नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, लिंग पर नींबू लगाने से क्या होगा ? इस विषय के बारे में। दोस्तों, एक बेहतर सेक्सुअल लाइफ को जीने के लिए पुरुषों के और महिलाओं के जननांगों का स्वास्थ्य बढ़कर रहना सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है। अगर किसी कारणवश पुरुष अपने जनन अंगों के स्वास्थ्य के तरफ ध्यान नहीं देते हैं; तो उन्हें विविध प्रकार की समस्याएं पैदा होने की आशंका बन रहती हैं।

पुरुषों के लिंग का हिस्सा सबसे नाजुक और संवेदनशील होता है। इसलिए, शरीर के अन्य हिस्सों की सफाई के साथ-साथ लिंग की सफाई रखना भी जरूरी होता है; ताकि लिंग के हिस्से में किसी भी तरह का इन्फेक्शन ना हो सके। लिंग की सफाई करने के लिए मार्केट में उपलब्ध केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय कुछ घरेलू उपाय अपनाने से या प्राकृतिक घटक अपना कर लिंग की सफाई करने से साइड इफेक्ट रहित फायदे देखने को मिलते हैं।

जो पुरुष अपने लिंग को ठीक तरीके से साफ नहीं रखते हैं; उनके लिंग की त्वचा में इन्फेक्शन तथा एलर्जी जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है। साथ ही, लिंग की ठीक तरीके से साफ सफाई न करने पर लिंग में खुजली, जलन, बदबू की समस्या, लिंग से चिपचिपा पानी आना, दोनों की समस्या, चकत्ते होना जैसे परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। मार्केट में मिलने वाले इंटीमेट फेयरनेस प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से में साइड इफेक्ट होने की आशंका बनी रहती है।

इसीलिए, प्राकृतिक तरीके अपनाते हुए पुरुष अपने लिंग की सफाई जरूर करें। वहीं दूसरी ओर, पुरुषों के लिंग का हिस्सा हमेशा कपड़ों से ढका होता है; जिसके चलते उसमें प्राकृतिक वेंटिलेशन नहीं हो पाता है। प्राकृतिक वेंटिलेशन ना होने के कारण लिंग के हिस्से में पसीना जमा होता है और लिंग की त्वचा काली पड़ जाती है। लिंग के कालेपन की वजह से पुरुषों को अपने महिला साथी के सामने शर्मिंदगी का एहसास हो सकता है।

लिंग को प्राकृतिक तरीके से गोरा बनाने के लिए या लिंग की त्वचा में चमक लाने के लिए पुरुष नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों, नींबू एक घटक ऐसा है; जो न सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए; बल्कि यौन स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए भी बहुत ही गुणकारी और असरदार माना जाता है।

नींबू में पाए जाने वाले अनगिनत प्रकार के पोषक तत्व पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाते हैं, त्वचा एवं बालों का ख्याल रखते हैं, स्किन सेल्स को हेल्दी बनाए रखते हैं और ऐसे अनगिनत प्रकार के शारीरिक स्वास्थ्यवर्धक फायदे दिलाते हैं। लिंग पर नींबू लगाने से लिंग की ठीक तरीके से साफ सफाई की जा सकती है; जिससे लिंग में इंफेक्शन होने का खतरा भी काम हो जाता है।

तो दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग पर नींबू लगाने से क्या होता है; इस विषय के बारे में पूरी जानकारी।

लिंग पर नींबू लगाना चाहिए क्या ? Ling Par Nimbu Lagana

लिंग पर नींबू लगाना चाहिए क्या
लिंग पर नींबू लगाना चाहिए क्या

दोस्तों, अनगिनत समस्याओं के चलते पुरुषों के लिंग के हिस्से में इंफेक्शन हो सकता है। जैसे; अगर पुरुष रोजाना तौर पर अपने लिंग की साफ सफाई नहीं करते हैं; तो लिंग में पसीना जमा होने लगता है और पसीने की वजह से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसा होने पर लिंग के हिस्से में इन्फेक्शन का डर लगा रहता है।

वहीं दूसरी ओर, पसीने की वजह से लिंग की त्वचा में भी कालापन बढ़ जाता है; जिसके चलते लिंग का हिस्सा काला पड़ जाता है और महिला साथी के सामने पुरुषों को शर्मिंदगी महसूस हो सकती है। इन समस्याओं का समाधान पाने के लिए पुरुष लिंग पर नींबू अवश्य लगा सकते हैं।

अगर आप सही तरीके से लिंग पर नींबू का इस्तेमाल करते हैं; तो नींबू की प्राकृतिक तत्वों की वजह से लिंग की ठीक तरीके से साफ सफाई हो पाती हैं और लिंग के त्वचा में आया कालापन दूर होने में भी मदद मिल पाती है।

नींबू में अनगिनत प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं; जो यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए असरदार होते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन सी, सिट्रिक ऐसिड, आयरन, पोटेशियम, सोडियम, मैग्नीशियम, कार्बोज, क्लोरिन, प्रोटीन एवं वसा, तांबा, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा के स्वास्थ्य को भी बढ़ाते हैं।

लिंग की त्वचा में चमक लाने के लिए और लिंग के कालेपन को हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल काफी हद तक मदद कर साबित होता है। क्योंकि, नींबू में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती है; जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटा देती है और स्किन सेल्स को रिजूवनेट करती है; जिसके चलते त्वचा में नई चमक आती है।

लिंग पर नींबू लगाने का तरीका – Ling Par Nimbu Lagane Ka Tarika

लिंग पर नींबू लगाने का तरीका
लिंग पर नींबू लगाने का तरीका

लिंग पर नींबू लगाने का निम्नलिखित सही तरीका अगर आप अपनाते हैं; तो लिंग की साफ सफाई होने के साथ-साथ लिंग में आया कालापन दूर होने में भी काफी हद तक मदद मिल पाती है।

१) पहला तरीका –

अपने लिंग की प्राकृतिक तरीके से साफ सफाई करने के लिए पुरुष नहाते समय अपने लिंग पर नींबू को हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं और नींबू के रस को लिंग पर लगाकर लिंग की सफाई कर सकते हैं। आपको यह सिर्फ नहाते समय करना है। क्योंकि, बाद में हल्के गुनगुने पानी की मदद से आप अपने लिंग को ठीक तरीके से साफ जरूर कर सकते हैं।

लिंग को साफ करने के लिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है; कि आप नींबू का इस्तेमाल करें और अपने लिंग को साफ रखें। इस तरीके से अगर आप नींबू लिंग पर लगाते हैं; तो लिंग की सफाई होने के साथ-साथ लिंग का हिस्सा विविध प्रकार के संक्रमणों से भी सुरक्षित रह सकता है।

२) दूसरा तरीका –

अनगिनत कारणों की वजह से लिंग में आए कालेपन की समस्या से राहत पाने के लिए मार्केट में मिलने वाली ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय आप नींबू और शहर का मिश्रण बनाकर लिंग पर लगा सकते हैं। नींबू और शहद दोनों ही त्वचा में चमक लाने के लिए अपने आप में कारगर माने जाते हैं। शहद में और नींबू में पाए जाने वाले विविध प्रकार के प्राकृतिक पोषक तत्व त्वचा को बड़ी ही कोमलता के साथ चमक प्रदान करते हैं और डेट स्किन सेल्स को हटा देते हैं।

लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए आप शहद और नींबू का यह मिश्रण लिंग पर लगाकर जरूर देखें; इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा। एक कटोरी में एक नींबू का रस निकाल लें और उसमें शहद की बूंदे मिलाकर हल्का सा मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को लिंग पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और लगभग १० से १५मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दे। बाद में, हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग को साफ कर ले। यह प्रयोग आप हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।

३) तीसरा तरीका –

लिंग की त्वचा में चमक लाने के लिए तथा लिंग में पिगमेंटेशन की समस्या से राहत पाने के लिए आप बेसन और नींबू का मिश्रण तैयार करके भी लिंग के हिस्से पर लगा सकते हैं। कई लोग बेसन और नींबू का मिश्रण बनाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं; जिससे चेहरे में निखार आ जाता है। ठीक उसी तरह, पुरुष अपने लिंग में कालापन हटाने के लिए नींबू और बेसन का यह लेप लगा सकते हैं।

एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले और उसमें लगभग दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। जरूरत पड़ने पर और मिश्रण गाढ़ा बनने पर उसमें आप थोड़ा सा पानी भी मिल सकते हैं। मिश्रण तैयार हो जाने पर यह मिश्रण आप अपने लिंग पर लगा कर रखें। मिश्रण सूख जाने पर लिंग को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करें। यह मिश्रण लिंग पर लगाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें; कि मिश्रण ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए और इसे पतला करने के लिए आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिंग पर नींबू लगाने के फायदे : Ling Par Nimbu Lagane Ke Fayde

लिंग पर नींबू लगाने से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।

  1. नींबू में मौजूद विविध प्रकार के पोषक तत्वों की वजह से लिंग की प्राकृतिक तरीके से साफ सफाई संभव हो पाती है और बिना किसी साइड इफेक्ट के लिंग का हिस्सा नींबू का इस्तेमाल करते हुए साफ रखा जा सकता है।
  2. नींबू में मौजूद विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व और औषधि तत्वों की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से की त्वचा में खुजली, जलन, झनझनाहट, एलर्जी, रेडनेस, रैशेज जैसी स्किन संबंधित समस्याएं उत्पन्न नहीं होती है और विविध प्रकार के संक्रमण से भी लिंग की त्वचा सुरक्षित रह पाती है।
  3. लिंग के त्वचा में आए कालेपन को दूर करने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल करने से विशेष तौर पर लाभ देखने को मिलते हैं। क्योंकि, नींबू स्किन से डेड स्किन सेल्स हटा देता है और स्किन सेल्स को पुनर्जीवित करता है; जिसके चलते लिंग की त्वचा में चमक आती है और कालापन दूर हो जाता है।
  4. लिंग की त्वचा को तथा लिंग के हिस्से को विविध प्रकार के संक्रमणों से सुरक्षित रखने के लिए भी लिंग पर नींबू का सही तरीके से किया गया इस्तेमाल काफी हद तक फायदेमंद होता है।

लिंग पर नींबू लगाने के नुकसान : Ling Par Nimbu Lagane Ke Nuksan

वैसे देखा जाए, तो नींबू लिंग पर सही तरीके से लगाया जाता है; तो इससे कोई भी नुकसान या साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है। परंतु, अगर पुरुष लिंग के ऊपरी हिस्से पर या अग्रभाग पर नींबू का रस ज्यादा देर तक लगाकर रखते हैं; तो इसकी वजह से उन्हें खुजली, जलन, रेडनेस, रैशेज, दोनों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए, लिंग पर नींबू का इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान जरूर रखें; कि आप लिंग के ऊपरी हिस्से पर नींबू ना लगाए।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply