नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, गर्भावस्था के बिना निप्पल से रिसाव इस विषय के बारे में। दोस्तों, एक महिला की जिंदगी में ताउम्र बदलाव देखे जाते हैं। सामाजिक, शारीरिक, मानसिक तथा पारिवारिक जीवन में होने वाले यह बदलाव महिलाओं की जिंदगी को चुनौतीपूर्ण बना देते हैं। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने शरीर का और स्वास्थ्य का खासतौर पर ध्यान देने की सलाह सभी के द्वारा दी जाती हैं।

गर्भावस्था के बाद महिला के शरीर में होने वाले बदलाव काफी तेज होते हैं; जिसके चलते उन्हें उनके साथ एडजस्ट करने में काफी समय लगता है। बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं के स्तनों में से दूध आता है; जिसके जरिए नवजात शिशु का पोषण होता है और मानसिक, शारीरिक विकास संभव हो पाता है। कभी-कभी गर्भावस्था के दौरान भी महिलाओं के निपल्स में से तरल पदार्थ का रिसाव हो सकता है; जो कि सामान्य बात मानी जाती है।

लेकिन, कई बार महिलाओं को बिना गर्भावस्था के या बिना बच्चे को जन्म दिया ही निप्पल में से रिसाव होना शुरू हो जाता है; जो कि एक असामान्य बात होती है। सामान्य तौर पर, बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से किसी भी तरह का पदार्थ नहीं निकलना चाहिए। लेकिन, अगर किसी कारणवश बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से रिसाव होता है; तो मेडिकल भाषा में इस कंडीशन को “गैलेक्टोरिया” कहा जाता है।

बिना गर्भावस्था के अपने निप्पल में से निकलने वाले रिसाव को देखकर महिलाएं घबरा जाती है और काफी टेंशन में भी आ जाती है। बिना गर्भावस्था के निप्पल में से रिसाव होने के अनगिनत कारण मौजूद होते हैं। साथ ही, बिना गर्भावस्था के अगर महिला के निप्पल में से रिसाव होता है; तो उसके साथ-साथ कई अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं।

जैसे; सिर में तेज दर्द होना, आंखों की रोशनी कम होना, सेक्स करने की इच्छा ना होना, चेहरे पर पिंपल, मुहांसों की समस्या होना और माहवारी की अनियमितता होना जैसे लक्षण दिखाई देने पर महिलाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; बिना गर्भावस्था के निप्पल में से रिसाव होने के बारे में पूरी जानकारी।

बिना प्रेगनेंसी के निप्पल डिस्चार्ज क्यों होते हैं ? Bina Pregnancy Ke Nipple Discharge

बिना प्रेगनेंसी के निप्पल डिस्चार्ज क्यों
बिना प्रेगनेंसी के निप्पल डिस्चार्ज क्यों

दोस्तों, बिना गर्भावस्था के निप्पल में से रिसाव होने या डिस्चार्ज होने के कई कारण मौजूद होते हैं।

  1. विशिष्ट प्रकार की दवाइयों का सेवन करना जैसे; एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसाइकॉटिक, उच्च रक्तचाप तथा हार्मोन की दवाइयां आदि।
  2. पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा प्रोलैक्टिन हार्मोन का अतिरिक्त उत्पादन होना।
  3. महिलाओं के स्तनों में सिस्ट होना; जिसे मेडिकल भाषा में “फाइब्रोसिस्टिक” के नाम से जाना जाता है। इस स्थिति की वजह से भी महिलाओं के स्तनों में से बिना गर्भावस्था के रिसाव होने लगता है।
  4. स्तनों में विशिष्ट प्रकार का संक्रमण होने पर स्तनों में से पस निकलने लगता है; जिसे मास्टाइटिस कहा जाता है। ऐसी परिस्थिति में महिलाओं को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  5. हाइपोथाइरॉएडिज्म भी महिलाओं के स्तनों में से रिसाव होने का एक कारण माना जाता है।
  6. जो महिलाएं मेनोपॉज के करीब होती हैं; उनमें निप्पल में सूजन आ जाती है। निप्पल में सूजन आने पर दूध की नली अवरुद्ध होती है; जिसके कारण निप्पल में से रिसाव होने लगता है।
  7. स्तन की नलिका में असामान्य नॉन कैंसरस ग्रोथ होती है; जिसके कारण महिलाओं के निप्पल में से असामान्य रिसाव हो सकता है।
  8. स्तनों में किसी तरह की चोट लगने के कारण निप्पल में से असामान्य रिसाव होने लगता है।
  9. हार्मोनल परिवर्तन निप्पल में से असामान्य रिसाव होने का एक कारण माना जाता है।
  10. नशीले पदार्थ तथा मादक पदार्थों का अत्याधिक सेवन भी निप्पल में से असामान्य रिसाव का कारण बनता है।

अगर मैं गर्भवती नहीं हूं तो मेरे निप्पल क्यों लीक होंगे ? Garbhavati Nahi Hu To Nipples Kyo Leak Honge ?

दोस्तों बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से रिसाव होने के कारणों के बारे में हमने जानकारी प्राप्त की है; इनमें से किसी भी कारण की वजह से महिलाओं को बिना गर्भवती होने के बावजूद निप्पल में से रिसाव का अनुभव हो सकता है। बिना गर्भावस्था के निप्पल में से डिस्चार्ज होने की समस्या मुख्य तौर पर गैलेक्टोरिया नामक स्थिति की वजह से होती है।

निप्पल में से रिसाव होने के साथ-साथ; स्तनों में दर्द होना, मासिक धर्म की अनियमितता होना तथा सिर में तेज दर्द होना जैसे अन्य लक्षण भी दिखाई देने पर महिलाओं को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। बिना गर्भावस्था के निप्पल में से डिस्चार्ज होने की स्थिति कई बार असामान्य विकार का लक्षण मानी जाती है और इसे तुरंत डॉक्टर के सलाह की आवश्यकता पड़ती है।

बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से रिसाव होना एक असामान्य स्थिति मानी जाती है; जिसे तुरंत इलाज करवाने की आवश्यकता पड़ती हैं। अगर किसी कारणवश महिला में गैलेक्टोरिया नामक स्थिति उत्पन्न हो जाती है; तब ऐसी परिस्थिति में महिलाओं के निपल्स में से बिना गर्भावस्था के या बिना स्तनपान कराने के दूध या अन्य प्रकार का रिसाव निकलने लगता है।

क्या निपल्स से डिस्चार्ज होना सामान्य है ? Nipple Se Discharge

दोस्तों, गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान कराने वाली माताओं में निप्पल में से दूध का रिसाव होना या अन्य प्रकार के तरल पदार्थ का रिसाव होना एक बहुत ही आम स्थिति मानी जाती हैं। लेकिन, कई कारणवश बिना गर्भावस्था की महिलाओं के निप्पल में से डिस्चार्ज हो रहा है; तो यह स्थिति सामान्य नहीं मानी जाती हैं।

आमतौर पर, जब बिना गर्भावस्था के महिला उसके निप्पल पर अतिरिक्त दबाव डालती हैं; तो निप्पल में से डिस्चार्ज होना संभव होता है। अगर निप्पल पर अतिरिक्त दबाव डालने के बाद निप्पल में से रिसाव आता है; तो वह थोड़ी देर में अपने आप ही बंद हो जाता है।

साथ ही, निप्पल को सक करने से या चूसने से भी निप्पल में से रिसाव हो सकता है; जो कि थोड़ी देर बाद अपने आप बंद हो जाता है। वैसे देखा जाए; तो ऐसी परिस्थिति में निप्पल में से निकलने वाला रिसाव चिंताजनक नहीं होता है। परंतु, किसी भी परिस्थिति में निप्पल में से रिसाव होने पर आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले; यही आपके लिए उचित होगा।

दोस्तों, कभी-कभी बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से होने वाला डिस्चार्ज सफेद दूध जैसा नहीं होता है; बल्कि वह लाल, नीला, हरा या पीला रंग का होता है ऐसी परिस्थिति में महिलाओं को इस समस्या को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए; क्योंकि यह ब्रेस्ट कैंसर के संकेत और लक्षण हो सकते हैं। यह बहुत ही असामान्य स्थिति होती है; जिसे तुरंत डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता पड़ती है।

गर्भावस्था के बिना निप्पल से रिसाव होने पर क्या करें ? Pregnancy Ke Bina Breast Se Dudh Nikalna

दोस्तों, जैसे कि हमने देखा; गर्भावस्था के बिना निप्पल में से रिसाव आना एक असामान्य परिस्थिति मानी जाती हैं। ऐसा होने पर और लगातार यह स्थिति बरकरार रहने पर महिलाओं को इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। साथ ही, डॉक्टर की तुरंत सलाह लेकर निप्पल में से रिसाव होने के पीछे का कारण पता लगाना चाहिए; ताकि उसके कारण के अनुसार डॉ उस स्थिति का सही तरीके से इलाज कर पाएंगे।

गर्भावस्था के बिना निप्पल में से रिसाव होने पर महिलाओं को अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए; ताकि आपके ब्रेस्ट पर अतिरिक्त दबाव ना पड़े और समस्या गंभीर ना हो सके। साथ ही, गर्भावस्था के बिना निप्पल में से रिसाव की समस्या होने पर महिलाओं को अपने निप्पल के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

इसी के साथ, बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से सफेद दूध जैसे रिसाव की जगह चिपचिपा हरा, लाल, नीला या पीला रंग का हिसाब हो रहा है; तो इसे नज़रअंदाज़ बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए यह बहुत असम्मान परिस्थिति होती है; जिसे तुरंत डॉक्टर के इलाज की जरुरत पड़ती है; क्योंकि यह स्तनों के कैंसर के खतरे के संकेत भी हो सकते हैं।

गर्भावस्था के बिना निप्पल में से दूध लीक होने से कैसे बचा जा सकता है ? Pregnancy Ke Bina Stano Se Dudh Nikalna

दोस्तों, किसी भी समस्या का इलाज करने से बेहतर है; कि उस समस्या से सुरक्षित रहा जाए। इसीलिए, बिना गर्भावस्था की निप्पल में से रिसाव होने से या दूध निकलने की समस्या से सुरक्षित रहने के लिए महिलाओं को निम्नलिखित बातों का ध्यान अपने रोजाना जिंदगी में अवश्य रखना चाहिए।

  1. बिना गर्भावस्था के ब्रेस्ट में से निकलने वाले रिसाव की समस्या से सुरक्षित रहने के लिए महिलाओं को चिंता मुक्त तथा तनाव मुक्त जीवन पद्धति को अपनाना चाहिए। रोजाना जिंदगी में आने वाले तनाव से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ध्यान धारणा तथा मेडिटेशन, योग प्राणायाम जैसे अच्छी आदतों का पालन कर सकती हैं।
  2. इस समस्या से सुरक्षित रहने के लिए महिलाओं को हमेशा ही कॉटन के सही साइज वाले और सही कप साइज वाले ब्रा का चयन करना चाहिए। आजकल मार्केट में कई सारी सिंथेटिक बुरा भी उपलब्ध होती है; जो अतिरिक्त टाइट होती हैं। इस ब्रा का इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं के ब्रेस्ट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है; जो उनके ब्रेस्ट के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
  3. महिलाओं को अतिरिक्त टाइट ब्रा पहनने से बचना चाहिए; ताकि वह बिना गर्भावस्था के निप्पल में से निकलने वाले रिसाव की समस्या से सुरक्षित रह पाएंगे।
  4. अपने जीवन शैली में संतुलन बनाए रखें, स्वस्थ आहार बनाए रखें और रोजाना तौर पर एक्सरसाइज करते रहे; ताकि आपके ब्रेस्ट का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बिना गर्भावस्था निप्पल में से डिस्चार्ज होने की समस्या से महिलाएं सुरक्षित रह पाएंगे।
  5. अपने ब्रेस्ट पर अतिरिक्त दबाव ना डालें और उन्हें अतिरिक्त उत्तेजित ना करें। ना ही अपने ब्रेस्ट के साथ किसी तरह की खिलवाड़ करें तथा न ही उनके साथ छेड़छाड़ करें।
  6. किसी भी दवाई का सेवन अपने आप से बिल्कुल भी ना करें। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है; तो सबसे पहले डॉक्टर के उचित सलाह लें और उनके द्वारा बताए गए निश्चित दिशा निर्देशों के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें।

बिना प्रेगनेंसी निप्पल में से डिस्चार्ज होने की दवा की जानकारी : Breast Discharge Ki Dawa

दोस्तों, जैसे कि हमने देखा; बिना गर्भावस्था के महिलाओं के निप्पल में से डिस्चार्ज होने के कई कारण तथा लक्षण मौजूद होते हैं। इसीलिए, बिना गर्भावस्था के निप्पल में से डिस्चार्ज होने की समस्या का सही और सटीक इलाज करने के लिए डॉक्टर भी इसके सही कारण और लक्षणों का पता लगाते हैं।

बिना गर्भावस्था के निप्पल मैसेज डिस्चार्ज होने का इलाज उसके कारण तथा लक्षणों पर निर्धारित किया जाता है। मानो, किसी महिला को विशिष्ट प्रकार की दवाइयों का सेवन करने के बाद निप्पल में से डिस्चार्ज हो रहा है; तो ऐसी दवाइयों की खुराक कम की जाती है और गंभीर परिस्थितियों में इस दवा का सेवन बंद करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।

वहीं दूसरी ओर, अगर किसी महिला को हाइपोथाइरॉएडिज्म की वजह से निप्पल में से डिस्चार्ज हो रहा है; तो डॉक्टर स्थिति की गंभीरता के अनुसार आपको इस समस्या का इलाज करवाने के लिए विविध प्रकार की दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं। यदि महिलाओं के पिट्यूटरी ग्रंथि में ट्यूमर हो जाने पर उन्हें निप्पल में से रिसाव होता है; तो ऐसी परिस्थिति में ट्यूमर सिकुड़ने वाली दवाइयों का सेवन करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है या परिस्थिति गंभीर होने पर गांठ की सर्जरी करवाकर उसे हटाया जाता है।

बिना गर्भावस्था के निप्पल डिस्चार्ज के लिए घरेलू उपाय : Nipple Discharge Ke Liye Gharelu Upay

बिना गर्भावस्था के निप्पल डिस्चार्ज के लिए घरेलू उपाय
बिना गर्भावस्था के निप्पल डिस्चार्ज के लिए घरेलू उपाय

दोस्तों, बिना गर्भावस्था के निप्पल में से डिस्चार्ज होने पर आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और इसका इलाज शुरू करवा देना चाहिए। हालांकि, डॉक्टर की दवाई के साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय भी अपनाए जा सकते हैं; जिससे निप्पल में से रिसाव होने के लक्षणों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

निम्नलिखित बताए गए घरेलू उपायों में से अगर आपको किसी भी उपाय को अपनाने के बाद कोई अनचाहा बदलाव नजर आ रहा है; तो घरेलू उपाय अपनाना तुरंत बंद करें और सिर्फ डॉक्टर की दवाई ही जारी रखें।

  1. डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप विटामिन बी१, बी२ बऔर बी६ की अतिरिक्त खुराक ले सकती है; जिससे आपके निप्पल में से हो रहे रिसाव की समस्या का नियंत्रण हो सकता है।
  2. पुदीने के तेल से आप अपने निप्पल के आसपास तथा पूरे ही स्तनों के हिस्से पर हल्के हाथों से मालिश कर सकती हैं। अगर आपको पुदीने के तेल से किसी भी तरह की एलर्जी नहीं है; तो आप दिन में एक बार ब्रेस्ट पर इसे लगाकर मालिश कर सकती हैं। पुदीने के तेल से मालिश करने के बाद आपके ब्रेस्ट में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है; जिससे ब्रेस्ट में हो रहे दर्द की समस्या से राहत मिल पाती है।
  3. महीने में कम से कम एक बार महिलाओं को अपने ब्रेस्ट के हिस्से की अच्छे से जांच करनी चाहिए ब्रेस्ट की जांच करने के लिए आपको इंटरनेट पर विविध प्रकार के वीडियोस मिल जाते हैं; जिनको देखकर आप अपने ब्रेस्ट के हिस्से की घर पर रहकर ही जांच कर सकती हैं। ब्रेस्ट के हिस्से की समय-समय पर जांच करते रहने से महिलाओं को ब्रेस्ट के हिस्से में गांठ है या नहीं; उसका पता आसानी से लग जाता है।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply