिष्ट प्रकार का कंडोम होता है; जिसे ओरल सेक्स करते हुए जरूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऐसा करने से आप ओरल सेक्स का पूरा मजा उठा सकते हैं और वह भी बिना किसी इन्फेक्शन के डर के।
तो दोस्तों, आज जानेंगे; डेंटल डैम के बारे में पूरी जानकारी।
डेंटल डैम क्या होता है ? Dental Dam Kya Hota hai ?
दोस्तों, डेंटल डैम एक विशिष्ट प्रकार का कंडोम होता है; जिसे ओरल सेक्स करते हुए इस्तेमाल किया जाता है। ओरल सेक्स करते हुए लोग यौन संचारित रोगों से तथा विविध प्रकार के इंफेक्शन से सुरक्षित रह सके; इसीलिए मुंह का कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर द्वारा भी दी जाती है। यह विविध आकार में उपलब्ध होते हैं तथा अन्य कंडोम की तरह यह सुगंधित और असुगंधित प्रकारों में भी मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
यह पॉलीयूरेथेन मटेरियल से बना होता है; जो दिखने में काफी पतला दिखता है। इसका इस्तेमाल करते हुए अगर महिला एवं पुरुष ओरल सेक्स करते हैं; तो उन्हें बिना किसी इन्फेक्शन के ओरल सेक्स का पूरा मजा उठाने में आसानी होती है और विविध प्रकार के यौन संचारित रोगों से वह आसानी से सुरक्षित रह सकते हैं। इसको आपको आसानी से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं।
डेंटल डैम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ? Dental Dam ka Istmal
बहुत से लोगों को डेंटल डैम कंडोम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होने की वजह से वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। मार्केट में आसानी से उपलब्ध होने वाले डेंटल डैम के कुछ पैकेट पर भी इसका इस्तेमाल करने का तरीका बताया जाता है। दोस्तों, आप निम्नलिखित तरीके से डेंटल डैम का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले इसका पैकेट खोलें और उसमें से कंडोम निकाल ले।
- जैसे कि हमने कहा; यह वर्गाकार या चौकोर आकार में उपलब्ध होता है। आप जिस भी प्रकार का डेंटल डैम का आकार इस्तेमाल करना चाहते हैं; अपनी सहूलियत के अनुसार उसे इस्तेमाल कर सकते हैं सेक्स करने से पहले महिला साथी के योनि तथा गुदा पर इसको सही तरीके से रखें।
- योनि के आसपास गीलापन होने की वजह से डेंटल डैम सही तरीके से होने पर बैठ जाता है।
- योनि पर इसे रखते हुए इस बात का हमेशा ध्यान रखें ; कि इसे सही जगह पर रखा जाना चाहिए। साथ ही, योनि के हिस्से पर इसको रखते हुए अतिरिक्त दबाव न डालें और इसे सही जगह पर रखने की कोशिश करें।
- योनि पर इसे रखने के बाद यह आपके मुंह और जीभ तथा महिला साथी के जननांग के क्षेत्र में अवरोध उत्पन्न करता है; जिसके चलते आप बिना किसी इन्फेक्शन के डर के ओरल सेक्स का पूरा मजा उठा सकते हैं।
- मार्केट में विविध प्रकार के ऐसे कंडोम आपको आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं परंतु यह लेटेक्स से बना होना चाहिए और उसी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
- अन्य कंडोम की तरह इस कंडोम का इस्तेमाल भी एक ही बार किया जाना चाहिए और इस्तमाल करने के बाद उसे कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए।
डेंटल डैम का इस्तेमाल करते समय क्या ख्याल रखें ? Dental Dam Use Karne Ke Tips
दोस्तों, ओरल सेक्स करते हुए डेंटल डैम का इस्तेमाल करते हुए निम्नलिखित बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।
- इसको खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
- अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं; तो पेट्रोलियम जेली, लोशन या तेल जैसे ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि, इससे इसका प्रभाव कम हो जाता है।
- अगर ओरल सेक्स करते हुए यह फट जाता है; तो दूसरा डेंटल डैम इस्तेमाल करें।
- डेंटल डैम का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए और एनस तथा योनि के लिए अलग-अलग इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर आपको या आपके सेक्स पार्टनर को लेटेक्स कंडोम से एलर्जी है; तो पॉलीयूरेथेन से बने यह कंडोम का इस्तेमाल करें।
- इसको हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखना चाहिए।
- अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं; तो सीधा योनि या गुदा के हिस्से पर इसका इस्तेमाल करने से पहले शरीर के अन्य त्वचा पर इसे इस्तेमाल करें; ताकि आपको इससे होने वाले एलर्जी के बारे में पहले ही पता लग जाता है और जनन अंगों के क्षेत्र में एलर्जी होने से आप सुरक्षित रहते हैं।
डेंटल डैम का इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं क्या ? Male Female Ka Dental Dam Ka Use
दोस्तों, मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल ओरल सेक्स करते हुए किया जाता है; जिस महिला साथी के योनि तथा एनस के क्षेत्र पर लगाया जाता है। सामान्य तौर पर, ओरल सेक्स करते हुए डेंटल डैम का इस्तेमाल सिर्फ महिलाओं के योनि तथा गुदा पर किया जाता है। अगर महिला साथी अपने पुरुष साथी के साथ ओरल सेक्स करना चाहती है; तो पुरुष साथी को सामान्य प्रकार के कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।
डेंटल डैम कहां पर मिलता है ? Dental Dam Kaha Milega ?
दोस्तों, यह कंडोम आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो सकता है। अगर आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर यह नहीं मिलता है; तो आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।