नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप ? आज हम लिंग को गोरा करने की क्रीम के बारे में जानकारी देने वाले है | आजकल लोग गोरे बनने की होड़ में लग गए हैं। जिसे देखो, उसे गोरी और निखार वाली त्वचा चाहिए होती है। गोरा बनने के लिए महिलाएं अधिक उत्सुक रहती हैं। महिलाएं गोरा बनने के लिए कई तरह के क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं; जो केमिकल युक्त होती हैं।

चेहरे की या शरीर की अन्य त्वचा को गोरा बनाने तक बात ठीक थी; लेकिन आजकल योनि तथा लिंग को भी गोरा बनाने बनाने वाली क्रीम मार्केट में उपलब्ध है! सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है; लेकिन आजकल के जमाने में यह बात सामान्य हो गई है।

हमारे भारत देश में जहां उष्णकटिबंधीय प्रदेश मौजूद है; उसमें बाहरी वातावरण का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य तथा त्वचा पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में, हमारे भारत देश के कई इलाकों में लोग सावले है या गेहुआ रंग के पाए जाते हैं।

हम सभी जानते हैं; कि बाहरी त्वचा के मुकाबले महिलाओं में योनि और पुरुषों में लिंग की त्वचा में थोड़ा कालापन जरूर होता है। प्राइवेट पार्ट का रंग डार्क होता है और यह काफी सामान्य बात होती है। प्राइवेट पार्ट का रंग काला है या गोरा है; इसके ऊपर उसका स्वास्थ्य निर्भर नहीं करता है।

लिंग तथा योनि का रंग प्रजनन क्षमता या प्राइवेट पार्ट के कार्यक्षमता पर कोई भी पूरा प्रभाव नहीं डालते हैं। लेकिन, फिर भी आजकल मर्दों को अपने लिंग की त्वचा गोरी चाहिए होती है। इसीलिए, वह तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग में कालापन आने के कारण और कालापन दूर करने के लिए क्रीम के बारे में पूरी जानकारी।

आदमी का लिंग काला क्यों होता है ? Aadmi ka Ling Kala Kyo Hota hai ?

आदमी का लिंग काला क्यों होता है
आदमी का लिंग काला क्यों होता है

पुरुषों में लिंग का कालापन होने के निम्नलिखित कारण होते हैं।

  1. बैठने, उठने, चलने जैसे निरंतर शारीरिक गतिविधियों के कारण गुप्तांग में घर्षण पैदा होता है; जिसके चलते पुरुषों के लिंग का कालापन संभव हो पाता है।
  2. टाइट कपड़े या टाइट अंडरवियर पहनने से लिंग के आसपास के हिस्से तक ताजी हवा नहीं पहुंच पाती हैं; जिसके कारण भी लिंग का कालापन हो सकता है।
  3. हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से भी मर्दों के लिंग का कालापन हो सकता है।
  4. लिंग की समय-समय पर ठीक तरीके से सफाई न करने के कारण मर्दों का लिंग काला हो जाता है।
  5. पसीने की वजह से भी मर्दों के लिंग में कालापन आ जाता है।
  6. शरीर में होने वाले हार्मोन के बदलाव लिंग के कालेपन का कारण बन सकते हैं।

लिंग का कालापन में क्या ख्याल रखें ? Ling Ka Kalapan Me Kya Khayal Rakhe

लिंग में कालापन आ जाने के बाद पुरुषों को अपने फीमेल पार्टनर के सामने शर्मिंदगी का अहसास होता है। लेकिन, लिंग में कालापन कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं होती है। बस, आपको लिंग में कालापन होने पर थोड़ी अधिक सावधानी और कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। लिंग का कालापन लिंग के स्वास्थ्य पर और उसकी कार्यक्षमता पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं डालता है। इसलिए, सबसे पहले, अपने लिंग के कालेपन की वजह से शर्मिंदा का होना बंद करें।

  1. लिंग में कालापन हो जाने पर सबसे पहले लिंग की समय-समय पर साफ सफाई करें।
  2. अधिक टाइट कपड़े एवं अंडरवियर पहनना बंद करें। इसी के साथ, सिंथेटिक कपड़े से बने अंडरवियर का इस्तेमाल ना करें। हमेशा कॉटन के कपड़े पर अंडरवियर का इस्तेमाल करें; ताकि प्राइवेट पार्ट तक हवा आसानी से पहुंच सकें और लिंग के कालेपन को आप नियंत्रित कर सके।
  3. जननांगों के बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल ना करें। समय समय पर बालों को काटते रहना भी लिंग के बालों को हटाने का एक अच्छा तरीका होता है।
  4. मर्दों के शरीर में भी हर्मोनल परिवर्तन होते हैं। इसीलिए, हार्मोन में हो रहे यह बदलाव पहचाने और उसके ऊपर एक अच्छा इलाज करवाएं। इसी के साथ; योगा, मेडिटेशन तथा एक्सरसाइज जैसे प्रैक्टिस के जरिए भी आप अंदरुनी रूप से हारमोंस का संतुलन बनाए रखते हैं रख सकते हैं।
  5. समय-समय पर अपने लिंग की सफाई करें; ताकि पसीने की वजह से लिंग में कालापन आने से आप सुरक्षित रह पाएंगे।

लिंग को गोरा करने के फायदे : Ling Ko Gora Karne Ke Fayde

लिंग को गोरा करने के फायदे
लिंग को गोरा करने के फायदे

वैसे तो; लिंग का कालापन मर्दों में कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाता है और लिंग के कालेपन की वजह से पुरुषों को कोई भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं होती है। इसीलिए, लिंग को गोरा करने के फायदे भी अपने अपने हिसाब से देखे जा सकते हैं। जिन मर्दों को अपने लिंग के कालेपन से कोई समस्या है; वह लिंग को गोरा करने के तरीके अपना सकते हैं। लिंग को गोरा करने का फायदा सिर्फ यही है; कि मर्दों को फीमेल पार्टनर के सामने शर्मिंदगी का अनुभव नहीं होता है और वह बड़े ही आनंद से संभोग कर सुख ले पाते हैं।

लिंग का कालापन कैसे दूर करें ? Ling Ka Kalapan Kaise Dur Kare ?

लिंग में आए कालेपन को दूर करने के लिए पुरुष कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। निम्नलिखित घरेलू उपचार अपनाने से आप लोगों के कालेपन को दूर भगा सकते हैं।

१) संतरा –

संतरा खाने के बाद हमारे शरीर को कई सारे स्वास्थ्यवर्धक लाभ मिलते हैं। लेकिन, संतरा खाने के बाद हम उसके छिलके फेंक देते हैं! लेकिन, क्या आप जानते हैं संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर आप त्वचा को निखार सकते हैंं? जी हां! संतरे के छिलके को सुखा लें और सुखाने के बाद उसका पाउडर बना लें। एक चम्मच पाउडर ले और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को लिंग की त्वचा पर लगाएं और सूखने तक ऐसे ही रहने दें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने या ठंडे पानी के माध्यम से लिंग की त्वचा को साफ कर ले। हफ्ते में एक से दो बार आप संतरे के छिलके का यह प्रयोग कर सकते हैं और अपने लिंग को गोरा बना सकते हैं। संतरे में विटामिन सी मौजूद होता है; जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और त्वचा में निखार लाता है। शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है और ड्राइनेस को दूर भगाता है।

२) ऐलोवेरा –

एलोवेरा का इस्तेमाल करने से लिंग की त्वचा को गोरा बनाया जा सकता है। एलोवेरा में कई सारे औषधीय तत्व भी पाए जाते हैं; जो लिंग में आ रही खुजली, जलन जैसे अन्य समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं। एलोवेरा जेल ले और उसमें ककड़ी का पेस्ट बनाकर अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को लिंग पर लगाएं और थोड़ी देर के बाद पानी की मदद से साफ कर लें। आप रोजाना इसका प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि, ककड़ी लिंग की त्वचा को शीतलता प्रदान करती हैं और एलोवेरा लिंग की त्वचा साफ करने और निखारने में मदद करता है।

३) ऑलिव ऑयल –

विटामिन ई से युक्त ओलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से भी लिंग को गोरा बनाया जा सकता है। ऑलिव ऑयल में अन्य कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं; जो लिंग की त्वचा में नमी बनाए रखते हैं और उसको निखारने में मदद करते हैं। रोजाना ऑलिव ऑयल की मदद से अपने लिंग पर मालिश करने से लिंग की त्वचा में निखार आता है और लिंग को गोरा बनाया जा सकता है।

ऑलिव ऑयल स्किन में धीरे धीरे अवशोषित होता है; जिससे त्वचा में लंबे समय तक नमी बनी रहती हैं। इस लिहाज से, लिंग में आए ड्रायनेस की समस्या को कम करने में भी ऑलिव ऑयल की यह मालिश बहुत ही असरदार होती हैं। लेकिन, ध्यान रहे, जब भी आप लिंग पर मालिश करें; हल्के हाथों से और धीरे-धीरे करनी चाहिए।

४) नीम्बु –

स्कीन पर जमे डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए नींबू का इस्तेमाल करने से काफी फायदा देखने को मिलता है। कई बार ठीक तरीके से साफ सफाई ना करने के कारण लिंग का कालापन बढ़ जाता है और वहां पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं। इस समस्या का हल निकालने के लिए और लिंग को गोरा बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू के रस को एक कटोरी में निकालें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर मिश्रण तैयार करें।

तैयार मिश्रण को लिंग की त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से थोड़ी देर के लिए मालिश करें। १० से १५ मिनट तक इस मिश्रण को लिंग पर लगा रहने दे। बाद में हल्के गुनगुने पानी से लिंग को साफ कर लें। इस मिश्रण का प्रयोग करने से लिंग की त्वचा पर जमे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और लिंग गोरा बनने में मदद मिलती है। शहद लिंग की स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है

५) बेसन –

त्वचा से कालापन हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल काफी पुराने जमाने से होता आ रहा है। लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए भी बेसन का पेस्ट लगाने से काफी फायदा देखने को मिलता है। एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले और उसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं। आप चाहे, तो इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं। मिश्रण को ज्यादा गाढ़ा ना बनाएं। इस मिश्रण को बनाने के लिए आप थोड़ा पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मिश्रण बन जाने पर इसे लिंग पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग को साफ कर लें। बेसन का यह प्रयोग लिंग से गोरापन को बढ़ाता है और कालापन धीरे-धीरे हटाता है।

लिंग को गोरा करने के लिए क्रीम की जानकारी – Ling Gora Karne Ki Cream Ki Jankari

लिंग का कालापन हटाने के लिए और उसे गोरा बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के क्रीम भी उपलब्ध होते हैं। लेकिन, हम सभी जानते हैं; कि लिंग पुरुषों का सबसे नाजुक और महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। संवेदनशील होने के कारण इस अंग पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

१) लुमिनस स्किन क्रीम – Luminosa Cream

इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप लोगों के कालेपन को हटा सकते हैं और लोगों को गोरा बना सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले नहाते समय अपने लिंग की ठीक तरीके से सफाई करनी है और टावेल की मदद से लिंग को साफ सुखा लेना है। बाद में इस क्रीम को लिंग पर लगाना है। कुछ ही दिनों में आपको इस क्रीम का असर दिखना शुरू हो जाएगा। रोजाना नहाने के बाद इस क्रीम को लगाने से लिंग के कालेपन को दूर किया जा सकता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप लिंग को गोरा बना सकते हैं। लेकिन, इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

२) पिंक प्राइवेट क्रीम – Pink Privates Whitening Cream

जननांगों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और जननांगों को गोरा बनाने के लिए खास तौर पर इस क्रीम का निर्माण किया गया है। रोजाना सुबह नहाने के बाद अपने लिंग को अच्छे से साफ साफ कर ले और सूखा ले। बाद में इस क्रीम का इस्तेमाल करें। रोजाना इस क्रीम का इस्तेमाल करने से लिंग की त्वचा पर जमे कालेपन को दूर किया जा सकता है। इसी के साथ, इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आप लिंग की त्वचा को गोरा भी बना सकते हैं।

३) पतंजलि सौंदर्य स्वर्ण कांति क्रीम – Patanjali Swarn Kanti Fairness Cream

पतंजलि द्वारा निर्मित उत्पादों पर लोग काफी भरोसा करने लगे हैं। क्योंकि, पतंजलि द्वारा निर्मित सभी ही प्रोडक्ट्स केमिकल रहित होते हैं और प्राकृतिक खटको से निर्मित होते हैं। इसीलिए, पतंजलि के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद उसके साइड इफेक्ट लगभग ना के बराबर होते हैं। पतंजलि सौंदर्य स्वर्ण कांति क्रीम चेहरे की त्वचा को निखारने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन, लिंग की त्वचा को गोरा बनाने के लिए भी आप इस क्रीम के बारे में सोच सकते हैं। इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से त्वचा को साफ एवं बेदाग बनाया जा सकता है। इस लिहाज से, लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave A Reply