नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम लिंग में खुजली होने के कारण और उपाय क्या है ? इसके बारे में जानने वाले है | आजकल के युग में फैशन काफी महत्व रखने लगा है। पुराने जमाने में लोग काफी सीधे साधे रहना पसंद करते थे। लेकिन, आजकल के लोग कपड़े तथा अपने लाइफस्टाइल को लेकर बहुत ही सजग और सतर्क हो गए हैं। फिल्मों में दिखाए जाने वाले हीरो हीरोइन की तरह कपड़े पहनने का हम सभी शौक रखते हैं।

लेकिन, इसके कारण कई बार हमें स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी उठानी पड़ सकती हैं। ऐसे ही खराब लाइफस्टाइल के चलते पुरुषों के लिंग में खुजली होने की यह समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पुरुषों के पेनिस में खुजली होना लाइफस्टाइल के कारण हो सकता है। फिल्मों में दिखाए जाने वाले किरदारों की तरह लंबे समय तक टाइट कपड़े पहनने से हमें त्वचा संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

पुरुषों में अधिक टाइट कपड़े पहनने के कारण पेनिस की इंफेक्शन हो सकता है और पेनिस में खुजली, जलन, रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अधिक टाइट अंडरवियर पहनना, अधिक टाइट पैंट पहनना जैसी कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग की मांसपेशियों में ब्लड सरकुलेशन सुचारू रूप से नहीं होता है; जिसकी वजह से पुरुषों के लिंग में कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसी के साथ, अन्य कई कारणों की वजह से पुरुषों के पेनिस में खुजली उत्पन्न हो सकती है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय अपनाने से भी फायदा देखने को मिलते हैं। इसी के साथ, आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करने से भी इस समस्या से छुटकारा मिल पाता है। तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; पुरुषों के पेनिस में खुजली के बारे में पूरी जानकारी।

लिंग में खुजली होना याने क्या ? Ling Me Khujli Hona Matlab

<yoastmark class=

पुरुषों के लंड की खुजली होना वैसे तो कोई बड़ी समस्या नहीं होती है। लेकिन, इसके कारण पुरुषों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसे मेडिकल लैंग्वेज में “प्रूटिरस” कहा जाता है। त्वचा पर खुजली होना एक संवेदनशील स्थिति होती है; जिसके तहत आपको आपकी त्वचा खूजाने का मन करता है। पुरुषों के लिंग के आसपास की त्वचा में खुजली होना कोई बड़ी समस्या नहीं होती है और बिना इलाज के भी यह अपने आप ठीक हो सकती हैं।

लेकिन, अगर खुजली के साथ-साथ लिंग में जलन तथा लिंग के प्रभावित हिस्से से खून या मवाद निकलना गंभीर संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। अधिक टाइट कपड़े पहनना, सिंथेटिक अंडरवियर पहनना और लिंग की त्वचा की ठीक तरीके से स्वच्छता ना करना जैसे कई अन्य कारणों की वजह से पुरुषों के पेनिस की खुजली उत्पन्न हो सकती है।

क्या लिंग पर खुजली होना आम बात है ? Penis Par Khujli

वैसे तो, पुरुषों के पेनिस में खुजली होना एक आम बात मानी जाती हैं। लेकिन, कई मामलों में यह गंभीर संक्रमण का इशारा भी होती है। जैसे ही पुरुषों के लंड में खुजली होना शुरू हो जाता है; वह घरेलू उपाय अपना सकते हैं। ऐसा करने से शुरुआत में ही लिंग पर आने वाली खुजली पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लेकिन, अगर पुरुष इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं; तो इंफेक्शन बढ़ने का खतरा होता है। इसी के साथ, पुरुषों को अपनी लाइफ स्टाइल में भी कुछ बदलाव करना चाहिए। अपने फैशन सेंस को बदलकर स्मार्ट एवं कंफर्टेबल कपड़ों का चयन करना चाहिए; जो आपके जननांगों पर कोई भी पूरा प्रभाव ना डालें।

पुरुषों के लिंग में खुजली होने से क्या नुकसान होता है ? Ling Me Khujli hone ke Nuksan

देर तक होने वाली लंड में खुजली पुरुषों के जननांगों में संक्रमण का कारण बनती है। ऐसा होने से जननांगों के त्वचा में समस्या हो सकती हैं। जननांगों के त्वचा में छाले पड़ना, घाव होना, घाव में से खून या मवाद निकलना जैसी समस्याएं बढ़कर पुरुषों को अधिक परेशानी में डाल सकती है। अपने लिंग पर होने वाली खुजली के लिए पुरुषों को तुरंत घरेलू उपाय अपनाने चाहिए या उन डॉक्टर के द्वारा सलाह लेनी चाहिए।

क्योंकि, पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली कई बार गंभीर मामलों के तहत होती हैं और इस पर ध्यान ना दिया जाए; तो आगे बढ़कर यह परेशानी बढ़ सकती है। इसी के साथ, लिंग में होने वाली खुजली पुरुषों को शर्मिंदा भी कर सकती है। क्योंकि, बार-बार लिंग में होने वाली खुजली की वजह से जननांग खूजाने की आदत हो जाती है और इसकी वजह से वह मजाक का भाग बन कर रह जाता है।

पुरुषों के लिंग में खुजली होने के कारण : Ling Me Khujli Hone ke Karan

निम्नलिखित कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग तथा जननांगों में खुजली उत्पन्न हो सकती हैं।

१) कैंडीडायसिस –

पुरुषों के पेनिस में अगर खुजली हो रही है; तो उन्हें कैंडीडायसिस नामक इंफेक्शन का खतरा हो सकता है और इसी वजह से उनके लिंग में होने वाली खुजली बढ़ भी सकती हैं। दरअसल, कैंडीडायसिस को पुरुषों के जननांगों में होने वाले इन्फेक्शन कहां जाता है। इस इंफेक्शन की वजह से पुरुषों के लिंग के अगले हिस्से में खुजली तथा जलन का अनुभव होता है। कई बार यह इंफेक्शन इतना बढ़ जाता है; कि खुजली के साथ-साथ पुरुषों के लिंग में सूजन, जलन तथा लालिमा देखी जाती है; जो लिंग पर चकत्ते पड़ने का कारण बनती है और गंभीर रूप धारण कर लेती है।

२) सोराइसिस – 

सोरायसिस एक ऐसी स्थिति होती है; जिसके तहत हमारे शरीर में त्वचा की कोशिकाएं तेजी से बढ़ने लगती है और जिसके कारण त्वचा पर कई स्किनसेल्स जमा हो जाती हैं। सोरायसिस की वजह से पुरुषों के लिंग में खुजली हो सकती हैं। सोरायसिस के प्रभावित हिस्से पर सूजन, जलन तथा खुजली का अनुभव होता है। पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली का एक कारण सोरायसिस भी हो सकता है। इसकी वजह से त्वचा में ड्राइनेस बढ़ जाता है और लंबे समय तक यह स्थिति रहने के कारण त्वचा में खुजली होती है।

३) मस्से –

कई बार पुरुषों के जननांगों में तथा लिंग में मस्से बन जाते हैं; जो खुजली का कारण बनते हैं। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होने वाला यह एक यौन संचारित यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज है; जिसकी वजह से प्रभावित त्वचा पर छोटी-छोटी गांठ बनने लगती हैं। इसे ही मस्से है कहते हैं; जो आकार में गोभी के फूल की तरह दिखते हैं। इस स्थिति में पुरुषों के लिंग में गंभीर खुजली हो सकती हैं। इसी के साथ, यौन संबंध बनाते समय कई बार इन मस्सों में से खून भी निकलने लगता है।

४) दाद –

हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस की वजह से उत्पन्न होने वाली इस स्थिति में पुरुषों के पेनिस में खुजली, तेज में जलन और सूजन भी देखी जाती है। दाद होने की वजह से पुरुषों के लिंग में रेडनेस आने लगता है। दाद होने की वजह से पुरुषों के जननांगों में छोटे-छोटे दाने बन जाते हैं; जो फफोले की तरह दिखाई देते हैं। इसी कारणवश, पुरुषों को लिंग में दाद की समस्या होने पर खुजली और सूजन का अनुभव होने लगता है।

५) स्केबीज –

विशेष कीटक (माइट) के कारण होने वाला यह रोग एक संक्रामक रोग होता है। इस स्थिति के तहत यह कीटक हमारी त्वचा में छोटा सा छेद करके अंदर चले जाते हैं और इसी कारणवश; तेज खुजली, जलन और रेडनेस का अनुभव होता है। पुरुषों को इस समस्या के चलते भी लिंग में खुजली होना संभव होता है।

६) कॉन्टैक्ट डर्माटाईटिस –

इंसानों को कई तरह की पदार्थों से एलर्जी होती हैं; जिनके संपर्क में आने से उनकी त्वचा में जलन, खुजली, रेडनेस, लाल चकत्ते पड़ना जैसे त्वचा संबंधित समस्याएं उत्पन्न होती हैं। कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की स्थिति के तहत अगर पुरुष किसी ऐसी चीज के संपर्क में आते हैं; जिससे उनको एलर्जी है; तो उनके पेनिस में खुजली उत्पन्न हो सकती है। शैंपू, विविध प्रकार के साबुन, विविध प्रकार के डिओडरेंट के प्रति एलर्जी होने के कारण पुरुषों को कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस के तहत  पेनिस की खुजली के साथ-साथ, जलन और लाली मा का अनुभव हो सकता है।

७) बैलेनिटिस –

बैलेनाइटीस मतलब पेनिस की सूजन आना। इस स्थिति के तहत पुरुषों को पेशाब करते समय दर्द का अनुभव भी हो सकता है। पुरुषों के लिंग में सूजन आने के कारण उन्हें  पेनिस की खुजली तथा जलन की समस्या हो सकती हैं। इस स्थिति के कारण पुरुषों के लिंग के अगले हिस्से में सूजन, जलन, चकत्ते पड़ना और तेज खुजली की समस्या होने लगती है।

८) अन्य कारण –

कई पुरुष अपने जननांगों की हाइजीन मेंटेन नहीं करते हैं और उनके ठीक तरीके से स्वच्छता नहीं रखने के कारण जननांगों में और लिंग में खुजली, जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

यदि पुरुष किसी ऐसी महिला के साथ यौन संबंध रखते हैं; जिसको जननांगों का संक्रमण हुआ है; ऐसी परिस्थिति में पुरुषों को अपने लिंग में संक्रमण होकर लिंग की खुजली तथा जलन का सामना करना पड़ता है।

विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी पुरुषों को एलर्जी हो जाती हैं और पुरुषों के लिंग पर खुजली का अनुभव होता है।

पुरुष के लिंग पर खुजली रोकने के लिए घरेलू उपाय – Ling Me Khujli Hone ke Gharelu Upay

पुरुष के लिंग पर खुजली रोकने के लिए घरेलू उपाय
पुरुष के लिंग पर खुजली रोकने के लिए घरेलू उपाय

पुरुषों के पेनिस की खुजली हो रही है; तो तुरंत घरेलू उपाय अपनाकर इसे ठीक करवाने की कोशिश करनी चाहिए।

१) बेकिंग सोडा –

नहाते समय नहाने के पानी में बेकिंग सोडा डालने से पुरुषों के लिंग की खुजली की समस्या ठीक हो सकती है। इसके लिए आपको एक कप बेकिंग सोडा लेना है और एक बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमें डालना है। अब इस पाने का अच्छे से घोल बनाना है और इस पानी से नहाना है। बेकिंग सोडा के पानी से नहाते समय आपको यह ध्यान रखना है; कि यह पानी आपकी आंखों में ना जा पाए।

इसी के साथ, बेकिंग सोडा को पानी में डालकर उसका पेस्ट बना लें और लिंग के खुजली से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। ५ से १० मिनट के बाद लिंग के प्रभावित हिस्से पर लगाए पेस्ट को अच्छे से धो डालें और टावेल की मदद से सुखा लें।

२) बर्फ की सिकाई –

कई बार पुरुषों को लिंग में खुजली के साथ-साथ; सूजन, जलन और रेडनेस का अनुभव होता है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बर्फ की सिकाई करने से फायदा देखने को मिलता है। सबसे पहले, बर्फ के टुकड़ों को कॉटन के कपड़े में लपेटकर एक पोटली बना ले। बाद में लिंग के खुजली प्रभावित हिस्से पर इस पोटली से सिकाई करें।

लगभग १० से १५ मिनट तक आप सिकाई कर सकते हैं। बाद में, लिंग के प्रभावित हिस्से को अच्छे से कॉटन के कपड़े की मदद से पोंछ लें और सुखा लें। ध्यान रहे; लिंग में किसी तरह की नरमी खुजली और संक्रमण को बढ़ा सकती हैं। बर्फ की सिकाई करने से लिंग में होने वाली खुजली तथा जलन से राहत मिल पाती है। इसी के साथ-साथ; बर्फ की सिकाई लिंग की सूजन को भी कम करने में प्रभावी होती है।

३) पर्सनल हाइजीन – 

पुरुषों को अपने लिंग की स्वच्छता पर और पर्सनल हाइजीन पर खासा ध्यान देने की जरूरत होती है; ताकि वह लिंग पर होने वाली खुजली से सुरक्षित रह पाए। जैसे हम हमारे अन्य शारीरिक अंगों की स्वच्छता रखते हैं; वैसे ही पुरुषों को अपने जननांगों की स्वच्छता रखनी चाहिए। रोज नहाते समय अपने जननांगों को अच्छे से साफ गुनगुने पानी के मदद से धोना चाहिए और नहाने के बाद सूती कपड़े की मदद से जननांगों को अच्छे से सुखाना चाहिए। इसी के साथ, शौच करने के बाद भी पुरुषों को अपने जननांग को अच्छे से साफ करना चाहिए।

४) सेब का सिरका –

सेब का सिरका इस्तेमाल करने से भी पुरुषों के लिंग पर होने वाली खुजली तथा जलन से राहत मिल सकती हैं। सबसे पहले, अपने लिंग को अच्छे से साफ पानी के मदद से धो लें और कॉटन के कपड़े की मदद से सुखा लें। आप सेब के सिरके को प्रभावित लिंग के प्रभावित हिस्से पर लगाएं और उसे थोड़ी देर के लिए ऐसा ही लगा रहने दें; उसे पोंछना नहीं है।

दिन में एक से दो बार आप सेब के सिरके का यह प्रयोग कर सकते हैं। ध्यान रहे, जब भी आप सेव का सिरका इस्तेमाल करने की सोचें; तो उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर लगाएं। क्योंकि, सेब के सिरके का सीधे तौर पर किया गया इस्तेमाल खुजली के प्रभावित हिस्से पर तीव्र जलन पैदा कर सकता है। क्योंकि, खुजली होने के कारण प्रभावित हिस्से पर घाव होने की संभावना होती है और ऐसे में अगर सीधे तौर पर आप सेब का सिरका लगाते हैं; तो इससे जलन होती है।

५) सेंधा नमक –

भारतीय रसोई में आसानी से मिलने वाला सेंधा नमक पुरुषों के लिंग की खुजली के लिए एक कारगर उपाय साबित होता है। नहाते वक्त नहाने के पानी के साथ सेंधा नमक डालकर नहाने से पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली से राहत मिल पाती है। एक से दो कप सेंधा नमक ले और एक बाल्टी हल्के गुनगुने पानी में डालकर अच्छा सा मिला लें और इस पानी से नहाए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके लिंग पर होने वाली खुजली ठीक हो जाती हैं।

६) नारियल का तेल –

एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से युक्त नारियल का तेल पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली से राहत दिलाने में सहायता कर सकता है। नारियल के तेल में मौजूद औषधीय तत्व जननांगों में होने वाले यिस्ट और फंगल इन्फेक्शन को कम करने में प्रभावी होते हैं।

अगर पुरुषों के लिंग पर खुजली, जलन तथा संक्रमण के अन्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं; तो पुरुष अपने लिंग के प्रभावित हिस्से पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। नारियल का तेल इस्तेमाल करने से पुरुषों के जननांग से होने वाली जलन से राहत मिलती है और खुजली भी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है।

लिंग पर होने वाली खुजली से बचने के लिए क्रीम एवं मेडिसिन – Ling Ki Khujli Ki Cream Medicine

 लिंग पर होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए पुरुष कई तरह के क्रीम और मेडिसिन का इस्तेमाल इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, पुरुषों को लिंग से जुड़ी किसी भी समस्याओं से जुड़ी किसी भी मेडिसिन का सेवन या इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से या फार्मेसिस्ट से सलाह लेना जरूरी होता है।

१) मिकॉनाजोल –

एमिडाजोल नामक एंटीफंगल दवाइयों की कैटेगरी में आने वाली दवाई का इस्तेमाल करने से पुरुष अपने लिंग में होने वाली खुजली से राहत पा सकते हैं। यह दवाई एक एंटीफंगल औषधि है; जिसका उपयोग करने से पुरुषों के लिंग में हुआ संक्रमण नियंत्रित हो पाता है। इस दवाई का इस्तेमाल पुरुषों के पेनिस की होने वाली खुजली तथा जलन से राहत दिलाता है और फंगस के विकास की गति पर भी नियंत्रण कर पाता है।

 २) फ्लूकोनाजोल –

अपने एंटीफंगल गुणों से युक्त इस टैबलेट का सेवन पुरुषों के पेनिस संक्रमण को नियंत्रित कर पाता है। अगर पुरुषों को अपने लिंग में संक्रमण की वजह से खुजली, जलन तथा रेडनेस का अनुभव हो रहा है; तो पुरुष डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। यह दवाई एंटीफंगल होने के कारण इस दवाई का सेवन फंगल सेल की बाहरी दीवारों को बढ़ने से नियंत्रित करता है; जिसकी वजह से इनफेक्शन कंट्रोल में आप आता है।

३) एंटी हिस्टामाइन दवाइयां –

दरअसल, पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में कई बार एलर्जी के कारण भी जलन और खुजली हो सकती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुरुषों को एलर्जी उत्पन्न करने वाले पदार्थ तथा उत्पादन को अपने आप से दूर रखना होगा। ऐसा करने पर भी अगर जलन और खुजली की समस्या कंटिन्यू रहती हैं; तो एंटीहिस्टामाइन दवाइयों का सेवन करके पुरुष अपने लिंग पर होने वाली खुजली तथा जलन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। लौरेटेडाइन, सिटर्जीन नामक दवाइयां खाने से पुरुष लिंग में होने वाली खुजली, जलन तथा अन्य प्रकार के संक्रमण को नियंत्रण में ला पाते हैं। ध्यान रहे; लिंग की समस्या के लिए कोई भी दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है।

४) क्लॉट्रीमेजोल –

यह एक एंटीफंगल क्रीम है; जो फंगस की वजह से होने वाले इन्फेक्शन को नियंत्रण में ला पाती हैं। कैंडीडायसिस, दाद जैसे कारणों की वजह से अगर पुरुषों को अपने पेनिस की खुजली, जलन और रेडनेस का अनुभव हो रहा है; तो फार्मासिस्ट या डॉक्टर की सलाह के अनुसार पुरुष अपने लिंग पर इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

५) स्टेरॉइड क्रीम –

पुरुषों के पेनिस की खुजली तथा जलन अधिक तीव्र हो जाने पर स्टेरॉइड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम्स एंटीफंगल गुणों से युक्त होती है; जो फंगस के वजह से होने वाले संक्रमण को रोकने में प्रभावी होते हैं। पुरुषों के लिंग में होने वाली सूजन, जलन और खुजली को कम करने के लिए हाइड्रोकॉर्टिसोन नामक स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। ध्यान रहे; इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से या फार्मासिस्ट से एक बार बात जरूर करनी चाहिए।

पुरुषों के लिंग पर खुजली के लिए पतंजलि की दवा – Ling Ki Khujli Ki Patanjali Dawa

वैसे तो, पतंजलि ट्रस्ट द्वारा इंसानों के लगभग हर शारीरिक समस्या के लिए दवाई का निर्माण किया गया है। लेकिन, पुरुषों के पेनिस पर खुजली से राहत पाने के लिए पतंजलि में अब तक कोई भी दवाई का निर्माण नहीं हो पाया है। पतंजलि ट्रस्ट द्वारा त्वचा पर होने वाली खुजली के लिए दवाइयां उपलब्ध होती है। लेकिन, पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली के लिए पतंजलि के द्वारा दवाई उपलब्ध नहीं है।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply